ईद का त्योहार बहुत स्पेशल होता है और हर मुसलमानों के लिए बहुत खास भी है। इस त्योहार को मीठी और ईद-उल-फितर के नाम से भी जाना जाता है। इस खास मौके पर ढेरों तैयारियां की जाती हैं। घर की सजावट से लेकर पकवान तक, हर चीज पर काफी ध्यान दिया जाता है। ईद पर सभी की दावत की जाती है, रिश्तेदारों को बुलाया जाता है और कई तरह की डिशेज बनाई जाती है। वैसे तो ईद पर हर तरह का व्यंजन बनाया जा सकता है, लेकिन यह पर्व सेवई के बिना बिल्कुल अधूरा है।
इसलिए ईद पर कुछ बने या न बने लेकिन मीठी सेवई जरूर बनाया जाता है। इसका स्वाद ही ऐसा होता है, जिसे खाने के लिए कई लोग पूरे साल इंतजार करते हैं। हालांकि, अब सेवई का इस्तेमाल कई तरह से किया जाता है। सेवई को नमकीन या नूडल्स के तौर पर भी खाया जाने लगा है, लेकिन चाहे कुछ ही बना लो जो स्वाद मीठी सेवई में आता है वो और किसी भी डिश में नहीं आता।
इसलिए सेवई बनाने का काम चांद रात को ही शुरू हो जाता है। ढेर सारे व्यंजन बनाने के चक्कर में काम खराब हो जाता है और जल्दबाजी में कई बार सेवई खीर पतली बन जाती है या उसमें चीनी की मात्रा ज्यादा बढ़ जाती है। ऐसे में हमारे समझ ही नहीं आता कि क्या किया जाए? अगर आपके साथ भी अक्सर ऐसा होता है, तो आपको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है। आज हम आपके लिए ऐसे इंग्रीडिएंट्स लेकर आए हैं, जिनकी मदद से चीनी की मात्रा को बैलेंस किया जा सकता है।
यह तो हम सभी को मालूम है कि खोया का इस्तेमाल मिठाइयों को बनाने के लिए किया जाता है। मगर क्या कभी चीनी की मात्रा कम करने के लिए खोया इस्तेमाल किया है? अगर नहीं, तो एक बार जरूर करके देखें। यकीनन इससे न सिर्फ सेवई खीर का स्वाद बढ़ेगा, बल्कि मिठास भी बैलेंस हो जाएगी। इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है, बस हमारे बताए गए टिप्स को फॉलो करना होगा।
इसे जरूर पढ़ें- फिरनी और शाही टुकड़ा के अलावा इफ्तार में परोसें ये डेजर्ट, जानें रेसिपी
क्या आपने पहले कभी सेवई खीर में नारियल का इस्तेमाल किया है? अगर नहुीं, तो कोई बात नहीं ...आप नारियल का यहां भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसका इस्तेमाल आपको बहुत ही अलग तरीके से करना होगा, बस आपको नारियल को तोड़ना होगा। इसके बाद नारियल के छोटे-छोटे टुकड़े करें, फिर एक मिक्सर ग्राइंडर में डालकर पीस लें।
बस आपका काम हो गया है। अब इस पीसे हुए नारियल को हल्के हाथ से सेवई खीर में डालते रहें। जब सारा नारियल डाल दें, तो गैस हल्की कर दें और लगभग 5 मिनट तक सेवई खीर को चलाएं। आप देखेंगे कि आपकी सेवई खीर बनकर तैयार हो गई है।
यह टिप बहुत मददगार साबित हो सकती है। इसके लिए एक बाउल में 1 कप मिल्क पाउडर निकालें और 3 चम्मच दूध डालकर मिला लें। इस दौरान हम सेवई खीर को गर्म होने के लिए रख देंगे। जब इसमें हल्की उबाल आने लगे, तो धीरे-धीरे मिल्क पाउडर डालें और अच्छी तरह से मिला लें।
बस अब हमें खीर को 5 मिनट तक पकाना है और फिर ठंडा होने के लिए रख दें। बस आपकी सेवई खीर बिल्कुल ठीक हो गई है, जिसे अब सर्व किया जा सकता है। हालांकि, सेवई खीर को सर्व करने से पहले आपको एक बार चखना चाहिए।
इसे जरूर पढ़ें- काजू का पाउडर आप भी घर पर आसानी से बना सकते हैं, जानिए कैसे
अगर आपके पास सेवई खीर को दोबारा पकाने का वक्त नहीं है, तो काजू का इस्तेमाल करना बेस्ट ऑप्शन है। इसके लिए सबसे पहले 1 कप काजू लें और मिक्सर ग्राइंडर में डालकर पीस लें। जब काजू अच्छी तरह से पीस जाए, तो एक पैन को गैस पर गर्म करने के लिए रख दें।
3 चम्मच देशी घी डालें और काजू का पाउडर डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें। जब खुशबू आने लगे, तो गैस बंद कर दें और खीर में इसे डालकर अच्छी तरह से मिलाएं और ठंडा करके सर्व करें।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- (@Freepik)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।