सेक्शुअल रिलेशन के दौरान इन गलतियों से बढ़ सकता है यूटीआई का खतरा, डॉक्टर के बताए टिप्स से करें बचाव

सेक्शुअल रिलेशन से पहले, इसके दौरान और इसके बाद हाइजीन का ख्याल रखना बहुत जरूरी हो जाता है। इस समय पर आपकी कुछ गलतियां, यूटीआई का कारण बन सकती हैं। सेक्शुअल एक्टिविटी के दौरान किस तरह यूटीआई से बचना है, चलिए एक्सपर्ट से जानते हैं।
image

सेक्शुअल रिलेशन से पहले, इस दौरान और इसके बाद कुछ चीजों का खास ख्याल रखना चाहिए। इस समय पर की गई कुछ गलतियां या लापरवाही यूटीआई और सेक्शुअली ट्रांसमिटेड डिजीज का कारण बन सकती है। खासकर, महिलाएं आमतौर पर इंटिमेसी के बाद कई बार यूटीआई और वजाइनल इंफेक्शन की चपेट में आ जाती हैं। फिजिकल रिलेशन के दौरान किन गलतियों से यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है और किन टिप्स से इससे बचा जा सकता है, चलिए एक्सपर्ट से समझते हैं। इस बारे में Dr. Raghuveer Machiraju,Consultant Urologist, Laparoscopic, Robotic & Renal Transplant Surgeon,Yashoda Hospitals, Secunderabad जानकारी दे रहे हैं।

सेक्शुअल रिलेशन के दौरान इन गलतियों से बढ़ जाता है यूटीआई का खतरा

uti reversal tonic for women over 35 years

  • सेक्शुअल रिलेशन के दौरान, यूटीआई (Urinary tract infections) का खतरा बढ़ जाता है। इस बारे में काफी महिलाओं को जानकारी नहीं होती है। सेक्शुअल रिलेशन से पहले और बाद में यूरिन पास न करने की वजह से भी इंटिमेसी के बाद यूटीआई हो सकती है।
  • यूरिन पास करने से सेक्शुअल एक्टिविटी के दौरान यूरेथ्रा में बैक्टीरिया के जाने का खतरा कम हो जाता है। इसके अलावा, इंटिमेट ऑर्गन्स को सही तरह से साफ न करना भी एक ऐसी लगती है, जो इंफेक्शन का कारण हन सकती है। इंटिमेट आर्गन और हाथों को फिजिकल एक्टिविटी से पहले या बाद में वॉश न करने के बाद भी स्किन या वजाइना से यूरेथ्रा में जा सकते हैं।
  • इससे अलावा, कॉन्ट्रासेप्टिव के तौर पर शुक्राणुनाशकों या डायाफ्राम का उपयोग करने से लाभकारी वजाइनल बैक्टीरिया का बैलेंस बिगड़ सकता है और इसकी वजह से खतरनाक कीटाणु बढ़ सकते हैं।

यह भी पढ़ें-सेक्शुअल रिलेशन के बाद महिलाएं न करें ये गलतियां, सेहत को हो सकता है नुकसान

यह है एक्सपर्ट की राय

uti risks after sexual relation

सेक्शुअल रिलेशन में यूटीआई से बचने के लिए इन टिप्स को करें फॉलो

sexual relation in periods

  • डॉक्टर का कहना है कि सेक्शुअल एक्टिविटी से पहले और बाद में यूरिन पास जरूर करें। इंफेक्शन से बचने के लिए, प्राइवेट ऑर्गन्स को हल्के साबुन और पानी से धोएं।
  • इंफेक्शन से बचने के लिए हाइड्रेशन भी जरूरी है। इसकी वजह से यूरिन डाइल्यूट हो जाता है और बैक्टीरिया बाहर निकल जाते हैं।
  • अगर आपको यूटीआई बार-बार हो जाता है, कॉन्ट्रासेप्टिव के तौर पर शुक्राणुनाशकों या डायाफ्राम का उपयोग न करें।
  • जिन महिलाओं को यूटीआई बार-बार हो जाता है, उन्हें हाइजीन का खास ख्याल रखना चाहिए। खासकर, मेनोपॉज के समय पर इस बात का जरूर ध्यान रखें।
  • सेक्शुअल एक्टिविटी के दौरान, कम खुराक वाली एंटी-बायोटिक्स लेना या वजाइनल फ्लोरा को फिर से बैलेंस करने के लिए, एस्ट्रोजन ट्रीटमेंट लेना सही विकल्प है।
  • डेली रूटीन में कुछ बदलाव और प्रजनन अंगों की खास देखभाल भी यूटीआई के खतरे को कम कर सकती है।

यह भी पढ़ें- क्या पीरियड्स के दौरान सेक्शुअल रिलेशन से महिलाओं को हो सकता है इंफेक्शन? डॉक्टर से जानें

सेक्शुअल रिलेशन के दौरान इन सावधानियों से यूटीआई से बचा जा सकता है। अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit:Freepik, Shutterstock

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

FAQ

  • सेक्शुअल रिलेशन के समय यूटीआई से बचने के लिए क्या करें?

    सेक्शुअल एक्टिविटी के दौरान यूटीआई से बचने के लिए, हाइजीन का ध्यान रखें। इंटिमेसी से पहले और बाद में यूरिन पास करें। हाथों और इंटिमेट अंगों को अच्छे से वॉश करें।