40 की उम्र के बाद तन और मन दोनों में कई तरह के बदलाव आने लगते हैं, जो हमारे जीवन के हर पहलू पर असर डालते हैं। ये बदलाव न सिर्फ फिजिकल होते हैं, बल्कि मेंटल और इमोशनल लेवल पर भी महसूस किए जाते हैं। खासतौर पर शादीशुदा जिंदगी में, जहां पार्टनर के साथ समझदारी, बातचीत और सामंजस्य की जरूरत होती है। ऐसे समय में ये बदलाव आपकी सेक्शुअल लाइफ पर गहरा प्रभाव डाल सकते हैं। थकान, हार्मोनल असंतुलन, तनाव और जीवनशैली में बदलाव से सेक्शुअल डिजायर और क्षमता में कमी आ सकती है।
लेकिन, आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि टंडन क्लीनिक, आयुर्वेदिक सेक्सोलॉजिस्ट, डॉकटर योगेश टंडन का कहना है, ''इस उम्र में भी कुछ अच्छी आदतों और लाइफस्टाइल में सुधार करके अपनी सेक्शुअल लाइफ को न सिर्फ अच्छा बनाया जा सकता है, बल्कि इसे और भी ज्यादा रोमांचक और संतोषजनक बनाया जा सकता है।''
पोषक तत्वों से भरपूर डाइट
पोषण से भरपूर डाइट आपकी सेक्शुअल हेल्थ को बढ़ाने में मदद कर सकती है। इसलिए, अपनी डाइट में ये चीजें जरूर शामिल करें-
- जिंक और मैग्नीशियम: टेस्टोस्टेरोन और एस्ट्रोजन लेवल को बैलेंस करने में मददगार।
- ओमेगा-3 फैटी एसिड: ब्लड सर्कुलेशन बेहतर करता है।
- काली उड़द की दाल, बादाम, तरबूज, अनार और हरी सब्जियां: ये नेचुरल कामोद्दीपक माने जाते हैं।
- अगर आपको शुगर नहीं है, तो डार्क चॉकलेट भी मूड बेहतर करने में मददगार हो सकती है।
रेगुलर एक्सरसाइज करें
- रेगुलर एक्सरसाइज करने से शरीर में ब्लड सर्कुलेशन अच्छा होता है, जो सेक्शुअल हेल्थ को बेहतर बनाने के लिए जरूरी है।
- योग, मेडिटेशन, वॉकिंग और पेल्विक फ्लोर एक्सरसाइज खासतौर पर फायदेमंद मानी जाती हैं।
तनाव और चिंता से बचें
- तनाव और मानसिक थकान सेक्शुअल डिजायर पर बुरा असर पड़ता है। इसलिए, तनाव को दूर करने की कोशिश करें।
- रात को 7 से 8 घंटे की अच्छी नींद लें।
पार्टनर से खुलकर बात करें
- शादी के कई साल बीत जाने के बाद कई बार पति-पत्नी के बीच एक दूसरे के लिए आकर्षण कम हो जाता है। ऐसे में खुलकर एक दूसरे से बात करें।
- एक-दूसरे की फैंटेसी और पसंद-नापसंद को समझें।
- घर का माहौल भी रोमांस को प्रभावित करता है, इसलिए समय-समय पर परदे, दीवारों के रंग या सजावट में बदलाव करें।

जरूरी चेकअप कराएं
- महिलाओं के लिए चेकअप: एस्ट्रोजन लेवल, वेजिनिस्मस या अन्य सेक्शुअल हेल्थ से जुड़े टेस्ट
- पुरुषों के लिए चेकअप: टेस्टोस्टेरोन (फ्री और टोटल), LH, FSH, SHBG, लिपिड प्रोफाइल, ब्लड शुगर, बीपी और थायराइड
40 के बाद सेक्शुअल लाइफ में थोड़ी गिरावट आना नेचुरल है, लेकिन सही खान-पान, एक्सरसाइज, मेंटल बैलेंस और पार्टनर से बातचीत के जरिए इसे दोबारा जीवंत किया जा सकता है। यह आपको नई ऊर्जा और आत्मविश्वास भी देंगे।
अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: Shutterstock
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों