ब्रेस्ट कैंसर के बाद हिना खान हुईं म्यूकोसाइटिस का शिकार, क्या होती है यह बीमारी?

हिना खान ने कल इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करके जानकारी दी है कि उन्हें म्यूकोसाइटिस हुआ है। यह कीमोथेरेपी का एक साइड-इफेक्ट है। हिना इस वक्त ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं।

hina khan diagnosed with mucositis after breast cancer

हिना खान इस वक्त थर्ड स्टेज ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं। उनका ट्रीटमेंट चल रहा है और वह पूरी हिम्मत और पॉजिटिविटी के साथ इस बीमारी से लड़ रही हैं। हिना अक्सर इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ अपनी हेल्थ अपडेट शेयर करती रहती हैं। कुछ दिनों पहले हिना खान ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट करके जानकारी दी थी कि उनकी कीमोथेरेपी के 5 सेशन्स हो चुके हैं और 3 सेशन अभी और होने हैं। हिना ने यह भी कहा था कि उन्हें पूरा विश्वास है कि वह जल्दी ठीक हो जाएंगी। अब कल हिना ने एक पोस्ट शेयर किया है और बताया है कि उन्हें म्यूकोसाइटिस हुआ है। यह कीमोथेरेपी का एक साइड-इफेक्ट है। म्यूकोसाइटिस क्या होता है और इससे क्या मुश्किल आती है, इस बारे में हमने एक्सपर्ट से बात की। यह जानकारी, डॉक्टर अनीत मलिक दे रही हैं। वह फोर्टिस हॉस्पिटल नोएडा में सीनियर ऑन्कोलॉजिस्ट हैं।

ब्रेस्ट कैंसर का अलग-अलग थेरेपी से होता है इलाज

breast health and hormones

ब्रेस्ट कैंसर, आजकल महिलाओं में काफी कॉमन हो गया है। इसके ट्रीटमेंट में सर्जरी, रेडिएशन, कीमोथेरेपी, टारगेट थेरेपी, इम्यूनोथेरेपी और हार्मोन थेरेपी की जाती है। कैंसर का ट्रीटमेंट क्या होगा, यह कैंसर के स्टेज, हार्मोन या मॉलीक्युलर सबटाइप और पेशेंट की ओवरऑल हेल्थ पर निर्भर करता है। सर्जरी के बाद भी पेशेंट को पेन रिलीफ थेरेपी, फिजिकल थेरेपी और अन्य दवाईयों की जरूरत होती है।

कीमोथेरेपी का साइड-इफेक्ट्स है म्यूकोसाइटिस

एक्सपर्ट का कहना है कि कीमोथेरेपी के कई साइड-इफेक्ट्स होते हैं। म्यूकोसाइटिस इन्हीं में से एक है। यह एक हेल्थ कंडीशन है, जो अमूमन कैंसर के इलाज के दौरान होती है। इस बीमारी में पेशेंट के मुंह, गले और डाइजेस्टिव ट्रैक्ट में सूजन आ जाती है। आंतों की मेमंबरेन में सूजन और छाले की वजह से पेशेंट को खाने-पीने में दिक्कत होती है। म्यूकोसा की सूजन को म्यूकोसाइटिस कहा जाता है। यह रेडिएशन थेरेपी के बाद भी हो सकती है। इसमें पेशेंट को काफी दर्द होता है और उसे कुछ भी खाने-पीने में मुश्किल होती है। यह बीमारी सबसे ज्यादा पेशेंट के मुंह और गालों की अंदर की लेयर पर असर डालती है और इसकी वजह से खाना-पानी मुश्किल हो जाता है। कुछ लोगों में इसकी वजह से मुंह और डाइजेस्टिव ट्रैक्ट के अंदर घाव भी हो जाते हैं। यह कई बार अपने आप ठीक हो जाती है लेकिन अगर पेशेंट को इसके लक्षण महसूस हो रहे हैं, तो तुरंत डॉक्टर की सलाह लें।यह भी पढ़ें- ब्रेस्ट हेल्थ से जुड़ी इन बातों को महिलाओं को नहीं करना चाहिए नजरअंदाज

हिना खान पूरी हिम्मत और जज्बे के साथ, कैंसर से लड़ रही हैं और फैंस लगाता उन्हें जल्दी ठीक होने के लिए विशेज दे रहे हैं। अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit:Freepik, Instagram/Hina Khan

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP