आमतौर पर भारत में रहने वाले हर व्यक्ति की सुबह चाय की चुस्कियों के साथ ही होती है। अगर कहा जाए कि चाय भारतीयों का पसंदीदा ड्रिंक है तो यह गलत नहीं होगा। भारत में चाय को हर घर में प्रमुखता दी जाती है। घर में आए मेहमान का स्वागत करना हो, थकान मिटानी हो, यहां तक की दवा के तौर पर भी चाय का इस्तेमाल किया जाता है। भारतियों के बीच चाय का महत्व किसी एनर्जी बूस्टर से कम नहीं है। बेस्ट बात तो यह कि जिसे खाना बनाना भी नहीं आता वह भी चाय बनाना जानता है क्योंकि इसे बनाने की विधि बहुत आसान है। मगर, चाय बनाते वक्त और पीते वक्त लोग बहुत सारी गलतियां करते हैं। आज हम इन्हीं गलतियों को सुधारने पर बात करेंगे।
भातर में अमूमन लोग दूध वाली चाय ही पीते हैं। ग्रीन टी और हर्बल टी का क्रेज अभी भी भारतियों में कम है। ऐसे में दूध वाली चाय को बनाने का एक तरीका है। अमातौर पर चाय में दूध ज्यादा और पानी कम होता है। कड़क चाय पीने वाले पत्ती ज्यादा डालते हैं और मीठा कम पसंद करने वाले चीनी कम डालते हैं। मगर, इन सभी सामग्रियों को साथ में नहीं डालना चाहिए। इससे चाय का स्वाद खराब हो सकता है।
इसे जरूर पढ़ें: सुबह खाली पेट पी लेती हैं चाय तो हो सकते हैं ये नुकसान, जानिए इसका सही तरीका
इसे जरूर पढ़ें: मोटापा कम करने के लिए रोज पीएं 'करी पत्ते की चाय', ये 5 बीमारियां भी होंगी दूर
यदि आप इस तरह से चाय बनते हैं तो यह न ज्यादा कड़क और न ज्यादा लाइट बनती है। वैसे चाय बनाने के साथ ही आपको चाय पीने का सही तरीका भी पता होना चाहिए। यदि आपका चाय पीने का तरीका सही नहीं है तो आपको कई तरह की स्वास्थ्य से जुड़ी परेशानियां हो सकती हैं। शाली मार स्थित फोर्टिस हॉस्पिटल की डाइटिशियन सिमरन सैनी इस बारे में बताती हैं, 'यदि आप सुबह खाली पेट चाय पीती हैं तो आपको एसिडिटी की समस्या हो सकती है। इतना ही नहीं चाय आपकी भूख भी मार सकती है। इससे आपके शरीर का मेटाबॉलिज्म रेट भी स्लो हो जाता है।' तो चलिए जानते हैं कि आखिर चाय पीने का सही तरीका क्या है।
Image Credit: standard.co.uk, thefamiliarkitchen.com
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।