
गर्मियां शुरू हो गई हैं और इस मौसम में गर्मी की तपिश बढ़ने की वजह से हर किसी को प्रॉब्लम होती है। बड़े लोग इस मौसम में कूलर-एसी और ठंडे-ठंडे ड्रिंक्स से राहत महसूस करते हैं, लेकिन छोटे बच्चे भी इस दौरान काफी परेशानियों का सामना करते हैं। गर्मी में छोटे बच्चों में डीहाइड्रेशन और इरिटेशन की समस्या बढ़ जाती है। गर्मी में खानपान के साथ-साथ बच्चों से जुड़ी हर चीज पर ध्यान देने की जरूरत होती है। अगर आप चाहती हैं कि आपका लाडला इस मौसम में कंफर्टेबल रहे और गर्मी की वजह से उसे परेशानी का सामना नहीं करना पड़े तो इसके लिए आपको घर में कुछ चीजों की व्यवस्था जरूर करनी चाहिए, ये लाइफस्टाइल से जुड़े कुछ बदलाव हैं जो गर्मियों के वक्त बच्चों को थोड़ा सा कंफर्टेबल कर सकते हैं।

इससे बच्चे का नैपी एरिया सुरक्षित रहता है और बच्चे की स्किन का हाइड्रोलिपिडिक बैलेंस बना रहता है। नेचुरल तत्वों से बनी नैपी क्रीम से बच्चों को रैशेस की समस्या नहीं होती और उनकी स्किन सांस भी ले पाती है। इसलिए हमेशा ये ध्यान रखें। पहले तो यकीनन कॉटन की नैपी बच्चों को दी जाती थी, लेकिन अब गीलापन सोखने वाली नैपी पहनाई जाती है तो इसलिए नैपी क्रीम का ध्यान रखें।
इसे जरूर पढ़ें: गर्मी भगाने के लिए कृति खरबंदा के पसंदीदा समर स्पेशल जूस ट्राई कीजिए

बच्चों को आप हर वक्त बाहर जाने से नहीं रोक सकतीं। ऐसे में उनकी आंखों को सुरक्षित बनाए रखने के लिए आप उन्हें ब्लैक शेड्स दे सकती हैं। इस बात पर ध्यान दें कि ये चश्मे बच्चे को यूवी रेज से बचाएं। नॉर्मल चश्मे सस्ते तो आते हैं, लेकिन वो बच्चों को यूवी रेज से नहीं बचा पाते, ऐसे में बच्चों की सावधानी के लिए बेहतर होगा कि आप अच्छी क्वालिटी का चश्मा ही लें।
यूं तो बच्चे की खुशबू दुनिया में सबसे बेहतरीन मानी जाती है लेकिन अगर बच्चे के लिए परफ्यूम खरीद रही हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि वह डर्मेटोलॉजिकली टेस्टेड हो और स्किन फ्रेंडली तत्वों से तैयार किया गया हो। परफ्यूम की जगह आप चाइल्ड फ्रेंडली डियो भी ले सकती हैं।
बच्चे का शरीर साफ-सुथरा रखने के लिए आपको उसकी त्वचा के लिए माइल्ड बॉडी वॉश और शैंपू लेना चाहिए। अगर शैंपू में ओट्स है तो यह बच्चे की स्किन के लिए और भी अच्छा होता है। ध्यान रहे कि उन्हें खुद का इस्तेमाल करने वाला शैम्पू न लगाएं। बेबी शैम्पू ही इस्तेमाल करें।
बच्चे के स्किनकेयर रूटीन के लिए पाउडर एक आवश्यक तत्व है। इसकी भीनी-भीनी खुशबू से बच्चा काफी खुश रहता है। अगर आप रेगुलर पाउडर की जगह राइस स्टार्च वाले पाउडर बच्चों के लिए यूज करें उसकी स्किन रीफ्रेश और कोमल बनी रहेगी। टेलकम पाउडर के साथ भी यही करें, बच्चों के लिए अलग से खरीदें।

बच्चे के लिए यूज होने वाला बॉडी लोशन नॉन-ग्रीजी और त्वचा में तुरंत एब्जॉर्ब होने वाला होना चाहिए। इसमें अगर विटामिन ई और गिलिसरीन भी हों तो यह बच्चे की स्किन को सॉफ्ट बनाए रखने में मदद करता है।
सूरज की धूप बच्चों को बहुत नुकसान पहुंचाती है। सनस्प्रे और क्रीम बच्चों की स्किन को इससे बचाते हैं। बच्चों के लिए आप जो सनस्क्रीन लें, उसमें यूवीए और यूवीबी जरूर होने चाहिए, साथ ही ये वॉटर रेसिस्टेंट भी होने चाहिए। ज्यादा एसपीएफ वाली सनस्क्रीन ही बच्चों के लिए इस्तेमाल करें।

शिशुओं को हैट से ढंक कर रखें तो आप धूप से उनका चेहरा और गर्दन सुरक्षित रख सकते हैं। ऐसी हैट बच्चों के लिए अच्छी रहती हैं जो बहुत भारी न हों, जिनके किनारे नुकीले ना हों और जो नैचुरल फैब्रिक से तैयार की गई हों।
अपने बच्चों के लिए ये ट्रिक्स जरूर आजमाएं। ऐसी ही अन्य खबरों के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।