herzindagi
image

वजाइना में ड्राईनेस के अलावा इन वजहों से सेक्शुअल रिलेशन के दौरान हो सकता है तेज दर्द? जानें कारण और इलाज

सेक्शुअल रिलेशन के दौरान होने वाले तेज दर्द को महिलाएं अक्सर नजरअंदाज करती हैं या इसे नॉर्मल समझती हैं। लेकिन, फिजिकल इंटिमेसी में होने वाला तेज दर्द शामिल नहीं है। ऐसा वजाइनल डिस्चार्ज समेत कई कारणों से हो सकता है। इसके पीछे की वजहों और इलाज के बारे में गायनेकोलॉजिस्ट से जानते हैं। 
Editorial
Updated:- 2025-05-06, 13:31 IST

Causes of Pain during Sexual Relation: सेक्शुअल रिलेशन से जुड़ी कई ऐसी बाते हैं, जिन्हें हम नॉर्मल समझ लेते हैं। लेकिन, असल में ये नॉर्मल नहीं हैं। खासकर, महिलाएं इंटिमेसी से जुड़े कई मिथ्स पर यकीन करती हैं क्योंकि उन्हें इससे जुड़ी कई बातों को सही जानकारी नहीं होती हैं और इस बारे में खुलकर बात करने से भी वे झिझकती हैं। सेक्शुअल रिलेशन के दौरान तेज दर्द होना सही नहीं है और इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं। अक्सर महिलाएं इस बारे में बात करने से झिझकती हैं और वह अपने पार्टनर को भी इस बारे में नहीं कह पाती हैं। फिजिकल इंटिमेसी के दौरान तेज दर्द होने के के पीछे वजाइनल ड्राईनेस भी हो सकती है। वजाइन में ड्राईनेस होने पर इंटिमेट होने में महिलाओं को दर्द अधिक होता है। कई बार यह दर्द बाद में भी महसूस होता है। वजाइनल ड्राईनेस क्यों होती है, सेक्शुअल रिलेशन के दौरान दर्द के पीछे क्या कारण हो सकते हैं और इसका क्या इलाज है, इस बारे में एक्सपर्ट से समझते हैं। इस बारे में Dr. Shweta Mendiratta, Associate director-Gynecologist, Marengo Asia Hospital,Faridabad जानकारी दे रही हैं।

सेक्शुअल रिलेशन के दौरान इन कारणों से महिलाओं को महसूस होता है अधिक दर्द

vaginal dryness and sexual relation

  • सेक्शुअल रिलेशन के दौरान, वजाइनल ड्राइनेस के कारण, महिलाओं को अधिक दर्द होता है। प्रेग्नेंसी, ब्रेस्टफीडिंग और मेनोपॉज में होने वाले हार्मोनल बदलाव, वजाइनल ड्राईनेस का कारण हो सकते हैं।
  • स्ट्रेस और एंग्जायटी के कारण भी महिलाओं को इंटिमेसी में दर्द हो सकता है। मेंटल स्ट्रेस बॉडी के नेचुरल लुब्रिकेशन पर असर डालता है और इसके कारण सेक्शुअल रिलेशन में तेज दर्द होता है।
  • अगर अराउजल सही से नहीं हुआ है, तो भी शरीर को नेुचरल लुब्रिकेशन में मुश्किल आती है और तेज दर्द हो सकता है।
  • कई बार कुछ दवाईयों के साइड-इफेक्ट की वजह से भी वजाइना में ड्राईनेस बढ़ जाती है और इसके कारण भी दर्द होता है।
  • यीस्ट इंफेक्शन, यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन और कई हेल्थ इश्यूज के कारण भी फिजिकल इंटिमेसी में महिलाओं को तेज दर्द होता है।

यह भी पढ़ें- क्या सेक्शुअल रिलेशन के बाद यूरिन पास करने से कम हो जाते हैं प्रेग्नेंसी के चांसेज? डॉक्टर से जानें

सेक्शुअल रिलेशन के दौरान दर्द को कम करने के तरीके

sexual relation facts you must know

  • अगर आपको कुछ भी ऐसा महसूस हो रहा है, तो अपने पार्टनर से बात जरूर करें और साथ मिलकर इसे कम्फर्टेबल बनाने की कोशिश करें।
  • कई वॉटर बेस्ट लुब्रिकेंट्स और वजाइनल मॉइश्चराइजर, वजाइना की ड्राईनेस को कम कर सकते हैं।
  • स्ट्रेस को मैनेज करने के लिए, योग और मेडिटेशन का सहारा लें।
  • मेनोपॉज से पहले अगर ऐसा हो रहा है, तो डॉक्टर आपको हार्मोनल थेरेपी या वजाइनल एस्ट्रोजन क्रीम लेने की सलाह दे सकते हैं।

यह विडियो भी देखें

 

यह भी पढ़ें- सेक्शुअल रिलेशन के बाद महिलाएं न करें ये गलतियां, सेहत को हो सकता है नुकसान


सेक्शुअल रिलेशन या इंटिमेट एरिया से जुड़े किसी भी मिथ पर यकीन करने के बजाय महिलाओं को डॉक्टर की सलाह पर ध्यान देना चाहिए। अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit:Freepik, Shutterstock

FAQ
सेक्शुअल रिलेशन के दौरान होने वाला तेज दर्द नॉर्मल है?
एक्सपर्ट का कहना है कि सेक्शुअल रिलेशन के दौरान होने वाला तेज दर्द नॉर्मल नहीं है। इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं, जिन पर ध्यान देना जरूरी है।
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।