बीमारियों से खुद को सुरक्षित रखने के लिए बेहद जरूरी है कि व्यक्ति का इम्युन सिस्टम मजबूत हो। जब व्यक्ति के शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता अच्छी होती है तो बैक्टीरिया उसे जल्दी से प्रभावित नहीं कर पाते हैं। आमतौर पर, लोग अपने इम्युन सिस्टम को मजबूत बनाने के लिए काढ़े से लेकर अन्य कई चीजों का सेवन करते हैं। लेकिन फिर भी उनका प्रतिरक्षा तंत्र कमजोर ही रह जाता है।
दरअसल, हम सभी अपने दैनिक जीवन में कुछ ऐसी आदतों को अपनाते हैं, जो इम्युन सिस्टम पर नेगेटिव असर डालते हैं। इन आदतों के कारण जब इम्युन सिस्टम कमजोर होता है, तो व्यक्ति को कई तरह की बीमारियों का सामना करना पड़ता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको ऐसी ही कुछ डेली हैबिट्स के बारे में बता रहे हैं-
कुछ लोगों की आदत होती है कि वह देर रात तक लैपटॉप में काम करते रहते हैं या फिर टीवी और फोन में लगे रहते हैं। लेकिन खराब स्लीप हैबिट्स के कारण उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर हो सकती है। जब आप देर रात तक जागते हैं तो इससे कीटाणुओं से लड़ने वाली सेल्स का स्तर कम होता है और व्यक्ति बार-बार बीमार पड़ता है।
पब्लिक आइटम्स का इस्तेमालकरना सेहत के लिए बिल्कुल भी उचित नहीं माना जाता है। हम सभी घर को साफ रखने की पूरी कोशिश कर सकते हैं। लेकिन जब बाहर जाते हैं, तो पब्लिक आइटम का इस्तेमाल करने से प्रतिरक्षा प्रणाली को नुकसान पहुंचता है। पब्लिक आइटम्स में रेस्तरां मेनू, मसाला डिस्पेंसर, रेस्टरूम दरवाज़े के हैंडल, साबुन डिस्पेंसर, पब्लिक टॉयलेट आदि शामिल हैं। इन जगहों पर वायरस और बैक्टीरिया को एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलने का खतरा काफी बढ़ जाता है। आसानी से फैलने वाले सर्दी और फ्लू के कीटाणुओं के अपने जोखिम को कम करने के लिए सार्वजनिक वस्तुओं को छूने से बचें। बाहर जाते समय अपना पेन, पेपर, टिश्यू पेपर, पानी की बोतल और अन्य जरूरी चीजें साथ लेकर जाएं।
इसे भी पढ़े-बैड ईटिंग हैबिट्स से चाहिए छुटकारा तो अपनाएं यह आसान उपाय
अगर आपको चीनी खाना बेहद पसंद है तो यह आपके इम्युन सिस्टम के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं है। इससे आपकी प्रतिरक्षा प्रणाली कमजोर हो सकती है। दरअसल, रिफाइंड चीनी व्हाइट ब्लड सेल्स की कीटाणुओं को मारने की क्षमता को कम कर सकती है। चीनी विटामिन सी को व्हाइट ब्लड सेल्स में जाने से रोकती है, जिसके परिणामस्वरूप कमजोर प्रतिरक्षा होती है।
यह विडियो भी देखें
इम्युन सिस्टम को मजबूत बनाने के लिए पर्सनल हाइजीनपर विशेष रूप से ध्यान देना जरूरी होता है। जो लोग इसे नजरअंदाज करते हैं, उनकी प्रतिरक्षा प्रणाली को नुकसान होता है। दरअसल, अस्वच्छ आदतों से हानिकारक कीटाणुओं के संपर्क में आने का खतरा बढ़ जाता है, जिससे आपके संक्रमित होने या फिर बीमार होने का खतरा अधिक बढ़ जाता है।
यह देखने में आता है कि जब भी व्यक्ति बीमार होता है तो वह डॉक्टर के पास जाता है और वह आपको एंटीबायोटिक को प्रिस्क्राइब करता है। लेकिन बाद उस प्रिस्क्रिप्शन के आधार पर बार-बार एंटी-बायोटिक का सेवन करना अच्छा नहीं माना जाता है। ऐसा करने से शरीर में एंटीबायोटिक रेसिस्टेंस हो सकता है। यह आपकी प्रतिरक्षा प्रणाली को भी कमजोर करता है।
इसे भी पढ़े-किस तरह छोड़ी जा सकती है कोई भी बुरी आदत, जानें एक्सपर्ट से
तो अब आप भी इन आदतों से आज ही किनारा कर लें और अपनी सेहत का अधिक बेहतर तरीके से ख्याल रखें।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकीअपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।