herzindagi
habits that can hurt your sexual life as a woman

35 के बाद सेक्शुअल लाइफ कौन सी चीजों से खराब हो सकती है? डॉक्टर से जानें

लाइफस्‍टाइल से जुड़ी कुछ ऐसी आदतें हैं, जो न सिर्फ तन और मन पर बुरा असर डालती हैं, बल्कि चुपचाप सेक्‍शुअल हेल्‍थ को भी खराब कर सकती हैं। इसलिए, आज हम आपको 2 ऐसी आदतों के बारे में बता रहे हैं, जो सेक्‍शुअल हेल्‍थ पर बुरा असर डाल सकती हैं। 
Editorial
Updated:- 2025-06-25, 13:18 IST

क्या आप जानती हैं कि बहुत ज्‍यादा अल्‍कोहल लेने और लगातार स्‍मोकिंग करने से सिर्फ आपके दिल और फेफड़ों को ही नुकसान नहीं होता है, बल्कि ये आदतें चुपचाप आपकी सेक्‍शुअल हेल्‍थ को भी नुकसान पहुंचाती हैं। जी हां, अक्सर लोग सोचते हैं कि इन बुरी आदतों का असर सिर्फ शरीर के बड़े अंगों पर होता है, लेकिन वे इसके सेक्शुअल हेल्‍थ पर पड़ने वाले असर से अनजान होते हैं।

ये चीजें 35 की उम्र के बाद खासकर और भी बुरा असर डालती हैं, जब शरीर नेचुरली कुछ बदलावों से गुजर रहा होता है। सेक्शुअल हेल्‍थ पर अल्‍कोहल और स्‍मोकिंग का क्‍या असर होता है? इसके बारे में हमें मेडिकवर हॉस्पिटल्स, नवी मुंबई की सीनियर गायनेकोलॉजिस्टऔर आईवीएफ कंसल्टेंट डॉक्‍टर अनुरंजिता पल्लवी बता रही हैं।

एक्‍सपर्ट का कहना है, "सेक्‍शुअल रिलेशन सिर्फ एक शारीरिक क्रिया नहीं है, बल्कि यह आपके रिश्ते को मजबूती देती है और मानसिक स्वास्थ्य पर भी गहरा असर डालती है। लेकिन, स्‍मोकिंग और अल्‍कोहल लेने जैसी बुरी आदतें पुरुषों और महिलाओं दोनों में सेक्‍सुअल हेल्‍थ, फर्टिलिटी और हार्मोन संतुलन को बुरी तरह प्रभावित करती हैं। इनके कारण होने वाले नुकसान अक्सर धीरे-धीरे होते हैं, जिससे लोग शुरुआत में इनकी गंभीरता को समझ नहीं पाते हैं। लेकिन, एक बार जब नुकसान दिखने लगता है, तब उसे ठीक करना मुश्किल हो सकता है। इसलिए, इन आदतों के सेक्‍शुअल हेल्‍थ पर पड़ने वाले असर को समझना और उनसे बचना बेहद जरूरी है।''

अल्‍कोहल और स्‍मोकिंग का सेक्‍शुअल हेल्‍थ पर क्या असर पड़ता है?

सेक्‍शुअल डिजायर को करता है कम

क्या आप जानती हैं कि अल्‍कोहल एक ऐसा नशीले पदार्थ है, जो दिमाग और शरीर के बीच बातचीत को धीमा कर देता है। इसका सीधा असर सेक्‍शुअल स्‍वास्‍थ्‍य पर पड़ता है।

habits that can hurt your sexual life

ज्‍यादा अल्‍कोहल लेने से महिलाओं की सेक्‍शुअल डिजायर कम हो सकती है, वजाइना में ड्राईनेस आती है और ऑर्गेज्म में मुश्किलें आ सकती हैं। सिगरेट पीने से ब्‍लड वेसल्‍स सिकुड़ जाती हैं, जिससे शरीर में ब्‍लड के फ्लो में बाधा आती है, खासकर जेनिटल एरिया में ब्‍लड पहुंचने में मुश्किल होती है। इससे महिलाओं में सेक्‍शुअल रिलेशन के प्रति रूचि कम हो जाती है।

