habits that lead to kidney problems

Kidney Damage Warning: वो 5 रोजमर्रा की आदतें जो गुर्दों पर चुपचाप करती हैं हमला

किडनी लंबे समय तक बिना किसी लक्षण के खराब होती रहती है, इसलिए इन्‍हें साइलेंट ऑर्गन कहते हैं। डॉक्‍टर का कहना है कि आपकी रोजमर्रा की कुछ आदतें धीरे-धीरे किडनी को नुकसान पहुंचाकर किडनी डिजीज का खतरा बढ़ा देती हैं। आज हम आपको 5 ऐसी आदतों के बारे में बता रह हैं, जो आपकी किडनी की सबसे बड़ी दुश्‍मन बन सकती हैं। साथ ही गुर्दों को हेल्‍दी रखने के डॉक्‍टर के बताए आसान उपाय। 
Editorial
Updated:- 2025-12-09, 12:44 IST

भारत में किडनी से जुड़ी बीमारियां तेजी से बढ़ रही हैं और दुख की बात यह है कि इसकी सबसे बड़ी वजह हमारी ऐसी आदतें हैं, जो डेली लाइफस्‍टाइल का हिस्‍सा है। किडनी शरीर से टॉक्सिन निकालने, ब्‍लड प्रेशर को कंट्रोल करने, इलेक्ट्रोलाइट बैलेंस रखने और मेटाबॉलिज्म को ठीक रखने में अहम भूमिका निभाती है, लेकिन कुछ आदतें इन अंगों पर बेवजह दबाव डालकर किडनी डिजीज, किडनी स्टोन और अन्य गंभीर समस्याओं का कारण बनती हैं। आज हम आपको 5 ऐसी गलत आदतों के बारे में बताएंगे, जो किडनी को सबसे ज्‍यादा नुकसान पहुंचाती है और इसकी जानकारी हमारे साथ लीलावती हॉस्‍पिटल, मुंबई इंटरनल मेडिसिन स्पेशलिस्ट, डॉक्‍टर रोहित देशपांडे शेयर कर रहे हैं।

कम पानी पीना और चाय-कॉफी ज्‍यादा लेना

भारत में ज्यादातर लोग दिनभर में जरूरी 2-2.5 लीटर पानी नहीं पीते, जबकि चाय, कॉफी और शुगरी ड्रिंक ज्यादा लेते हैं। कम पानी पीने से यूरिन कम बनता है और शरीर में टॉक्सिन, यूरिक एसिड, कैल्शियम और ऑक्‍सलेट जमा होने लगते हैं। इससे किडनी स्‍टोन बनने का खतरा बढ़ता है।

high sodium bad for kidney health

चाय-कॉफी में मौजूद कैफीन शुरू में यूरिन बढ़ाती है, लेकिन बाद में शरीर को डिहाइड्रेट कर देती है और किडनी पर दबाव बढ़ाती है। यह ब्लड प्रेशर भी बढ़ा सकती है, जो किडनी के लिए सबसे बड़ा खतरा है।

पेनकिलर (NSAIDs)ज्यादा लेना

सिरदर्द, बुखार, शरीर में दर्द, पीरियड पेन आदि होने पर लोग बिना सोचे NSAIDs जैसे पेनकिलर ले लेते हैं। इन पेनकिलर्स को लंबे समय तक लेने से किडनी की नसों में ब्‍लड का फ्लो कम हो जाता है, किडनी के ऊतकों को नुकसान पहुंचता है और यह 'Analgesic Nephropathy' जैसी गंभीर बीमारी का कारण बन सकता है।

डायबिटीज, बीपी या पहले से किडनी में गड़बड़ी से परेशान मरीजों में खतरा दोगुना बढ़ जाता है। किसी भी दर्द में बार-बार दवा लेने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूरी है।

नमक, अचार, पापड़ और नमकीन ज्यादा खाना

भारतीय भोजन में नमक बहुत ज्‍यादा होता है। अचार, पापड़, चटनी और पैकेज्ड स्नैक्स और बाहर का खाना इसके लिए सबसे बड़े दोषी माने जाते हैं। ज्‍यादा नमक से ब्लड प्रेशर बढ़ता है, किडनी पानी सही तरीके से बाहर नहीं निकाल पाती और शरीर में सूजन और 'प्रोटीन लीकेज' (Proteinuria) होने लगता है, जो किडनी डैमेज का शुरुआती संकेत है।

high sodium bad for kidney health

रोज 5 ग्राम से कम नमक (1 चम्मच) लेना किडनी के लिए बेहद फायदेमंद है।

डायबिटीज और हाई बीपी को नजरअंदाज करना

ये दोनों किडनी के सबसे बड़े दुश्मन हैं और भारत में सबसे ज्यादा लोग डायबिटिज और हाई बीपी के मरीज हैं, लेकिन बहुत कम लोग इसे रेगुलर चेक या कंट्रोल करते हैं। क्‍या आप जानते हैं कि अनियंत्रित बीपी से किडनी की नसें खराब (Hypertensive nephrosclerosis) होती हैं और अनियंत्रित शुगर से किडनी के फिल्टर खराब (Diabetic nephropathy) हो सकते हैं

इन समस्याओं के शुरू में कोई लक्षण नहीं होते। जब शरीर में सूजन, कमजोरी, पेशाब कम होना जैसी समस्‍याएं दिखती है, तब तक 70-80 प्रतिशत किडनी खराब हो चुकी होती है। इसलिए समय-समय पर क्रिएटिनिन, GFR, यूरिन एल्ब्यूमिन टेस्ट जरूर कराएं।

यह भी पढ़ें- पेशाब नहीं, किडनी खराब होने के संकेत हैं शरीर के ये 5 मामूली बदलाव, आज ही चेक करें

प्रोसेस्ड फूड और हाई-प्रोटीन डाइट

आजकल लोग मैगी, चिप्स, रेडी-टू-मेक सूप, प्रोसेस्ड मीट, बेकरी प्रोडक्ट्स बहुत ज्‍यादा खाते हैं। इनमें नमक, प्रिजर्वेटिव और फॉस्फेट बहुत ज्यादा होते हैं, जो किडनी पर बोझ बढ़ाते हैं।

high protein diet bad for kidney health

जिम जाने वाले लोग हाई-प्रोटीन डाइट और प्रोटीन सप्लीमेंट्स भी ज्यादा लेते हैं, जिससे शरीर में यूरिया बढ़ता है, किडनी को फिल्‍टर करने में ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है और पहले से कमजोर किडनी जल्‍दी खराब होती है।

किडनी को हेल्‍दी रखने के लिए क्‍या करें?

किडनी को बचाना मुश्किल नहीं है, बस कुछ आदतें सुधारने की जरूरत है।

  • पर्याप्त पानी पिएं।
  • बिना डॉक्टर की सलाह के पेनकिलर न खाएं।
  • खाने में नमक कम करें।
  • डायबिटीज और बीपी कंट्रोल में रखें।
  • प्रोसेस्ड फूड कम खाएं।

लाइफस्टाइल में छोटी-सावधानी आपकी किडनी को सालों तक हेल्‍दी रख सकती है। जागरूक बनें और अपनी किडनी की सुरक्षा अभी से शुरू करें।

यह भी पढ़ें- चेहरे पर दिखने वाले ये 5 लक्षण चीख-चीखकर देते हैं किडनी खराब होने का संकेत

हरजिंदगी के वेलनेस सेक्शन में हम इसी तरह अपने आर्टिकल्स के जरिए स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं के बारे में आप तक सही जानकारी पहुंचाने की कोशिश करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image credit: 

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।