आजकल हाई ब्लड प्रेशर यानी उच्च रक्तचाप एक आम समस्या और गंभीर समस्या बन गई है, जिससे दुनिया-भर में काफी लोग प्रभावित हैं। अक्सर हम इसके सीधे प्रभावों जैसे हार्ट अटैक या दिल से जुड़ी अन्य बीमारियों के बारे में जानते हैं और उन्हीं पर फोकस करते हैं। लेकिन, बहुत सी महिलाएं इस बात से अंजान रहती हैं कि हाई ब्लड प्रेशर आपकी सेक्शुअल रिलेशन को भी खराब कर सकता है। यह सिर्फ शारीरिक संतुष्टि को ही नहीं, बल्कि मेंटल और इमोशनल हेल्थ पर भी नेगेटिव असर डालता है और रिश्ते में तनाव ला सकता है।
आशा आयुर्वेदा की डायरेक्टर और फेमस गायनेकोलॉजिस्ट डॉक्टर चंचल शर्मा के अनुसार, "हाई ब्लड प्रेशर सीधे तौर पर सेक्शुअल रिलेशन को खतरे में नहीं डालता है, यानी ऐसा नहीं है कि आपको सेक्सुअल रिलेशन के दौरान हार्ट अटैक आ जाएगा या कोई जानलेवा समस्या होगी बल्कि, इसका मुख्य प्रभाव यह है कि चाहे महिलाइसे जरूर पढ़ें: सेक्शुअल रिलेशन के दौरान महिलाओं का पेशाब क्यों निकल जाता है? डॉक्टर से जानें हो या पुरुष, आप सेक्शुअली संतुष्ट महसूस नहीं कर पाएंगे।" सामान्यतः किसी भी व्यक्ति का ब्लड प्रेशर 120/80 mmHg के बीच होना चाहिए। यदि यह रीडिंग इससे ज्यादा या कम होती है, तो यह चिंता का विषय हो सकता है और आपकी सेक्शुअल लाइफ पर भी असर डाल सकता है।
यह विडियो भी देखें
इसे जरूर पढ़ें: सेक्शुअल रिलेशन के दौरान महिलाओं का पेशाब क्यों निकल जाता है? डॉक्टर से जान
इसे जरूर पढ़ें: क्या आप जानती हैं कि सेक्शुअल रिलेशन के बाद 10 मिनट के अंदर आपको क्या करना चाहिए?
अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: Shutterstock
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।