herzindagi
gud kee chaay ke lie mistar sinh kee resipee

क्या आप से भी बनाते वक्त फट जाती है गुड़ वाली चाय? कहीं गलत समय पर तो नहीं डालती हैं दूध,यहां जानें सही तरीका

क्या आप जब गुड़ वाली चाय बनाती हैं, तो वह फट जाता है। अगर हां, तो क्या आपको पता है कि यह समस्या दूध को गलत समय पर डालने की वजह से होता है। चलिए नीचे लेख में जानिए इसे बनाने का सही तरीका-
Editorial
Updated:- 2025-10-14, 21:10 IST

Right Way to Make Jaggery Tea: हर मौसम में लोग चाय पीना पसंद करते हैं। कुछ लोग तो चाय के इतने बड़े दीवाने होते हैं कि वह चिलचिलाती धूप में भी चाय बड़े शौक से पीते हैं। हालांकि सर्दी के मौसम में गुड़ की चाय पीने का अलग ही मजा होता है। यह स्वादिष्ट होने के साथ ही सेहत के लिए भी फायदेमंद होता है, लेकिन इसे बनाने को लेकर एक शिकायत जो अमूमन लोगों को होती है, वह है गुड़ की चाय का फट जाना। गुड़ की चाय को परफेक्ट बनाने के लिए सही रेसिपी का पता होना बहुत जरूरी है। अगर आप से भी गुड़ की चाय अच्छी बनने की जगह खराब हो जाती है, तो इस लेख में आज हम आपको इसे बनाने की सही तरीके के बारे में बनाने के बारे में बताने जा रहे हैं।

सही समय पर डालें दूध

right way to make jaggery tea

गुड़ वाली चाय बनाते समय सबसे बड़ी गलती यह होती है कि लोग गुड़ के साथ या उसके तुरंत बाद दूध डाल देते हैं। गुड़ को चाय के पानी में घोलते ही दूध डालें।

हमेशा पहले चाय के पानी में गुड़ को अच्छी तरह से घुलने दें और उसे एक-दो उबाल आने दें। इसके बाद गैस बंद कर दें या आंच को बिल्कुल धीमा कर दें। जब चाय का तापमान थोड़ा कम हो जाए, तब दूध डालें।

इसे भी पढ़ें- चाय बनाते वक्त कब डाली जाती है काली इलायची? ये रहा सही तरीका

दूध को पहले गर्म करें

ठंडा या सामान्य तापमान का दूध जब उबलते हुए गुड़ वाले पानी में जाता है, तो तापमान का अचानक अंतर भी चाय को फाड़ देता है। चाय बनाते समय दूसरे बर्नर पर दूध को अलग से अच्छी तरह गर्म कर लें। जब गुड़ वाला घोल तैयार हो जाए, तब इस गर्म दूध को धीरे-धीरे मिश्रण में डालें और हल्का सा उबाल आने के बाद तुरंत गैस बंद कर दें। गर्म दूध का उपयोग करने से दूध फटने की संभावना 90 प्रतिशत कम हो जाती है।

नकली गुड़ से बचें

when to add jaggery and milk to tea

कई बार बाजार में मिलने वाले सफेद रंग के या बहुत साफ दिखने वाले गुड़ में बेकिंग सोडा जैसे केमिकल मिले होते हैं, जो चाय के साथ तुरंत रिएक्ट करके उसे फाड़ देते हैं। हमेशा गहरे भूरे या काले रंग वाला यानी असली और कम केमिकल वाला गुड़ का इस्तेमाल करें।

बिना फटे गुड़ वाली कड़क चाय बनाने रेसिपी

gud ki chhai mai doodh dalnai ka sahi time

  • सबसे पहले एक पैन में पानी लें और उसमें अदरक, इलायची या अन्य मसाले कूटकर डालें।
  • जब पानी उबलने लगे, तो बारीक कटा हुआ गुड़ डालें और उसे पूरी तरह से घुलने दें।
  • गुड़ घुलने के बाद चाय पत्ती डालें और चाय को अच्छी तरह से 2-3 मिनट तक उबलने दें, ताकि मसाला और गुड़ का स्वाद पानी में पूरी तरह आ जाए।
  • चाय का बेस जब कड़क हो जाए, तो गैस बंद कर दें या आंच बिल्कुल धीमी कर दें।
  • अब दूसरे पैन में गर्म किया हुआ उबला हुआ दूध इस गुड़ वाले मिश्रण में धीरे-धीरे मिलाएं।
  • मिश्रण को एक बार फिर हल्का सा आंच पर रखें और सिर्फ एक उबाल आने दें। उबाल आते ही तुरंत गैस बंद चाय को छान लें।

इसे भी पढ़ें- Best Milk For Making Tea: गैस फूंकने के बाद भी नहीं आ रहा स्वाद? जानें चाय में किस तरह का दूध डालने से आता है परफेक्ट टेस्ट

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।