बारिश का मौसम देखने में भले ही सुहावना लगता है, लेकिन यह हमारे इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स के लिए एक बड़ा खतरा भी बन जाता है। ऑफिस से घर लौटते समय या कहीं भी बाहर जाते वक्त अगर आपका लैपटॉप अचानक बारिश में भीग जाए तो यह किसी बुरे सपने से कम नहीं होता। लैपटॉप एक महंगा और महत्वपूर्ण उपकरण है जिसमें हमारा सारा डेट, पर्सनल फाइलें, काम के डॉक्यूमेंट्स, तस्वीरें आदि होती हैं। ऐसे में, भीगने के बाद घबराहट में अक्सर हम कुछ ऐसी गलतियां कर देते हैं, जो स्थिति को और बिगाड़ देती हैं और लैपटॉप को स्थायी रूप से नुकसान पहुंचा सकती हैं। सही जानकारी के अभाव में, लोग ऐसे काम कर बैठते हैं जिससे लैपटॉप पूरी तरह ख़राब हो सकता है या उसमें मौजूद डेटा खो सकता है। अगर आप भी रोजाना ऑफिस जाते हैं और इस तरह की परिस्थिति का सामना करना पड़ता है, तो चलिए हम आपको यहां कुछ गलतियों के बारे में बताते हैं, जिसे लैपटॉप के भीगने के बाद कभी नहीं करनी चाहिए।
बारिश में भीग जाए लैपटॉप तो इन 5 गलतियों से बचें
लैपटॉप का बारिश में भीगना किसी भी उपयोगकर्ता के लिए एक डरावना अनुभव हो सकता है। ऐसे में घबराहट में लोग कुछ ऐसी गलतियां कर बैठते हैं जिससे स्थिति सुधरने की बजाय और बिगड़ जाती है। अगर आपका लैपटॉप भी भीग गया है, तो उसे बचाने के लिए कुछ गलतियों को करने से बचना चाहिए।
लैपटॉप को तुरंत चालू करने या चेक करने की कोशिश करना
पानी एक उत्कृष्ट विद्युत चालक है। अगर पानी अंदर चला गया है और आप लैपटॉप को चालू करते हैं, तो यह शॉर्ट सर्किट कर सकता है, जिससे मदरबोर्ड और अन्य महत्वपूर्ण कंपोनेंट्स को स्थायी नुक़सान हो सकता है। भीगने पर सबसे पहले और सबसे जरूरी काम यह है कि लैपटॉप को तुरंत बंद करें। यदि वह ऑन है, तो पावर बटन को तब तक दबाए रखें जब तक वह बंद न हो जाए। अगर वह चार्ज हो रहा था, तो तुरंत चार्जर हटा दें।
उसे चार्जिंग पर तुरंत लगाने की गलती
पानी लगे हुए लैपटॉप को चार्जिंग पर लगाने से लैपटॉप के आंतरिक सर्किट में गंभीर शॉर्ट सर्किट हो सकता है। यही नहीं, इससे बिजली का झटका लगने का भी खतरा होता है। यह बैटरी को भी नुकसान पहुंचा सकता है, जिससे वह फूल सकती है या आग भी लग सकती है। तुरंत चार्जर को अनप्लग करें। अगर बैटरी निकालने योग्य है, तो उसे भी सावधानी से हटा दें।
हेयर ड्रायर या सीधी गर्मी का उपयोग करना
हेयर ड्रायर से निकलने वाली गर्म हवा लैपटॉप के संवेदनशील आंतरिक घटकों जैसे सोल्डर जॉइंट्स, प्लास्टिक पार्ट्स, एलसीडी स्क्रीन को पिघला सकती है या नुकसान पहुंचा सकती है। इसके अलावा, यह पानी को अंदर और भी गहराई तक धकेल सकता है। सीधी धूप में बहुत तेजी से सुखाना भी लैपटॉप को ओवरहीट कर सकता है। हमेशा लैपटॉप से बाहरी पानी को एक मुलायम और लिंट-फ़्री कपड़े से पोंछना चाहिए। लैपटॉप को V-आकार में खोलकर उल्टा रखें ताकि गुरुत्वाकर्षण से पानी बाहर निकल सके। उसे एक हवादार जगह पर सूखे तौलिए पर रखें। आप पंखे का उपयोग कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें-लैपटॉप से लेकर टेलीविजन तक... रोजाना करते हैं इस्तेमाल, लेकिन फिर भी 80% लोगों को नहीं पता है हिंदी में नाम
लैपटॉप को चावल के डिब्बे में डालने की गलती
यह एक बहुत ही आम, लेकिन गलत धारणा है कि चावल नमी को सोख लेता है। चावल के छोटे कण लैपटॉप के पोर्ट्स, कीबोर्ड या अन्य दरारों में घुस सकते हैं। इससे भविष्य में और समस्याएं हो सकती हैं। चावल प्रभावी ढंग से आंतरिक नमी को नहीं सोख पाता और इससे लैपटॉप के अंदर स्टार्च का जमाव हो सकता है, जो जंग को बढ़ावा दे सकता है। नमी को सोखने के लिए सिलिका जेल पैकेट का उपयोग करना बेहतर है। आप उन्हें इलेक्ट्रॉनिक्स या शू बॉक्स में पा सकते हैं। लैपटॉप को सिलिका जेल पैकेट के साथ एक एयरटाइट कंटेनर में रख सकती हैं।
इसे भी पढ़ें-फोन, लैपटॉप या टैबलेट की स्क्रीन पर दिख रहे हैं स्क्रैच जैसे दाग? इन देसी जुगाड़ से मिनटों में डिस्प्ले साफ
लैपटॉप को तुरंत खोलकर खुद ही ठीक करने की कोशिश करना
भीगे हुए लैपटॉप को खोलने की कोशिश करने से और नुकसान हो सकता है। आपको लैपटॉप को खोलने से बचना चाहिए, क्योंकि आप नाजुक कंपोनेंट्स को तोड़ सकती हैं, वारंटी खत्म कर सकती हैं या अनजाने में पानी को और फैला सकती हैं। इसके लिए एक्सपर्ट की जरूरत पड़ सकती है। यदि उपरोक्त कदम उठाने के बाद भी लैपटॉप चालू नहीं होता या असामान्य व्यवहार करता है, तो उसे तुरंत एक पेशेवर लैपटॉप रिपेयर शॉप पर ले जाएं। वे इसे सही ढंग से खोलकर, सुखाकर और क्षतिग्रस्त हिस्सों को बदल सकते हैं। उन्हें बताएं कि लैपटॉप पानी में भीग गया था।
इसे भी पढ़ें-क्या लैपटॉप से करते हैं फोन चार्ज? तो जान लें इसके नुकसान
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों