किसी रिलेशनशिप में आना तो आसान होता है पर उसको निभाना बेहद मुश्किल होता है, लेकिन लड़कियां किसी रिलेशनशिप को बार-बार मौका देती रहती हैं और उन्हें ये नहीं पता चला कि वे एक टॉक्सिक रिलेशनशिप पर घुसती जा रही हैं। कुछ ऐसी गलतियां होती हैं, जिसे महिलाएं इग्नोर कर देती हैं, लेकिन उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता है। ऐसे में यदि पहले से ही पता चल जाए तो ये तय करना आसान हो जाता है कि रिश्ते को रखना है या फिर नहीं। ऐसे में यहां दिया गया लेख आपके लिए है। इस लेख में हम आपको बताएंगे कि पार्टनर की ऐसी कौन-सी गलतियां है, जिन्हें वे बार-बार दोहराता है तो रिश्ते पर सोचने की जरूरत है। इस लेख के लिए हमने इनपुट्स कोच और हीलर, लाइफ अल्केमिस्ट, साइकोथेरेपिस्ट डॉ. चांदनी तुगनैत (Dr. Chandni Tugnait) से लिए हैं। ऐसे में जानते हैं, इस लेख के माध्य्म से...
किसी भी रिश्ते में झूठ बोलना बेहद ही गलत है। यदि आपका पार्टनर बार-बार झूठ बोल रहा है या उसके झूठ को पकड़ने के बाद भी यदि वह अपनी आदत को नहीं छोड़ पा रहा है तो ऐसे में आपको अपने रिलेशनशिप के बारे में सोचने की जरूरत है। हो सकता है कि वह भविष्य में भी आपसे बड़े से बड़े झूठ बोल दे।
कभी-कभी हम इतने बिजी हो जाते हैं कि सामने वाले के कॉल या मैसेज का रिप्लाई नहीं देते, लेकिन अगर जानबूझकर मैसेज या कॉल का रिप्लाई ना दें और लगातार ऐसा करें, तो ये इस बात का संकेत हो सकता है कि आपका रिश्ता कमजोर है और आपके पार्टनर को आपकी कदर नहीं है। ऐसे में यदि आपका पार्टनर आपको बार-बार इग्नोर कर रहा है तो आपको अपने रिश्ते पर विचार करने की जरूरत है।
इसे भी पढ़ें - पार्टनर से करनी है शिकायत या जतानी है असहमति, अपनी बात रखते वक्त न करें ये गलतियां
सभी का स्वभाव थोड़ा अलग होता है। कुछ का स्वभाव सरल होता है तो कुछ का थोड़ा कठिन। ऐसे में यदि रिलेशनशिप में लड़ाई झगड़ा भी हो जाए तो उसे प्यार से सुलझाया जा सकता है, लेकिन अगर हर बात पर लड़ाई हो तो यह सही नहीं है। ऐसे में आप ब्रेकअप के बारे में सोच सकती हैं।
किसी भी रिश्ते में ट्रस्ट बेहद जरूरी होता है। ऐसे में पार्टनर का आप पर ट्रस्ट होना और आपको अपने पार्टनर में विश्वास होना बेहद जरूरी है, लेकिन यदि वे छोटी से छोटी बातों पर आप पर शक करें या बार-बार आपसे एक ही सवाल पूछें तो इसका मतलब आपके रिश्ते में विश्वास की कमी है। ऐसे में सबसे पहले आप अपने रिश्ते में विश्वास को पैदा करें। यदि आप ऐसा करने में असफ हैं तो इसका मतलब यह रिलेशनशिप गलत हो सकता है।
इसे भी पढ़ें - क्या आप भी हैं पार्टनर के लिए ओवर पजेसिव? खुद को रोकने के लिए अपनाएं ये 5 तरीके
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Images: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।