herzindagi
Why does women apply sindoor on nose

Chhath Puja Ritual: बिहार में छठ पूजा के समय महिलाएं क्यों लगाती हैं नाक तक सिंदूर, जानिए इसका महत्व

सुहागिन महिलाओं द्वारा मांग में सिंदूर लगाना एक आम बात है, लेकिन कई बार हम देखते हैं कि सुहागिन स्त्रियां सिंदूर को अपनी नाक तक लगाती हैं। खासतौर पर बिहार में यह परंपरा सदियों पुरानी है। आइए जानें इस प्रथा के पीछे के कारणों और महत्व के बारे में।
Editorial
Updated:- 2025-10-28, 12:42 IST

'अरे-अरे देखो तो दुल्हन की नाक में सिंदूर गिर गया। अब तो पति उसे बहुत प्यार करेगा', 'अरे नाक पर सिंदूर गिरने से तो सास बहुत प्यार करती है', ऐसी ही कई बातें शायद आपने भी कभी न कभी जरूर सुनी होंगी। सिंदूर लगाते समय नाक पर अगर गिर जाए तो ये शुभ माना जाता है, लेकिन अगर बात करें बिहार और झारखंड की महिलाओं की, तो वहां पर नाक से सिंदूर लगाना शुरू किया जाता है। मुख्य रूप से बिहार में छठ महापर्व के दौरान भी नाक तक सिंदूर लगाने का रिवाज है। महिलाएं अपनी नाक से लेकर सिर तक सिंदूर की लंबी रेखा खींचती हैं। ऐसा क्यों होता है क्या आपको पता है? क्या वास्तव में इसका मतलब भी यही है कि पति के प्यार के लिए ही ऐसा किया जाता है? अगर आपने छठ पूजा के समय महिलाओं को देखा है तो आपको ये पता होगा कि यहां सिंदूर लगाने का तरीका कुछ अलग ही होता है। इस दौरान नारंगी रंग का सिंदूर नाक से लेकर सिर तक लगाया जाता  है जो आधे चेहरे को कवर कर लेता है। नाक की टिप से जो सिंदूर की लाइन शुरू होती है वो माथे को चीरती हुई आधे सिर को कवर कर लेती है। तो चलिए आज इसी सिंदूर पर बात करते हैं कि आखिर नाक से ही क्यों लगाया जाता है ये सिंदूर। 

छठ पूजा में लगाया जाता है नाक से लेकर सिर तक सिंदूर

दिवाली के छह दिन बाद सूर्य देव की पूजा की जाती है और अर्घ दिया जाता है। ये पर्व तीन दिन का होता है और इसी समय सिंदूर लगाकर महिलाएं पानी में उतरकर पूजा करती हैं। माना जाता है कि भगवान राम और सीता के अयोध्या वापस आने के बाद लोगों ने व्रत रखा था और पूजा की थी और उसके बाद से ही इस पर्व को मनाने की प्रथा शुरू हो गई। 

sindoor on nose meaning

आखिर क्यों नाक से ही लगाया जाता है सिंदूर?

इसका ताल्लुक घर की खुशहाली और पति की जिंदगी से है। ऐसी मान्यता है कि सिंदूर कुछ इस तरह से लगाना चाहिए कि नाक से लेकर सिर तक जाए ताकि सबको दिखे। ऐसी मान्यता है कि अगर सिंदूर नाक से लेकर सिर तक जाएगा तो सिंदूर की लंबी लाइन की तरह ही पति की उम्र भी लंबी होगी। इसी के साथ छठ माता सभी पर अपनी कृपा बनाए रखेंगी।  

इसी मान्यता के तहत हर शादीशुदा महिला अपनी नाक से लेकर सिर तक सिंदूर लगाती है। छठ पूजा की मान्यता ये भी है कि अगर किसी कुंवारी कन्या के ऊपर ये सिंदूर गिर जाता है तो उसकी शादी भी जल्दी होती है।  

इस नारंगी सिंदूर की तुलना सूरज की लालिमा से भी की जाती है और जिस तरह चढ़ता सूरज सभी के लिए अच्छा होता है वैसे ही शादीशुदा महिला के लिए भी नारंगी सिंदूर अच्छा माना जाता है। 

इसे जरूर पढ़ें: शास्त्रों के अनुसार सुहागिन स्त्रियों के लिए सिंदूर लगाने का कौन-सा दिन है शुभ

chhat puja sindoor on nose

कार्यक्षेत्र में भी तरक्की को दर्शाती है सिंदूर की रेखा 

मान्यताओं के अनुसार इसका एक महत्व ये भी है कि सिंदूर की रेखा पति की तरक्की को दिखाती है। जितनी ज्यादा लंबी रेखा पति के लिए उतनी ही तरक्की की गुंजाइश मानी जाती है। इस रेखा को छोटा नहीं होने दिया जाता है और इसलिए पत्नी हमेशा ही जितनी लंबी हो सके उतनी लंबी सिंदूर की रेखा लगाती हैं।   

इसे जरूर पढ़ें: Chhath Puja Vrat Katha 2025: छठ पूजा के दिन जरूर पढ़ें यह व्रत कथा, छठी मैया का पाएं आशीर्वाद

आखिर नारंगी सिंदूर ही क्यों? 

नारंगी सिंदूर का इस्तेमाल इसलिए किया जाता है क्योंकि इसे भगवान को चढ़ाने के लिए शुभ मानते हैं। इसका पौराणिक महत्व है और इसका विवरण आपको रामायण में भी मिल जाएगा।  

शादी के समय नई दुल्हन को भी नारंगी सिंदूर ही लगाया जाता है ताकि उसका जीवन सुखद हो। इसका एक और महत्व भी है। नारंगी सिंदूर हनुमान जी को चढ़ाया जाता है जो ब्रह्मचारी थे और शादी के वक्त दुल्हन का ब्रह्मचर्य व्रत खत्म होकर ग्रहस्थ जीवन शुरू होता है। ये प्रथा तो सिर्फ बिहार और झारखंड की नहीं बल्कि ये कई जगहों पर होता है।  

हालांकि, बंगाली और पंजाबी शादियों में नारंगी सिंदूर का इतना महत्व नहीं है।  

नारंगी रंग का सिंदूर और उससे जुड़ी इस मान्यता के बारे में आपको पहले पता था क्या? इसके बारे में हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।