कॉर्टिसोल एक प्रकार का हार्मोन है जो शरीर के एड्रिनल ग्रंथि द्वारा उत्पादित होता है। इससे हम स्ट्रेस हार्मोन के नाम से जानते हैं, क्योंकि यह खास करके शारीरिक या मानसिक तनाव की स्थिति में पैदा होता है। यह शरीर के कई महत्वपूर्ण प्रक्रियाओं को नियंत्रित करता है। अगर कोलेस्ट्रोल का स्तर बढ़ जाता है तो इसे कई सारी समस्याएं होती है. जैसे वजन बढ़ाना,इम्यून सिस्टम में कमी, हाई ब्लड प्रेशर लेकिन क्या आपको मालूम है कि हाई कोलेस्ट्रॉल आपके दिल को भी नुकसान पहुंचा सकता है। इसको लेकर हमने हेल्थ एक्सपर्ट से बात की। इस बारे में रेनबो अस्पताल के डॉक्टर विभु कावत्रा जानकारी दे रहे हैं।
कॉर्टिसोल दिल को कैसे नुकसान पहुंचाता है?
कॉर्टिसोल का अत्यधिक स्तर दिल की धमनियों पर खराब असर डालता है। यह हाई ब्लड प्रेशर का कारण बनता है जो की हार्ट रोग को बढ़ावा देता है। कॉर्टिसोल के अत्यधिक स्तर से धमनियां सिकुड़ सकती है, जिससे रक्त प्रवाह में बाधा पैदा होती है और दिल को बहुत ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है। इसके कारण दिल का दौरा भी पढ़ सकता है।
एक्सपर्ट बताते हैं कि कॉर्टिसोल के उच्च स्तर से कोलेस्ट्रॉल का स्तर भी बढ़ जाता है। यह स्थिति स्ट्रेस इंड्यूस्ड हाइपरलिपिडेमिया के रूप में जानी जाती है, जिसमें खून में खराब कोलेस्ट्रॉल और ट्राइग्लिसराइड का स्तर बढ़ जाता है। इसके कारण दिल की धमनियों में प्लाक जम जाता है, जिससे कोरोनरी आर्टरी डिजीज का खतरा बढ़ जाता है।
यह भी पढ़ें-मोटापे का सेक्शुअल हेल्थ पर क्या असर होता है?
वहीं हाई कोलेस्ट्रॉल दिल की धड़कनों में arythemia पैदा कर सकता है। कोलेस्ट्रॉल बढ़ने से हृदय की विद्युत गतिविधि प्रभावित होती है, जिससे धड़कनों में असमानता आ सकती है इसके कारण दिल का दौरा भी पड़ सकता है।
कॉर्टिसोल का उच्चतर वजन बढ़ाने का कारण बनता है और मोटापा हृदय रोग के लिए एक जोखिम कारक है। मोटापा के कारण रक्तचाप होता है जो कि दिल के रोगों से जुड़ा है। मोटापा दिल की धमनियों पर अतिरिक्त दबाव डालता है, जिससे दिल की कार्यक्षमता प्रभावित होती है।
यह भी पढ़ें-ब्रेस्ट कैंसर के बाद हिना खान हुईं म्यूकोसाइटिस का शिकार, क्या होती है यह बीमारी?
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है,तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से।
Image Credit:Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों