herzindagi
what is the best position for bowel movement

टॉयलेट में पैरों के नीचे स्टूल रखने से होते हैं ये फायदे, जानें इसके पीछे का कारण

अगर आपको कॉन्स्टिपेशन की समस्या है और आप कुछ भी करके इससे निजात नहीं पा रहे हैं तो ये एक टिप जरूर अपनाएं। 
Editorial
Updated:- 2022-05-24, 15:09 IST

हिंदुस्तान में टॉयलेट जाने को लेकर एक खास तरह की पोजीशन में बैठने का नियम है। कई लोग उसी पोजीशन में स्क्वेट्स करते हुए टॉयलेट में बैठते हैं। धीरे-धीरे वेस्टर्न टॉयलेट्स के प्रचलित होने के कारण बैठने की पोजीशन भी बदल गई है।

हममे से कई लोग हैं जो कॉन्स्टिपेशन जैसी समस्या से पीड़ित रहते हैं और पेट दर्द, गैस, पेट में मरोड़ आदि को लेकर परेशान होते हैं। इसके लिए कई दवाएं भी उपलब्ध हैं और लाइफस्टाइल और डाइट में बदलाव करने को भी कहा जाता है। पर क्या आप जानते हैं हमारे फ्रेश होने के तरीके का भी हमारे कॉन्स्टिपेशन पर बहुत असर पड़ता है?

इन दिनों एक नया ट्रेंड चल निकला है जिसमें टॉयलेट सीट पर बैठे हुए पैरों के नीचे स्टूल या कोई ऐसी ही चीज़ रखने के लिए कहा जा रहा है। इसे लेकर बाकायदा स्टडी भी की गई है और इसके फायदे भी बताए गए हैं। पर क्या आप जानते हैं कि ऐसा क्यों है?

इसे जरूर पढ़ें- इन तीन आसान टिप्स से दूर करें कब्ज की समस्या, एक्सपर्ट से जानें उपाय

पॉटी के नीचे स्टूल रखने को लेकर क्या कहती है रिसर्च?

इसे लेकर Ohio State University की एक रिसर्च बताती है कि वैसे तो इसे लेकर कोई मेडिकल डेफिनेशन नहीं है और इसे आधिकारिक तौर पर सत्यापित भी नहीं किया जा सकता है, लेकिन ये डिवाइस कॉन्स्टिपेशन जैसी स्थिति में या ब्लोटिंग के दौरान फ्रेश होने जाते समय मददगार साबित हो सकते हैं।

best position for bowel move,ent

इस स्टडी में 52 लोगों का डेटा लिया गया था जिसके बारे में ऑनलाइन जर्नल Journal of Clinical Gastroenterology में बताया गया था। इनमें से 44 प्रतिशत को रेगुलर बाउल मूवमेंट में समस्या होती है और इस स्टडी में उन्हें 4 हफ्तों के लिए पैरों के नीचे स्टूल रखकर टॉयलेट इस्तेमाल करने के लिए कहा गया। 4 हफ्तों के बाद 71 प्रतिशत लोगों का कहना था कि उनके बाउल मूवमेंट्स आसान हुए हैं और साथ ही साथ 90 प्रतिशत ने कहा कि उन्हें पेट में बहुत ज्यादा प्रेशर लगाने की जरूरत महसूस नहीं हुई।

यह विडियो भी देखें

इसका सीधा सा मतलब ये है कि कहीं ना कहीं टॉयलेट स्टूल कॉन्स्टिपेशन की समस्या को हल करने में मदद कर सकता है।

क्या है टॉयलेट स्टूल के फायदे?

अब बात करते हैं टॉयलेट स्टूल के फायदों के बारे में जिनके कारण आप ये एक्सपेरिमेंट कर सकते हैं।

sqauts and potty

ये बॉडी पोजीशन को बेहतर बनाता है-

अगर आपको बहुत ज्यादा गैस से जुड़ी समस्याएं होती हैं तो स्क्वेट्स कर पॉटी करने से आपकी बॉडी पोजीशन बहुत ही अच्छी बनेगी। ये कॉन्स्टिपेशन और हेमरॉइड्स की समस्या के दौरान भी बेहतर साबित हो सकता है।

पेट पर सही जगह पड़ेगा दबाव-

कई लोगों को ये लगता है कि उनके मोशन काफी सख्त होते हैं और ऐसे में उन्हें आसानी से मोशन करने के लिए ये स्टूल वाली पोजीशन काफी मदद कर सकती है। इस तरह से आपके पेट पर इंटेस्टाइन की जगह पर दबाव पड़ेगा।

इसे जरूर पढ़ें- Constipation Remedies: कब्ज की समस्या को दूर करने के लिए पिएं इन 4 चीजों का जूस

रेक्टम एंगल होता है सही-

दरअसल, स्क्वेट्स कर पॉटी करते समय अगर आपके एनल कनाल और रेक्टम का एंगल सही होता है तो कॉन्स्टिपेशन की समस्या में राहत मिलती है और इसलिए इसे बेहतर माना जाता है।

कुल मिलाकर अगर आप इस तरह से पॉटी करते हैं तो आपको ज्यादा फायदा मिल सकता है। अगर आपको मोशन से जुड़ी कोई गंभीर समस्या है तो पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लेनी चाहिए। ये मोशन में मदद कर सकता है, लेकिन किसी हेल्थ इश्यू को ठीक नहीं कर सकता है।

अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Shutterstock/ Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।