What Is The Fastest Way To Dry Wet Phone: वर्तमान में मोबाइल फोन हम सभी की जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है। अब ऐसे में अगर इसमें किसी तरह की कोई दिक्कत होती है, तो पूरा काम रुक जाता है। अब ऐसे में हम सभी इसे अपनी जान से ज्यादा संभालकर रखते हैं। लेकिन इसे और ज्यादा सेफ रखना उस वक्त बढ़ जाता है, जब मानसून का मौसम हो। यकीनन बारिश का मौसम गर्मी से राहत देता है। लेकिन इस दौरान कई तरह की समस्याएं भी सामने आती है। लेकिन एक दिक्कत जो जेब पर भारी पड़ सकती है, वह है मोबाइल फोन का बारिश में भीगना। अगर आप गलती से बरसात में फोन लेकर निकल जाते हैं और फोन पानी की चपेट में आ जाता है, तो यह किसी बड़ी परेशानी से कम नहीं होता है। ऐसे में कई बार लोग घबराकर फोन को कपड़े से पोंछने या मोबाइल की दुकान ढूंढने लग जाते हैं। इतना ही नहीं बल्कि कई बार तो लोग टेंशन में कई ऐसी गलतियां कर देते हैं, जो उनके फोन को पूरी तरह से बर्बाद कर देता है। अगर आपका फोन गलती से बारिश में भीग गया है और उसे सुखाने का कारगर तरीका सर्च कर रहे हैं, तो आप इस लेख में बताए गए तरीकों को अपना सकती हैं। बता कि ये ट्रिक्स न केवल आपके फोन को बचाएंगी बल्कि आपको सर्विस सेंटर के चक्कर लगाने और हजारों रुपये खर्च करने से भी बचा सकती हैं। चलिए जानते हैं इन असरदार ट्रिक्स के बारे में -
अगर फोन भीग जाए तो क्या करें (What to do if the phone gets wet)
- आमतौर पर लोग मोबाइल फोन बारिश में भीग जाने पर बार-बार ऑफ-ऑन करने लगते हैं। अगर आप भी उनमें से एक हैं, तो बता दें कि आपकी यह गलती आपके डिवाइस को पूरी तरह से खराब कर सकता है। फोन भीगने के बाद तुरंत ही फोन को तुरंत ऑफ कर दें। ऐसा करने से फोन में शॉर्ट-सर्किट होने का खतरा नहीं रहता है।
- घर पहुंच कर तुरंत फोन सो पानी को बाहर निकालें। इसके लिए हल्के हाथ से टैप करते हुए फोन से पानी निकालने की कोशिश करें। साथ ही स्क्रीन और किनारे पर पानी को हटाने के लिए टिशू पेपर या सूती कपड़े का इस्तेमाल करें। यह तरीका फोन को खराब होने से बचा सकता है।
इसे भी पढ़ें-आपका स्मार्टफोन खुद ही बता सकता है क्या है उसके अंदर खराबी? बस नोट कर लें ये सीक्रेट कोड्स
- इसके बाद फोन को हथेली पर रखकर धीरे-धीरे टैप करें ताकि अंदर मौजूद पानी को बाहर निकालने की कोशिश करें। ध्यान रखें कि फोन को जोर से न हिलाएं और ना ही हाथ मारे। ऐसा करने से आपका फोन सही होने के बजाय खराब हो सकता है। साथ ही पानी अंदर और फैल सकता है।
- फोन को सुखाने के लिए आप सिलिका जेल का इस्तेमाल करें। ये पैकेट आप दुकान से 5-10 रुपये में खरीद सकते हैं। अब इसे एयरटाइट कंटेनर में इन पैकेट्स के रखकर फोन को रखकर 24-48 घंटों के लिए छोड़ दें।
फोन भीगने पर न करें ये गलती (What Mistakes Should Not Be Made If The Phone Gets Wet)
- अगर आपका फोन बारिश में हल्का सा भी भीग जाए, तो उसे गलती से भूलकर भी चार्जिंग पर न लगाएं। अगर आप ऐसा करते हैं, तो फोन में शॉर्ट सर्किट हो सकता है।
- अगर आपका फोन ज्यादा भीग गया है, तो कोशिश करें कि उसे 2-3 दिन तक ऑन करें। साथ ही उसे बार-बार ऑन-ऑफ करने की कोशिश करें।
- मोबाइल फोन जब पूरी तरह से सूख जाए, तब ही इसे चार्जिंग पर और इस्तेमाल करें।
इसे भी पढ़ें-क्या चलते-चलते आपके फोन की स्क्रीन भी अटक जाती है? ऐसे करें मिनटों में ठीक...नहीं पड़ेगी सर्विस सेंटर जाने की जरूरत
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों