herzindagi
 ghee and tulsi juice benefits for health

सुबह एक चम्‍मच शुद्ध घी में तुलसी का रस मिलाकर पीने से क्‍या होता है? आयुर्वेदिक एक्‍सपर्ट से जानें

सुबह सिर्फ तीन से पांच बूंदें तुलसी का रस और गाय का घी बदल सकता है आपकी जिंदगी! यह आयुर्वेदिक अमृत न सिर्फ इम्यूनिटी को मजबूत करता है, बल्कि डाइजेशन को भी सुधारता है और मन को शांति देता है। दिल्ली के आयुर्वेदिक एक्सपर्ट सिद्धार्थ एस. कुमार से इस चमत्कारी कॉम्बिनेशन के रहस्य और फायदे जानिए।
Editorial
Updated:- 2025-10-30, 13:29 IST

आयुर्वेद में कहा गया है, 'सर्वं औषधमन्नं च', यानी हर आहार को सही कॉम्बिनेशन और संतुलन के साथ लिया जाए, तो वह दवा का काम करता है। यही कारण है कि आयुर्वेद खाने को सिर्फ ऊर्जा का स्रोत नहीं मानता, बल्कि शरीर, मन और आत्मा की चिकित्सा का साधन भी मानता है। ऐसा ही प्राचीन, दिव्य और सरल कॉम्बिनेशन शुद्ध गाय का घी और तुलसी का रस है।

सुबह खाली पेट एक चम्मच घी और तुलसी का रस लेने से शरीर के इम्यून सिस्टम को मजबूत करने, डाइजेस्टिव सिस्‍टम को दुरुस्त रखने, मानसिक शांति बढ़ाने और शरीर के तीनों दोषों यानी वात, पित्त और कफ को संतुलित करने में मदद मिलती है। इसके अलावा, तुलसी के रस और घी का यह मेल शरीर में जमा टॉक्सिन्स को बाहर निकालता है और सांस और त्वचा से जुड़ी समस्याओं में भी काफी फायदेमंद है।

दिल्ली स्थित NumroVani के फाउंडर और आयुर्वेदिक एक्सपर्ट सिद्धार्थ एस. कुमार बताते हैं कि यह कॉम्बिनेशन न सिर्फ आयुर्वेदिक चिकित्सा ग्रंथों में वर्णित है, बल्कि यह आज की बिजी लाइफस्‍टाइल में भी 'डेली डिटॉक्स थेरेपी' की तरह काम करता है। सिद्धार्थ को आयुषकॉन एक्सीलेंस अवार्ड समेत कई प्रतिष्ठित सम्मानों से नवाजा जा चुका है।

आइए इस आर्टिकल के माध्यम से जानते हैं कि कैसे मात्र एक चम्मच घी और तुलसी के रस का यह आयुर्वेदिक कॉम्बिनेशन अपने रूटीन में शामिल करके स्वास्थ्य में सुधार किया जा सकता है।

तुलसी और घी का आयुर्वेदिक महत्व

ghee for health

शुद्ध घी- तन और मन का पोषण

  • शुद्ध घी (विशेष रूप से गाय का घी) ओजस यानी जीवन शक्ति का स्रोत है।
  • यह पाचन अग्नि को मजबूत करता है, ब्रेन को पोषण देता है और त्वचा व जोड़ों का लचीलापन बनाए रखता है।
  • आयुर्वेद में घी को 'सत्व गुण बढ़ाने वाला' माना गया है, यानी यह मन को शांत और स्थिर करता है।

तुलसी- प्रकृति की औषधि

  • तुलसी को आयुर्वेद में 'मदर ऑफ हर्ब्स' कहा गया है।
  • यह वात, पित्त और कफ तीनों दोषों को संतुलित करती है।
  • तुलसी में प्राकृतिक एंटी-ऑक्सीडेंट, एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-वायरल गुण होते हैं, जो रोगों से बचाव करते हैं।

तुलसी रस और घी का कॉम्बिनेशन क्यों खास है?