यह विडियो भी देखें

एनर्जी लेवल होता है कम

ज्‍यादा अल्‍कोहल लेने से शरीर में थकान और सुस्‍ती आती है, जिससे एनर्जी लेवल कम हो जाता है। स्‍मोकिंग और अल्कोहल दोनों से ही सेक्‍शुअल हेल्‍थ पर बुरा असर होता है। इससे व्‍यक्ति न सिर्फ शारीरिक, बल्कि मानसिक रूप से भी निराश महसूस करता है।

इसे जरूर पढ़े: 50 के बाद सेक्‍सुअल लाइफ को बेहतर कैसे बनाएं? डॉक्‍टर से जानें

फर्टिलिटी से जुड़ी समस्‍याएं

इन आदतों का ओव्यूलेशन पर बुरा असर होता है। ये एग्‍स की क्‍वालिटी को भी नुकसान पहुंचा सकती हैं। ऐसे में कपल्‍स को गर्भधारण और पेरेंट्स बनने के लिए इन विट्रो फर्टिलाइजेशन (IVF) की जरूरत पड़ सकती है।

alcohol and smoking affects on fertility

सिगरेट में मौजूद हानिकारक केमिकल्‍स रिप्रोडक्टिव अंगों को नुकसान पहुंचा सकते हैं, इससे इनफर्टिलिटी का खतरा बढ़ सकता है।

रिश्ते पर बुरा असर

सेक्‍शुअल हेल्‍थ का सीधा असर आपका पार्टनर के साथ रिलेशन पर पड़ता है। जब सेक्‍शुअल रिलेशन अच्‍छा नहीं होता है, तब यह तनाव, निराशा और गलतफहमी का कारण बन सकती है। अल्‍कोहल और स्‍मोकिंग से होने वाली हेल्‍थ प्रॉब्‍लम्‍स जीवन को नीरस बना सकती हैं, जिससे कपल के बीच इमोशनल दूरी बढ़ सकती है।

हार्मोन संतुलन पर बुरा असर

अल्‍कोहल और स्‍मोकिंग दोनों ही शरीर के नाजुक हार्मोनल बैलेंस को बिगाड़ सकते हैं। अल्कोहल का महिलाओं के एस्ट्रोजन और प्रोजेस्टेरोन जैसे रिप्रोडक्टिव हार्मोन्‍स पर बुरा असर होता हैं, जिससे पीरियड्स अनियमित हो जाते हैं और सेक्‍शुअल से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं।

Does quitting alcohol improve sexual function

एसटीडी का बढ़ता है खतरा

अल्‍कोहल पीने से सोचने-समझने की क्षमता कम हो जाती है और वह अपनी आदतों पर नियंत्रण खो देता है। इससे असुरक्षित सेक्‍शुअल रिलेशन से और सेक्‍शुअल ट्रांसमिटेड डिजीज होने का खतरा बढ़ जाता है। रिप्रोक्टिव हेल्‍थ को बेहतर बनाने के लिए इस तरह के इंफेक्‍शन का समय पर इलाज करना बेहद जरूरी है।

इसे जरूर पढ़ें: सेक्शुअल रिलेशन से पहले क्या नहीं खाना चाहिए? एक्‍सपर्ट से जानें

अपनी सेक्‍शुअल हेल्‍थ के लिए इन आदतों को छोड़ना बेहद जरूरी है। इससे आपके रिलेशनशीप के साथ सेहत भी अच्‍छी होती है ।

अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Freepik & Shutterstock 

FAQ
सेक्सुअल लाइफ को अच्छा करने के उपाय क्‍या हैं?
हेल्‍दी डाइट,एक्‍सरसाइज और पर्याप्त नींद से अपने शरीर की देखभाल करना सेक्‍सुअल लाइफ को बेहतर बनाने की दिशा में अच्छी शुरुआत हो सकता है।
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।