
क्या आपको पता है Kiss करना जितना रोमांटिक, मीठा और दिल को छू लेने वाला पल होता है, उतना ही यह आपके दांतों और ओरल हेल्थ पर बुरा असर भी डाल सकता है? Kiss करने से दो लोगों के बीच नजदीकियां बढ़ती हैं, प्यार गहरा होता है, स्ट्रेस कम होता है और शरीर में ‘हैप्पी हार्मोन’ बढ़ता है, लेकिन… अगर ओरल हाइजीन का ध्यान न रखा जाए, तो यही प्यारी-सी Kiss आपके दांतों और मसूड़ों के लिए परेशानी भी बन सकती है।
नवी मुंबई के मेडिकवर हॉस्पिटल्स की डॉक्टर हिमानी गुप्ता बताती हैं कि खराब ओरलहाइजीन के साथ किसिंग कई तरह की डेंटल और ओरल हेल्थ से जुड़ी समस्याओं को जन्म दे सकती है। इसलिए जरूरी है कि आप जानें किसिंग आपके दांतों की हेल्थ को कैसे प्रभावित करती है, ताकि आप प्यार भी करें और अपनी सेहत का भी ख्याल रख सकें।

लार में कई तरह के वायरस और बैक्टीरिया होते हैं। किसिंग से ये तुरंत फैल सकते हैं-
ये सब सिर्फ कुछ ही मिनटों में ट्रांसफर हो सकते हैं।
अगर आपके पार्टनर ने मूंगफली, शेलफिश या कोई एलर्जी वाला फूड खाया है, तो Kiss करने से आपको एलर्जिक रिएक्शन हो सकता है। जिनकी इम्यूनिटी कमजोर होती है, उनको नॉर्म बैक्टीरिया भी बड़ा इंफेक्शन दे सकते हैं।

Kiss करते समय आपको कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना होगा, ताकि न सिर्फ प्यार और नजदीकियां बढ़ें, बल्कि आपके दांत, मसूड़े और पूरी ओरल हेल्थ भी पूरी तरह सुरक्षित रहे। सही हाइजीन, थोड़ी जागरूकता और कुछ छोटी आदतें आपके किसिंग अनुभव को और भी ज्यादा हेल्दी और प्यार से भरपूर बना सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें: जानिए 'स्पाइडर' से लेकर 'एरॉटिक' तक, इन 6 तरह के किस और उनके मतलब के बारे में
किसिंग खूबसूरत है, प्यार बढ़ाती है और रिश्तों को गहरा बनाती है। बस थोड़ी सी सावधानी सही हाइजीन के साथ आप Kissing को पूरी तरह सुरक्षित, हेल्दी और आनंददायक बना सकती हैं। हरजिंदगी के वेलनेस सेक्शन में हम इसी तरह अपने आर्टिकल्स के जरिए स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं के बारे में आप तक सही जानकारी पहुंचाने की कोशिश करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: Shutterstock
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।