herzindagi
image

सिर्फ दांत ही नहीं, दिल और दिमाग को भी खतरा पहुंचा सकती है कैविटी; क्या कहती है स्‍टडी?

कैविटी सिर्फ दिखने में छोटी समस्या लग सकती है, लेकिन इसके साइड इफेक्‍ट्स सिर्फ दांतों तक ही सीमित नहीं हैं। ये दिल और दिमाग के लिए भी खतरा पैदा कर सकती है। इसलिए अपने दांतों और मसूड़ों का ध्यान रखें, समय-समय पर डेंटल चेकअप कराते रहना चाह‍िए।
Editorial
Updated:- 2025-11-03, 15:00 IST

हम सभी को बचपन से ये बताया गया है क‍ि सुबह उठकर सबसे पहले मुंह की सफाई करें। इसके बाद भी कुछ खाएं पि‍एं, वरना सारे कीटाणु हमारे पेट में चले जाएंगे। दांतों की सफाई और उनके हेल्‍थ के बारे में तो जानते ही हैं, लेकिन अक्सर इसे हल्के में ले लेते हैं। रोजाना ब्रश करना या समय-समय पर डेंटल चेकअप कराना बहुत जरूरी है। दांतों की छोटी-सी समस्या भी धीरे-धीरे बड़ी बन सकती है।

ध्यान न देने से केवल दांत ही नहीं, बल्कि पूरे शरीर पर असर पड़ सकता है। रिसर्च बताते हैं कि दांतों में सड़न यानी कैविटी सिर्फ दांतों को नहीं, बल्‍क‍ि दिल और दिमाग जैसी जरूरी अंगों की सेहत पर भी बुरा असर डालती है। इसलिए अपने दांतों और मसूड़ों की देखभाल को कभी नजरअंदाज नहीं करना चाह‍िए। आइए इसके बारे में व‍िस्‍तार से जानते हैं-

cavity can affect heart and brain health (1)

क्‍या कहती हैं स्‍टडीज?

आपको बता दें क‍ि कैविटी का कारण मुंह में बैक्टीरिया का बढ़ना होजा है, जो दांतों और मसूड़ों को नुकसान पहुंचाते हैं। ये बैक्टीरिया कभी-कभी खून में जाकर द‍िल की वाल्व या ब्‍लड वेसेल्‍स में भी पहुंच जाते हैं। ScienceDaily में छपी एक स्टडी बताती है क‍ि ऐसे बैक्टीरिया दिल के लिए खतरा पैदा कर सकते हैं और एंडोकार्डाइटिस जैसी गंभीर समस्याओं का कारण बन सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: दांतों में नहीं लगेंगे कीड़े अगर इस्तेमाल करेंगी ये नेचुरल पाउडर 

द‍िल और दि‍माग पर पड़ता है असर

सिर्फ दिल ही नहीं, दिमाग भी इससे प्रभावित हो सकता है। Heart.org की रिपोर्ट के मुताबिक, मुंह की सफाई न होने पर स्ट्रोक का खतरा बढ़ सकता है। ये इसलिए होता है क्योंकि बैक्टीरिया और सूजन खून के जरिए दिमाग तक पहुंच सकती हैं और वहां ब्लॉकेज का कारण बन सकती हैं। स्टडी से ये भी पता चला है कि पीरियोडॉन्टल डिजीज यानी मसूड़ों की गंभीर समस्या और कार्डियोवैस्कुलर डिजीज (दिल और ब्‍लड वेसेल की बीमारी) के बीच संबंध पाया गया है।

cavity can affect heart and brain health (2)

मुंह की सफाई जरूरी

हालांकि, इसका मतलब ये नहीं कि कैविटी से जूझ रहे हर इंसान को हार्ट अटैक या स्ट्रोक होगा ही, लेकिन रिसर्च संकेत देती है कि मुंह की सफाई को नजरअंदाज करना खतरे को बढ़ा सकता है। इसलिए एक्सपर्ट्स सलाह देते हैं कि ओरल हेल्‍थ का सही होना बहुत जरूरी है।

कराते रहें डेंटल चेकअप

रोजाना ब्रश करना, फ्लॉस का इस्तेमाल और समय-समय पर डेंटल चेकअप दिल और दिमाग दोनों की सुरक्षा के लिए जरूरी है। सिर्फ दांतों की सड़न नहीं, बल्कि मसूड़ों में सूजन, कैविटी और बैक्टीरिया के कारण शरीर में सूजन बढ़ सकती है। इस सूजन से दिल और दिमाग की नसें प्रभावित हो सकती हैं। इसलिए कभी भी मुंह की सफाई को हल्के में न लें।

इसे भी पढ़ें: क्या दांत सड़ने से कैंसर हो सकता है? एक्‍सपर्ट से जानें जवाब

अगर आपको ये स्‍टोरी अच्‍छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।