  • तुलसी का रस शरीर में डिटॉक्सिफिकेशन करता है।
  • घी शरीर में लुब्रिकेशन और पोषण का काम करता है।
  • दोनों का कॉम्बिनेशन शरीर को अंदर से शुद्ध करता है, साथ ही एनर्जी, इम्‍यून शक्ति और मानसिक स्थिरता को बढ़ाता है।
  • यह कॉम्बिनेशन उन महिलाओं के लिए विशेष रूप से फायदेमंद है, जो तनाव, थकान, बार-बार सर्दी-जुकाम या कमजोर डाइजेशन से परेशान रहती हैं।

तुलसी रस और घी का कॉम्बिनेशन सेहत के लिए करता है कमाल

tulsi juice with cow ghee for digestion

डाइजेस्टिव सिस्‍टम में सुधार

  • घी पाचन अग्नि को बढ़ाता है और तुलसी का रस गैस, एसिडिटी और अपच को शांत करता है।
  • नियमित सेवन से पेट हल्का रहता है और भोजन का पाचन अच्‍छी तरह से होता है

बढ़ती है इम्‍यूनिटी

  • तुलसी का रस एंटी-वायरल और इम्यून-बूस्टर गुणों से भरपूर होता है।
  • घी शरीर में पोषक तत्वों को अवशोषित करके शक्ति को कई गुना बढ़ा देता है।
  • दोनों के कॉम्बिनेशन से शरीर की प्राकृतिक रक्षा प्रणाली मजबूत होती है।

इसे जरूर पढ़ें: छाछ में तुलसी के पत्तों को भिगोकर पीने से मिलते हैं ये जबरदस्त लाभ

रेस्पिरेटरी सिस्‍टम के लिए उपयोगी

  • तुलसी का रस रेस्पिरेटरी मार्ग को साफ करता है और घी गले की खराश को शांत करता है।
  • यह कॉम्बिनेशन सर्दी, खांसी, एलर्जी और सांस से जुड़ी समस्याओं में राहत देता है।

मानसिक शांति और ऊर्जा में वृद्धि

  • घी सत्व गुण बढ़ाता है और तुलसी मन को शुद्ध करती है।
  • सुबह सेवन करने से तनाव, चिंता और मानसिक अस्थिरता कम होती है और मन में स्पष्टता आती है।

tulsi juice with cow ghee health and skin

त्वचा और बालों के लिए फायदेमंद

  • तुलसी का रस ब्‍लड को शुद्ध करता है और घी त्वचा को पोषण देता है।
  • नियमित सेवन से त्वचा में निखार, बालों में मजबूती और शरीर में प्राकृतिक आभा आती है।

तुलसी रस और घी कैसे खाएं?

  • सुबह खाली पेट एक चम्मच शुद्ध गाय का घी लें।
  • इसमें तुलसी के रस की तीन से पांच बूंदें (तुलसी के पत्तों को पीसकर निकाला गया) मिलाएं।
  • मिश्रण को हल्का गर्म करें या कमरे के तापमान पर ही लें।
  • खाने के बाद 20 से 30 मिनट तक कुछ न खाएं।
  • आप चाहें, तो बाद में गुनगुना पानी ले सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें: तुलसी के 3-5 पत्ते रोज सुबह खाने से शरीर में क्या होता है? जानिए जबरदस्त फायदे

सावधानियां

  • हाई कोलेस्‍ट्रॉल या लिवर संबंधी रोगों से परेशान महिलाओं को इस कॉम्बिनेशन का सेवन आयुर्वेदिक डॉक्‍टर की सलाह से ही करना चाहिए।
  • तुलसी रस की मात्रा ज्‍यादा न बढ़ाएं। इसकी पांच बूंदें ही पर्याप्त हैं।
  • बहुत ज्‍यादा गर्म घी में तुलसी का रस न मिलाएं।

आप भी इस कॉम्बिनेशन का सेवन करके हेल्‍थ से जुड़े कई फायदे प्राप्‍त कर सकती हैं। आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Shutterstock

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।