
आजकल एसिडिटी और कब्ज की समस्या बड़ों को ही नहीं बल्कि बच्चों को भी हो रही है। इसके पीछे वजह है अनहेल्दी डाइट और लाइफ़स्टाइल। इन दिनों बच्चों का देर से उठने और सोने के अलावा उनके ख़राब खाने की आदतें भी उनकी सेहत को प्रभावित कर रही हैं। बता दें कि बच्चों में इन दिनों एसिडिटी की शिकायतें अधिक देखने को मिल रही हैं। पेट में दर्द, भूख न लगना, और पेट भरा-भरा महसूस होना जैसी समस्याएँ एसिडिटी के लक्षण हैं। इससे बच्चों की सेहत पर काफ़ी गहरा असर पड़ता है।
वहीं इन समस्याओं से निजात पाने के लिए बहुत ज़रूरी है कि बच्चों को रोज़ाना योगासन करने के लिए मोटिवेट किया जाये। कई योगासन ऐसे हैं जिसे आप शुरुआत में बच्चों से करवाएंगी तो उन्हें काफ़ी फ़ायदा होगा। यह उनके संपूर्ण स्वास्थ्य के लिए काफ़ी फ़ायदेमंद हैं।

पवनमुक्तासन करने से पेट पर दबाव पड़ता है, यह पेट में मौजूद गैस को बाहर निकालने में मदद करता है। इस आसन में बॉडी हवा में होती है, इसलिए इसका नाम पवनमुक्तासन है। बच्चे इस योगासन को करना पसंद करेंगे।
इसे भी पढ़ें: एड़ियों में हमेशा रहता है दर्द तो रोजाना करें ये एक्सरसाइज

बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए पश्चिमोत्तानासन ज़रूर करवाएं। इस आसन से उनके शरीर में न सिर्फ़ एसिडिटी की समस्या को, बल्कि कई अन्य विकारों को भी दूर किया जा सकता है। वहीं इस आसन को करते वक़्त पूरे शरीर की मांसपेशियों में खिंचाव महसूस होता है।
इसे भी पढ़ें: पेट की जिद्दी चर्बी को कम करने के लिए ये 5 एक्सरसाइज सिर्फ 10 मिनट करें

एसिडिटी की समस्या दूर करने के अलावा यह बच्चों में एंग्जाइटी और स्ट्रेस की समस्या को भी दूर करेगा। यह आसन पेट के अंगों की मसाज करता है और पाचन तंत्र को सुचारू रूप से फ़ंक्शन करने में मदद करता है।
वहीं बच्चे इन योगासान को रोजाना करेंगे तो उनमें हेल्दी आदत विकसित होंगे। आपको यह आर्टिकल कैसा लगा? हमें फेसबुक पर कमेंट करके जरूर बताएं। फिटनेस से जुड़ी और जानकारी पाने के लिए हरजिंदगी से जुड़ी रहें।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।