हाउसहोल्ड आइटम्स का इस्तेमाल करते हुए यह गलतियां कर सकती हैं उन्हें खराब

हाउसहोल्ड आइटम्स को गलत तरीके से इस्तेमाल करना उन्हें डैमेज कर सकता है।

household items using mistakes

हम सभी घर के अंदर कई तरह के उपकरणों का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन बहुत से लोगों की यह शिकायत होती है कि उनके नए अप्लाइंस भी बेहद जल्द खराब हो जाते हैं। आमतौर पर, ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि आप उन्हें सही तरह से इस्तेमाल नहीं करते हैं या फिर उनकी सही तरह से केयर नहीं करते हैं। मसलन, जब भी आप कोई अप्लाइंस खरीदते हैं तो उसके साथ आपको मैनुअल मिलता है, लेकिन शायद ही कोई इंसान हो जो यह मैनुअल सही तरह से पढ़ता हो।

यह तो एक छोटी सी मिसटेक है, लेकिन इसके अलावा भी डिफरेंट अप्लाइंसेस को इस्तेमाल करते समय अनजाने ही हमसे कुछ मिसटेक्स हो जाती हैं, जो उन्हें डैमेज करती हैं या उनकी शेल्फ लाइफ को कम करती हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसी ही मिसटेक्स के बारे में बता रहे हैं, जिनसे आपको वास्तव में बचना चाहिए-

आयरन

iron

आयरन का इस्तेमाल हम सभी अपने घर में करते हैं। लेकिन अमूमन यह जल्द ही खराब हो जाते हैं। इसके कई कारण हो सकते हैं। मसलन-

  • आयरन के अंदर कभी भी नल के पानी का प्रयोग ना करें। अगर आप आयरन की शेल्फ लाइफ को बढ़ाना चाहते हैं तो फिल्टर्ड पानी का इस्तेमाल करने की कोशिश करें, क्योंकि पानी में नमक जितना कम होगा, आयरन को उतना ही कम नुकसान होगा।
  • बहुत लोग आयरन को इस्तेमाल करने के बाद ऐसे ही रख देते हैं। लेकिन आयरन में कभी भी पानी के अवशेष अंदर न छोड़ें। इस बुरी आदत से जंग लग जाती है जो अंततः आपके कपड़ों पर भूरे रंग के धब्बे छोड़ जाती है। इसके अलावा, इससे लीकेज का खतरा भी होता है, और पानी तारों पर जा सकता है और शॉर्ट सर्किट का कारण बन सकता है।

लैपटॉप

जिन लोगों का लैपटॉप पर लंबे समय तक काम होता है, वह अक्सर चार्जिंग को हमेशा ही लगाए रखते हैं। जबकि ऐसा करने से लैपटॉप की बैटरी जल्द खराब हो जाती है। इसलिए कोशिश करें कि एक बार जब आपका लैपटॉप चार्ज हो जाए तो चार्जिंग को हटा दें और उसके बाद जब बैटरी 20 से 30 प्रतिशत रह जाए, तभी लैपटॉप दोबारा चार्ज करें। यह ना केवल बैटरी की शेल्फ लाइफ बढ़ाता है, बल्कि इससे बिजली की भी बचत होती है। (सर्दियों में बेहद काम आएंगे ये इलेक्ट्रॉनिक एप्लायंसेज)

कुछ लोग अपनी सुविधा को ध्यान में रखते हुए लैपटॉप को गोद में या फिर बेड पर रखकर काम करना शुरू कर देते हैं। लेकिन इससे ओवरहीटिंग और ब्रेकडाउन होता है। लैपटॉप को ठोस सतहों पर रखने की कोशिश करें ताकि उनके वेंटिलेशन होल्स ब्लॉक ना हो और लैपटॉप में किसी तरह की समस्या ना हो।

इलेक्ट्रिक केटल्स

electoric kattle

इलेक्ट्रिक केटल्स का इन दिनों काफी इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन फिर भी आपको इसके इस्तेमाल के दौरान कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए-

  • हमेशा यह सुनिश्चित करें कि इलेक्ट्रिक केटल्स में पर्याप्त पानी है। यदि आप इसे बहुत कम पानी के साथ चालू करते हैं, खासकर यदि यह पूरे हीटिंग एलीमेंट को भी कवर नहीं करता है, तो यह जल्दी या बाद में ब्रेकडाउन का कारण बन जाएगा। (आपके काम को काफी आसान कर देंगे यह अप्लाइंस)
  • कोशिश करें कि इलेक्ट्रिक केतली ऐसी जगह न लगाएं जहां वह गर्म तापमान के संपर्क में हो, मसलन- ओपन फायर सोर्स, इलेक्ट्रिक ओवन या स्टोव आदि। यह केतली और अन्य प्लास्टिक तत्वों की बॉडी को खराब कर सकता है।

ब्लेंडर

mixture

बर्फ और अन्य फ्रोजन फूड आइटम्स को ब्लेंडर में न पीसें। इससे ब्लेंडर नाइव्स या पूरा इंजन भी डैमेज हो सकता है। बर्फ पीसनी हो तो थोड़ा पानी मिला लें या फिर आप पहले बर्फ को किसी कपड़े में लपेटकर हल्का तोड़ दें ताकि ब्लेंडर के इंजन पर अधिक जोर ना पड़े।

  • बहुत गर्म फूड आइटम्स को भी ब्लेंड ना करें। गर्म भोजन के साथ एक बंद जार में, अंदर की हवा गर्म हो जाएगी जिससे अंदर का दबाव बढ़ जाएगा और जार की सतह फट सकती है।
  • जब आप लंबे समय तक ब्लेंडर का उपयोग करते हैं, तो इंजन को ठंडा होने दें और तभी इसे दोबारा इस्तेमाल करें।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP