
Smriti Mandhana Father Sriniwas Mandhana: भारतीय क्रिकेटर स्मृति मंधाना और म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल की शादी रविवार को होने वाली थी, शुक्रवार को उनकी हल्दी की रस्मों की तस्वीरें भी सामने आई थीं, लेकिन उनके पिता श्रीनिवास मंधाना को हार्ट अटैक के लक्षण महसूस हुए और इसकी वजह से उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती करवाना पड़ा। फिलहाल क्रिकेटर की शादी टाल दी गई है। आज सुबह खबर आईं कि पलाश मुच्छल के पिता की तबियत भी ठीक नहीं है और वह भी अस्पताल में एडमिट हैं। इस जोड़ी के फैंस फिलहाल दुआ कर रहे है कि दोनों के पिता की तबितय संभलें और जल्दी ही इनकी शादी की गुड न्यूज फैंस तक पहुंचें। बता दें कि स्मृति अपने पिता के काफी करीब हैं और उनका करियर बनाने में भी उनके पिता का अहम रोल रहा है। चलिए आपको बताते हैं कि उनके पिता श्रीनिवास कौन हैं, वो क्या करते हैं और कैसे उन्होंने स्मृति के सपनों को उड़ान दी?
View this post on Instagram
स्मृति मंधाना के पिता श्रीनिवास मंधाना भी एक क्रिकेटर रह चुके हैं हालांकि, वह कभी स्टेट क्रिकेट नहीं खेल पाए, लेकिन उन्होंने स्मृति का करियर बनाने में अहम योगदान दिया। स्मृति खुद भी कई इंटरव्यूज में इस बात का जिक्र कर चुकी हैं कि कैसे उनके पिता ने उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेटर बनाने के लिए मेहनत की। स्मृति के पिता एक केमिकल डिस्ट्रीब्यूटर हैं। उन्होंने स्मृति के बड़े भाई श्रवण मंधाना को भी क्रिकेटर की ट्रेनिंग दी थी और कम उम्र से ही स्मृति को भी वो नियमित अभ्यास पर ले जाते थे और उन्हें शॉट्स मारना भी सिखाते थे। स्मृति ने 16 साल की उम्र में ही इंटरनेशनल डेब्यू किया था। उनके पिता अपना एक कैफे भी चलाते हैं।
यह भी पढ़ें- सिंगर के भाई पर फिदा हुईं स्मृति मंधाना, जानें उम्र और नेटवर्थ में कितना है फासला
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्मृति के पापा श्रीनिवास की तबियत अभी स्थिर है। उन्हें सीने में दर्द के चलते हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया था और हार्ट अटैक के लक्षण महसूस होने के चलते, वह डॉक्टरों की निगरानी में हैं और उनके जल्दी ठीक होने की उम्मीद है।
View this post on Instagram
स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी कल यानी 23 नवंबर को होने वाली थी। दोनों की शादी की रस्में चल रही थीं, लेकिन फिलहाल शादी को टाल दिया गया है। बता दें कि पलाश मुच्छल ने एक वीडियो भी शेयर किया था, जिसमें वह स्मृति को प्रपोज करते नजर आ रहे थे।
यह भी पढ़ें- Smriti Mandhana Haldi Look: स्मृति मंधाना की हल्दी सेरेमनी का फंक्शन हुआ शुरू, सोशल मीडिया पर शेयर हुई तस्वीरें
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: Instagram/Smriti Mandhana
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।