herzindagi
how to maintain a healthy sex life after 45

क्या 45 की उम्र में आपकी सेक्शुअल लाइफ स्‍लो हो गई है? ये 5 उपाय फिर से जगा देंगे प्यार

40 के बाद शरीर में कुछ बदलाव आते हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि सेक्शुअल इच्छा कम हो जाती है। अगर आप 45 की उम्र में हैं और अपनी सेक्शुअल लाइफ को फिर से जगाना चाहती हैं, तो ये 5 आसान तरीके आपके रिश्ते में नई जान डाल सकते हैं।
Editorial
Updated:- 2025-09-11, 14:10 IST

यह सोचना गलत है कि अच्छी सेक्शुअल लाइफ सिर्फ 40 की उम्र तक ही होती है। सच तो यह है कि यह जीवन के हर पड़ाव पर अच्छी हो सकती है, बस इसे सही तरीके से समझने की जरूरत है। हालांकि, 40 की उम्र के बाद टेस्टोस्टेरोन हार्मोन का लेवल जरूर थोड़ा कम होने लगता है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि महिलाओं की सेक्‍शुअल इच्छा कम हो जाती है।

कई महिलाएं 40 की उम्र के बाद अपनी सेक्शुअल लाइफ को और भी बेहतर पाती हैं, क्योंकि वे खुद को और अपने शरीर को बेहतर तरीके से समझने लगती हैं। अगर आप 45 की उम्र में हैं और अपनी सेक्शुअल लाइफ को बेहतर बनाना चाहती हैं, तो इन 5 आसान तरीकों को अपना सकती हैं। ये न सिर्फ आपको कॉन्फिडेंट बनाएंगे, बल्कि आपके रिश्ते में भी नई एनर्जी भर देंगे। इनके बारे में हमें टंडन क्लीनिक, आयुर्वेदिक सेक्सोलॉजिस्ट, डॉकटर योगेश टंडन बता रहे हैं। 

अपनी इच्छाओं को खुलकर स्वीकारें

अच्छी सेक्शुअल लाइफ के लिए अपनी इच्छाओं को स्वीकार करना और उन्हें अपनाना सबसे जरूरी है। अगर आपको कुछ पसंद है, तो शर्माने या दोषी महसूस करने के बजाय अपने पार्टनर को खुलकर बताएं। समाज की सोच को अपनी जिंदगी पर हावी न होने दें। अपने मन की बात कहने से आप ज्यादा आत्मविश्वासी महसूस करेंगी।

how to improve intimacy in relationships

खुलकर बात करें

अपने पार्टनर के साथ खुलकर बात करना बहुत जरूरी है। जब आप उन्हें बताएंगी कि आपको क्या पसंद है, क्या नहीं, या आप क्या नया करना चाहती हैं, तभी वे आपकी इच्छाओं को समझ पाएंगे। खुलकर और ईमानदारी से बात करने से न सिर्फ आपकी सेक्शुअल लाइफ बेहतर होगी, बल्कि आपका रिश्ता भी मजबूत होगा।

इसे जरूर पढ़ें: क्या 40 की उम्र के बाद आपकी सेक्शुअल लाइफ धीमी हो गई है? डॉक्‍टर से जानें उपाय

पेल्विक फ्लोर एक्सरसाइज करें

मजबूत पेल्विक मसल्‍स सेक्शुअल लाइफ को अच्‍छा बनाने में मदद करती हैं। पेल्विक फ्लोर मसल्‍स को मजबूत करने के लिए कीगल्स जैसी एक्सरसाइज करें। ये एक्‍सरसाइज इन मसल्‍स को मजबूत बनाती हैं, जिससे सेक्शुअल डिजायर बढ़ सकती है।

kegal exercise for sexual wellness after 45

नए प्रयोग करने से न डरें

यह सोचना गलत है कि रोमांच सिर्फ 35 की उम्र के लिए है। 45 की उम्र में भी आप नए प्रयोग कर सकती हैं। इस उम्र में आप खुद को और अपने शरीर को बेहतर जानती हैं। इसलिए, आप वो चीजें भी आजमा सकती हैं, जिनके बारे में आपने पहले सिर्फ सोचा था। अब समय है कि आप खुलकर एक्सप्लोर करें।

यह विडियो भी देखें

इसे जरूर पढ़ें: 50 के बाद सेक्‍सुअल लाइफ को बेहतर कैसे बनाएं? डॉक्‍टर से जानें

लुब्रिकेंट का इस्तेमाल करें

उम्र के साथ शरीर में कई बदलाव आते हैं। वजाइना में ड्राईनेस किसी भी उम्र में हो सकता है, लेकिन 45 के बाद यह ज्यादा आम है। अगर आपको सेक्स के दौरान ड्राईनेस या अनकंर्म्‍फेबल महसूस होता है, तो लुब्रिकेंट का इस्तेमाल करने में बिल्कुल न हिचकिचाएं। यह आपके अनुभव को ज्यादा आरामदायक और सुखद बना सकता है।

sexual wellness after 45

इन टिप्‍स को अपनाकर आप 45 की उम्र सेक्शुअल लाइफ को सही रख सकती हैं।

इन बातों के अलावा, 45 साल की उम्र के बाद आपको हार्मोन लेवल, ब्लड शुगर, थायराइड और कार्डियोवस्कुलर हेल्थ का समय-समय पर चेकअप कराते रहना चाहिए। आमतौर पर 45 साल की उम्र के बाद लो डिज़ायर या लुब्रिकेशन की परेशानी आम समस्या है, जिसका समय रहते इलाज कराना जरूरी है।

अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Shutterstock & Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।