herzindagi
uses of coconut in kitchen

चटनी और मिठाई के लिए ही नहीं बल्कि इन चीजों के लिए किया जाता है नारियल का इस्तेमाल

नारियल एक बहु उपयोगी फल है जिसका इस्तेमाल मंदिरों में प्रसाद चढ़ाने के अलावा खाने के स्वाद को बढ़ाने के लिए किया जाता है। आइए जानते हैं कि नारियल का इस्तेमाल हम कैसे और किन चीजों के लिए कर सकते हैं।
Editorial
Updated:- 2023-05-24, 14:36 IST

पूजा-पाठ और अनुष्ठानों से लेकर खान-पान और ब्यूटी के लिए नारियल का इस्तेमाल किया जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार हिंदू धर्म में होने वाले पूजा-पाठ बिना नारियल के अधूरे हैं। धार्मिक अनुष्ठानों के अलावा नारियल का इस्तेमाल ढेर सारे पकवान और रेसिपीज बनाने के लिए किए जाते हैं। एक तरह से देखें तो नारियल हमारे किचन का मुख्य हिस्सा है। लोग इससे चटनी, मिठाई और खीर बनाने के लिए यूज करते हैं। आज के इस लेख में हम आपको नारियल के विभिन्न इस्तेमाल के बारे में बताएंगे।

तड़का लगाने के लिए

how to make coconut milk

साउथ इंडियन खाने में आपको अक्सर नारियल का स्वाद और खुशबू मिलेगा। ज्यादातर लोग नारियल का इस्तेमाल दाल, सब्जी और चटनी में छौंक लगाने के लिए करते हैं।

तड़का लगाने के लिए ऐसे करें नारियल का इस्तेमाल

एक पैन में तेल गर्म करें और उसमें राई, चना दाल और उड़द दाल का तड़का लगाने के बाद कद्दूकस किया हुआ नारियल मिलाएं हलका सा भूनने के बाद, सब्जी, दाल और चटनी को ऐड करें।

स्वाद बढ़ाने के लिए

किसी भी मिठाई और सब्जी के स्वाद बढ़ाने के लिए भी नारियल का इस्तेमाल किया जाता है, जैसे गुजिया (गुजिया रेसिपी) में मावा के साथ , खीर में चावल के साथ, कई सारे मिठाई और लड्डू को स्वादिष्ट बनाने के लिए नारियल का इस्तेमाल किया जाता है।

इसे भी पढ़ें-इन मसालों और सीजनिंग से बनाएं करेले और लौकी जैसी बोरिंग सब्जी को टेस्टी

कोकोनट मिल्क बनाने के लिए

how to make coconut oil

कोकोनट मिल्क बनाने के लिए कच्चे नारियल (कच्चे नारियल के फायदे) का इस्तेमाल किया जाता है। नारियल का दूध बनाने के लिए आधा नारियल को छीलकर साफ धोलें और बारीक काटकर जार में आधा कप पानी के साथ पीस लें। जब यह महीन पीस जाए तो इसे छलनी की मदद से छान लें और कांच के जार में स्टोर करें। ध्यान रखें कि कोकोनट मिल्क बनाने के लिए कच्चे नारियल का इस्तेमाल करना है।

यह विडियो भी देखें

तेल बनाने के लिए

बाजार से महंगे नारियल तेल खरीदने के बजाए आप कच्चे नारियल से ही घर पर तेल बना सकते हैं। तेल बनाने के लिए सबसे पहले कोकोनट मिल्क बनाएं और छान लें, छलनी में जो बुरादा बचेगा उसे दो बार और पीस कर मिल्क बनाएं। अब सभी कोकोनट मिल्क को 12 घंटो के लिए फ्रिज में रखें और दूसरे दिन ऊपर में जमी हुई मलाई को नॉनस्टिक पैन या मोटे तले की कढ़ाई में पकालें। कुछ देर में मलाई और तेल अलग हो जाएंगे। तेल को छान कर आप इसे स्टोर करें।

इसे भी पढ़ें- पुरानी दिल्ली जाएं तो यह 5 स्ट्रीट फूड जरूर खाएं

गार्निश करने के लिए

coconut for garnish

नारियल से तेल और मिल्क बनाने के अलावा किसी भी मिठाई और व्यंजन को गार्निश करने के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है। जैसे लड्डू, डेजर्ट और ड्रिंक।

नारियल के इस्तेमाल से आप घर पर ही तेल और मिल्क बना सकते हैं, ये आपको काफी सस्ता पड़गे। आप नारियल का इस्तेमाल किस लिए करते हैं, हमें कमेंट करें और बताएं। यह लेख पसंद आई हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें, ऐसे ही आर्टिकल पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

Image credit- shutterstocks, freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।