
आयुर्वेद में कहा गया है, 'सर्वं औषधमन्नं च', यानी हर आहार को सही कॉम्बिनेशन और संतुलन के साथ लिया जाए, तो वह दवा का काम करता है। यही कारण है कि आयुर्वेद खाने को सिर्फ ऊर्जा का स्रोत नहीं मानता, बल्कि शरीर, मन और आत्मा की चिकित्सा का साधन भी मानता है। ऐसा ही प्राचीन, दिव्य और सरल कॉम्बिनेशन शुद्ध गाय का घी और तुलसी का रस है।
सुबह खाली पेट एक चम्मच घी और तुलसी का रस लेने से शरीर के इम्यून सिस्टम को मजबूत करने, डाइजेस्टिव सिस्टम को दुरुस्त रखने, मानसिक शांति बढ़ाने और शरीर के तीनों दोषों यानी वात, पित्त और कफ को संतुलित करने में मदद मिलती है। इसके अलावा, तुलसी के रस और घी का यह मेल शरीर में जमा टॉक्सिन्स को बाहर निकालता है और सांस और त्वचा से जुड़ी समस्याओं में भी काफी फायदेमंद है।
दिल्ली स्थित NumroVani के फाउंडर और आयुर्वेदिक एक्सपर्ट सिद्धार्थ एस. कुमार बताते हैं कि यह कॉम्बिनेशन न सिर्फ आयुर्वेदिक चिकित्सा ग्रंथों में वर्णित है, बल्कि यह आज की बिजी लाइफस्टाइल में भी 'डेली डिटॉक्स थेरेपी' की तरह काम करता है। सिद्धार्थ को आयुषकॉन एक्सीलेंस अवार्ड समेत कई प्रतिष्ठित सम्मानों से नवाजा जा चुका है।
आइए इस आर्टिकल के माध्यम से जानते हैं कि कैसे मात्र एक चम्मच घी और तुलसी के रस का यह आयुर्वेदिक कॉम्बिनेशन अपने रूटीन में शामिल करके स्वास्थ्य में सुधार किया जा सकता है।


इसे जरूर पढ़ें: छाछ में तुलसी के पत्तों को भिगोकर पीने से मिलते हैं ये जबरदस्त लाभ
इसे जरूर पढ़ें: तुलसी के 3-5 पत्ते रोज सुबह खाने से शरीर में क्या होता है? जानिए जबरदस्त फायदे
आप भी इस कॉम्बिनेशन का सेवन करके हेल्थ से जुड़े कई फायदे प्राप्त कर सकती हैं। आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: Shutterstock
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।