herzindagi
Is it good to take a shower when it's raining

बारिश के पानी में नहाने से हम बीमार क्यों पड़ जाते हैं?

नॉर्मल पानी से नहाने पर हम बीमार नहीं पड़ते हैं लेकिन बारिश के पानी से नहाने पर बीमार क्यों पड़ जाते हैं।
Editorial
Updated:- 2024-07-03, 18:22 IST

बारिश का मौसम तो हर किसी को सुहावना लगता है और बारिश में भीगने का मजा भी कुछ और होता है। लेकिन अक्सर हम बारिश में भीगने के बाद बीमार पड़ जाते हैं।क्या आपने कभी सोचा है कि ऐसा क्यों होता है? नॉर्मल पानी से तो हम रोज नहाते हैं तब बीमार क्यों नहीं पड़ते? अगर आप भी इस सवाल का जवाब ढूंढ रहे हैं तो हम ने इसको लेकर जानकारी इकट्ठा की है। हमने हेल्थ एक्सपर्ट से बात की है। आइए जानते हैं की बारिश के पानी में भीगने से आप या हम बीमार क्यों पड़ जाते हैं। Dr Saroj Kumar Yadav, Consultant- Internal Medicine, Aakash Healthcare, New Delhi इस बारे में जानकारी साझा कर रहे हैं।

बारिश के पानी में नहाने से हम बीमार क्यों पड़ जाते हैं?

woman in rain

  • एक्सपर्ट बताते हैं कि अगर आपकी प्रतिरक्षा प्रणाली कमजोर है और आप बारिश में भीगते हैं तो आपको खांसी जुकाम या बुखार हो सकता है।  दरअसल जब हम बारिश में बिकते हैं तो साथ में हमारे कपड़े भी भीगते हैं। इससे  ज्यादा देर तक हम भीगे हुए रहते हैं तो इससे शरीर का तापमान कम होने लगता है। कुछ मामलों में हाइपोथर्मिया हो जाता है।
  • शहरी क्षेत्रों में एयर पॉल्यूशन के साथ बारिश का पानी मिक्स हो जाता है,जब यह हमारे स्किन पर पड़ता है तो इससे स्किन इंफेक्शन का खतरा कई गुना ज्यादा बढ़ जाता है। खासकर उन लोगों को जिनको एग्जिमा होता है।
  • भीगे हुए कपड़े आप ज्यादा देर तक पहने रहते हैं तो इससे फंगल इंफेक्शन का खतरा भी बढ़ जाता है। इसके अलावा जैसे ही हमारे खुद के पसीने के साथ पॉल्यूशन भरा पानी मिक्स होता है तो हमे फॉलिक्युलिटिस हो सकता है।

यह भी पढ़ें-क्या कंधे का दर्द ब्रेस्ट कैंसर का संकेत हो सकता है?

girl walks umbrella rainy weather

  • बारिश में नहाने से कई बार कान में पानी चला जाता है। इससे कान में बैक्टीरिया पनपते हैं,इसके कारण कान में सूजन खुजली वगैरह हो जाता है।
  • बारिश के पानी के जरिए हमारे नाक और मुंह में वायरस और बैक्टीरिया चला जाता है जिसके कारण, बुखार, एलर्जी, सिर में दर्द, दस्त, डायरिया, टाइफाइड की समस्या हो जाती है।

यह भी पढ़ें-PCOD की वजह से हो सकती हैं ये 5 समस्याएं, न करें नजरअंदाज

 अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें।

Image Credit: Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।