क्या आपने कभी सुना है कि सोते वक्त नाम में घी डाल लो, सेहत को फायदा होगा। पहली बार शायद कोई यह बात सुने तो थोड़ा अजीब लगेगा कि नाक में घी डालने से क्या हो सकता है? ये सब बेकार की बातें हैं। लेकिन आपको बता दें कि आयुर्वेद में इसे एक इलाज के रूप में देखा जाता है। बरसों से नाक में धी डालने की परंपरा है। चलिए आज इस दिलचस्प विषय पर बात करते हैं और जानते हैं कि इससे क्या-क्या फायदे मिल सकते हैं। इस बारे में डॉक्टर प्रताप चौहान,जीवा आयुर्वेदा के डायरेक्टर से जानकारी ली है।
नाक के अंदर नेजल मेम्ब्रेन होता है, यह एक नाजुक झिल्ली होती है। जब हम नाम में घी डालते हैं, तो यह झिल्ली को लुब्रिकेट करता है। इससे नाक का सूखापन दूर होता है और साथ ही यह नाक से जुड़े हुए हिस्सों से लेकर हमारे गले तक की इम्यूनिटी को मजबूत करता है। यह आपकी गर्दन की मसल्स, गले और नाक को अंदर से आराम देता है।
हम दिनभर भागदौड़ करते हैं, धूल मिट्टी और प्रदूषण की चपेट में होते हैं। हवा में अनगिनत छोटे-छोटे कीटाणु घूमते हैं। जब नाक में घी डालते हैं, तो एक तरह की सुरक्षा परत बन जाती है। यह परत उन बाहरी चीजों को काफी हद तक दूर रखते हैं। घी डालने से गले और श्वसन तंत्र को प्राकृतिक सुरक्षा मिलेगी
घी डालने से हमारे नाम के रास्ते में आने वाले एलर्जी पैदा करने वाले तत्वों को भी पकड़ लेता है। इस तरह ये एलर्जन हमारे शरीर में प्रवेश नहीं कर पाते हैं।
नाक में गी डालने से दिमाग को भी काफी फायदा मिलता है। मस्तिष्क शांत होता है, चिंता और तनाव कम होती है। यह बेहतर नींद लाने में भी मदद कर सकता है।
इससे याददाशत और एकाग्रता में सुधार होता है। मस्तिष्क की कार्यक्षमता बढ़ती है।
यह भी पढ़ें-गर्मियों में नहाने का सही तरीका आयुर्वेदिक डॉक्टर से जान लीजिए
यह विडियो भी देखें
सोते समय हल्के गुनगुने देसी घी की 2 से 3 बूंदें दोनों नॉस्ट्रिल में डालें। घी डालने के बाद थोड़ी देर सीधे लेटे रहें, ताकि वह अंदर तक जा सके
यह भी पढ़ें-सिर्फ 15 दिनों में कम हो सकता है वजन, Fat से Fit बनने के ये सीक्रेट्स आपको डाइटिशियन भी नहीं बताएंगे
अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit:Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।