herzindagi
poses to enhance memory

क्या आप भी चीजें रख कर भूल जाते हैं? इन आसनों की मदद से तेज होगी याददाशत

अगर आप भी छोटी-छोटी बातें भूलने लगे हैं तो आपको अपनी मेंटल हेल्थ पर ध्यान देने की जरूरत है। आप कुछ आसनों की मदद से मेमोरी शार्प कर सकते हैं।
Editorial
Updated:- 2024-04-19, 17:00 IST

इस भागदौड़ भरी जिंदगी में हर कोई तनाव में ही जी रहा है। स्ट्रेस हम पर इतना ज्यादा हावी हो गया है कि अब हमारी याददाश्त पर असर पड़ने लगा है। हम छोटी-छोटी चीज भूलने लगे हैं। कई बार लोग सामान रखकर भूल जाते हैं। अगर ऐसा एक दो बार होता है तो चिंता की बात नहीं है लेकिन अगर आप हमेशा ऐसे ही चीजों को रख कर भूल जाते हैं तो यह नॉर्मल नहीं है। ऐसे में आप कुछ आसनों का अभ्यास कर सकते हैं, इससे मेमोरी बूस्ट करने में मदद मिलेगी है।

शीर्षासन के फायदे

headstand

इस आसन को करने से मस्तिष्क का रक्त संचार बढ़ता है, जिससे स्मरण शक्ति काफी ज्यादा बढ़ जाती है। हमारे दिमाग के नसों में जान आ जाती है। ब्लड का फ्लो सही होने से दिमाग को पर्याप्त पोषण मिलता है। इससे सिर दर्द, माइग्रेन, मूड स्विंग जैसी समस्या दूर होती है। इस आसन को करने से कॉर्टिसोल हार्मोन का स्त्राव काफी कम होता है और आपको तनाव से छुटकारा मिलता है।

शीर्षासन कैसे करें?

  • शीर्षासन करने के लिए सबसे पहले आप वज्रासन मुद्रा में बैठ जाएं।
  • अब आगे की ओर झुक कर दोनों हाथों की कोहनियों को जमीन पर टिका दें।
  • हाथों की उंगलियों को आपस में जोड़ लें।
  • अब सिर को दोनों हथेलियों के बीचो-बीच धीरे-धीरे रखें।
  • माथे को जमीन से टिकाएं, इस दौरान आपका कूल्हा बाहर की ओर निकला हुआ होना चाहिए।
  • सांसों की गति सामान्य रखें।
  • सर को जमीन पर टिकाने के बाद धीरे-धीरे शरीर को ऊपर की ओर उठाना शुरू करें।
  • शरीर का सारा भार सर पर ले लें।
  • इसी अवस्था को शीर्ष आसान कहा जाता है।
  • इस पोजीशन में काम से कम 5 सेकंड तक रहें। (तनाव दूर करते हैं ये योगासन)

पश्चिमोत्तानासन के फायदे 

forward bend yoga pose

इस आसन को करने से मस्तिष्क में रक्त का संचार सही होता है और मस्तिष्क शांत होता है। यह आसान व्यक्ति की एकाग्रता अच्छी बनाए रखने में मदद करता ह।  दिमाग में ऑक्सीजन की पूर्ति करके दिमाग को तेज बनाने में मदद करता है।

यह भी पढ़ें-बिना जिम जाए करें ये 4 एक्सरसाइज, दिल और दिमाग रहेगा दुरुस्त

पश्चिमोत्तानासन कैसे करें

  • इस आसन को करने के लिए मैट पर बैठ जाएं।
  • अब पैर को बाहर की तरफ फैला कर सीधा कर लें।
  • गहरी सांस लेते हुए हाथ ऊपर की ओर करें और कमर सीधी रखें।
  • अब इसी मुद्रा में धीरे-धीरे आगे की ओर झुकना शुरू कर दें।
  • हाथों को झुकते हुए जमीन पर रखें और सिर को अपने पैर की उंगलियों से छूने की कोशिश करें।
  • इस दौरान गहरी सांस लें और छोड़ें।
  • कुछ सेकेंड तक इसी मुद्रा में रहें और वापस सामान्य मुद्रा में आ जाएं।
  • इस आसन को तीन से चार बार दोहराएं।

यह विडियो भी देखें

यह भी पढ़ें-एरोबिक एक्सरसाइज करने से पहले जरूर जान लें यह बातें, सेहत को नहीं होगा कोई नुकसान

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit-Freepik

 


आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें- 

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।