herzindagi
try these 3 secret hacks to clean tea cup yellow stains

कितना भी रगड़ो; चाय के कप में लगे पीले दाग नहीं जाते? अपनाएं ये 3 सीक्रेट तरीके, चमक उठेगा पहले जैसा

जब चाय लंबे समय तक कप में पड़ी रहती और आप कप को तुरंत नहीं धोती, तो दाग गहराई तक जम जाते हैं। इससे कई बार डिटर्जेंट या साधारण सफाई से भी यह निशान साफ नहीं हो पाते
Editorial
Updated:- 2025-10-30, 19:44 IST

सफेद चाय के कप दिखने में सुंदर लगते हैं। इसलिए, अधिकतर घरों में आपको सफेद रंग के कप देखने को मिल जाएंगे। हालांकि, सफेद कप की समस्या यह है कि कुछ समय बाद यह पीले नजर आने लगते हैं। सबसे बड़ी परेशानी तब होती है जब कप के अंदर चाय के दाग साफ नजर आने लगते हैं। ये दाग न सिर्फ देखने में खराब लगते हैं, बल्कि ऐसे कपों में मेहमानों को चाय देना भी थोड़ा शर्मिंदगी जैसा लगता है। अक्सर लोग इन दागों को हटाने के लिए कप को जोर से रगड़ते हैं, लेकिन फिर भी निशान पूरी तरह साफ नहीं होते। वहीं, कई महिलाओं को यह डर भी रहता है कि कहीं ज्यादा रगड़ने से कप का पेंट या डिजाइन न उतर जाए। अगर आपके घर के सफेद कप भी धीरे-धीरे पीले हो रहे हैं, तो चिंता की कोई बात नहीं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको कप का पीलापन खत्म करने के कुछ आसान टिप्स बताएंगे। अगर आप इन टिप्स से कप साफ करती हैं, तो कप पहले की तरह नए जैसा चमकने लगेगा।

बेकिंग सोडा से सफाई करते समय ध्यान रखें

  • इसके लिए सबसे पहले आप एक बर्तन में पानी डालकर उसे गुनगुना गर्म कर लें।
  • जब तक पानी गर्म हो रहा है, तब तक आप एक कटोरी में 1 चम्मच बेकिंग सोडा डालें।
  • इसके बाद गैस पर रखा पानी गर्म हो जाए, तो गैस बंद करें और उसमें बेकिंग सोडा मिलाएं।
  • ध्यान रखें कि आपको पानी डालकर गाढ़ा पेस्ट तैयार करना है।
  • आप उतना ही पानी डालें, जिससे पेस्ट गाढ़ा बने।
  • इसके बाद इस पेस्ट को चम्मच या ब्रश की मदद से कप के पीले निशान पर लगाएं।
  • इस अब 10 से 15 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें।
  • अब आप एक नरम स्पंज या कपड़े से हल्के हाथों से इसे रगड़ें।
  • आप देखेंगी की कप का निशान साफ हो गया है और यह पहले की तरह चमक गया है।
  • यह निशान साफ करने का अच्छा तरीका है।

इसे भी पढ़ें- सफेद कपड़े धोते समय पानी में मिलाएं बस ये एक चीज, चमकने लगेंगे बिल्कुल नए जैसे

try these 3 secret hacks to clean tea cup yellow stains1

नींबू और नमक का इस तरह करें इस्तेमाल

  • नींबू की मदद से पीला निशान साफ करना बेहद आसान है।
  • इसके लिए आपको सबसे पहले आधा नींबू लेना और उसका रस कप के अंदर निचोड़ना है।
  • अब आप आधा चम्मच नमक छिड़क कर उसे हल्के हाथ से रगड़ें।
  • अब आप गैस पर आधा कप पानी गर्म करें और इसे गुनगुना होने के बाद कप में डालें।
  • 15 से 20 मिनट के लिए आप कप को ऐसे ही छोड़ दें।
  • अब आप हल्के हाथ से ब्रश या स्पंज की मदद से साफ करें।
  • आप देखेंगी कि बिना डिश सोप या डिटर्जंट के भी निशान साफ हो गया गया है।

इसे भी पढ़ें- मैट पर लग गया है दाग तो एक चम्मच डालें ये पाउडर, 5 मिनट में हो जाएगा गायब

try these 3 secret hacks to clean tea cup yellow stainss

टूथपेस्ट और नींबू का इस्तेमाल करें

  • जिस तरह टूथपेस्ट आपके दांतों का पीलापन खत्म कर देता है, उसी तरह यह आपके कप का पीलापन भी खत्म कर देगा।
  • इसके लिए आपको किसी खराब टूथब्रश पर टूथपेस्ट लगाकर कप के पीले निशान पर रगड़ना है।
  • इसके बा 1 चम्मच नींबू डालकर इसे अच्छे से कप के चारों तरफ घुमाएं।
  • टूथपेस्ट से रगड़ने के बाद इसे सूखने के लिए 10 मिनट तक छोड़ दें।
  • 10 मिनट के बाद इसे पानी से और ब्रश की मदद से रगड़ते हुए देखें।
  • आप देखेंगी कि निशान पहले की तरह साफ हो गया।
  • यह दाग साफ करने का आसान तरीका है।

try these 3 secret hacks to clean tea cup yellow stainsasd

हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।