herzindagi
image

बच्चों के सामने मां अक्सर कर जाती हैं ये 4 गलतियां, जानें एक्सपर्ट से इन मिस्टेक्स के बारे में

हर माता-पिता उनके बच्चों की सही और अच्छी परवरिश करने के लिए कई प्रयास करते हैं, लेकिन परवरिश के दौरान वे कुछ गलतियां कर जाती हैं, जिससे उन्हें बाद में पछतावा हो सकता है। आइए जानते हैं बच्चों के सामने ऐसी कौन सी गलतियां नहीं करना चाहिए। 
Editorial
Updated:- 2025-11-18, 18:44 IST

माता-पिता और बच्चों का रिश्ता बड़ा ही अनमोल रिश्ता होता है। हर माता पिता अपने बच्चों की अच्छी परवरिश के लिए कई प्रयास करते हैं, लेकिन परवरिश के दौरान कुछ माताएं अपने बच्चों के सामने कुछ ऐसी गलतियां कर जाती हैं, जिससे उन्हें बाद में पछतावा हो सकता है।  अगर आप भी अपने बच्चों के सामने कुछ भी बोल जाती हैं या उनकी अच्छी परवरिश के समय कुछ चीजों का ध्यान नहीं रखती हैं, तो आज हम आपको कुछ ऐसी गलतियों के बारे में बताएंगे, जिसे आपको भूलकर भी अपने बच्चों के सामने नहीं करनी चाहिए।

बच्चों के सामने उनकी बुराई करना

देवास की रहने वाली सर्टिफाइड रिलेशनशिप एक्सपर्ट श्रेया चौबे ने बताया कि हर मां चाहती हैं, कि उनका बच्चा खूब तरक्की करें और नाम कमाएं, लेकिन इसी चाह में वे कुछ गलतिया कर देती हैं, उनमें सबसे पहली गलती है - अपने बच्चों के सामने ही बच्चों की बुराई करना।  अधिकतर महिलाएं अपने बच्चों की कमी को अपने रिश्तेदारों से कह देती हैं या पड़ोसियों को बताने लगती हैं, लेकिन ऐसा कतरने से आपके बच्चे के मानसिक और भावनात्मक विकास पर गहरा असर पड़ सकता है। इसलिए आपको यह गलती करने से बचना चाहिए।   

Untitled design (41)

अपने बच्चे की तुलना दूसरों से करना

इसके अलावा अधिकतर महिलाएं अपने बच्चे की तुलना दूसरों से करने लगती हैं, लेकिन क्या आप जानती हैं आपका ऐसा करना बच्चों को दुख पहुंचा सकता है और इससे आपके और आपके बच्चे के रिश्ते में भी दरार आ सकती हैं, क्योंकि बच्चों को कभी भी अपना कम्पैरिजन किसी और दोस्त या बच्चे के साथ अच्छा नहीं लगता हो और अगर आप ऐसा करती हैं, तो इससे बच्चा आपसे दूर भी जा सकता है।  

यह भी पढ़ें :  माता-पिता की ये 1 गलती बच्चों को दे सकती है गहरा स्ट्रेस, जानें इसके प्रभाव

लाड़-प्यार या 'ओवर-प्रोटेक्टिव' होना

यही नहीं अधिकतर मम्मियां अपने बच्चो की जरूरत से ज्यादा केयर करती हैं और उनके लाड़-प्यार या 'ओवर-प्रोटेक्टिव' होने की वजह से बच्चा बिगड़ने लगता है और आगे चलकर वह कभी भी अपनी गलती को स्वीकार नहीं कर पता है साथ ही सही और गलत का भी फर्क नहीं जान पाता है। ऐसे में सभी माताओं को अपने बच्चे के सामने कभी भी उसके गलत होने पर भी उसका पक्ष नहीं लेना चाहिए, बल्कि उसे सही और गलत का फर्क बताना चाहिए।  

किसी और का गुस्सा बच्चों पर ना निकले

अधिकतर महिलाएं ऐसी होती हैं, जो हर छोटी-छोटी बातों पर अपना गुस्सा बच्चों पर निकाल देती हैं, जिसकी वजह से बच्चे भी फ़्रस्टेड होने लगते हैं।  ऐसे में बच्चों की मां ने इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि किसी और का गुस्सा वे अपने बच्चों पर ना निकले अगर आप ऐसा करती हैं, तो इससे आपके और बच्चे दोनों के रिश्ते में दरार आ सकती हैं और बच्चा दूर जा सकता है। इसलिए आपको गुस्से पर नियंत्रण रखना चाहिए और बच्चों के साथ सही व्यवहार करना चाहिए।

2 (14)

यह भी पढ़ें :  शार्ट टेम्पर्ड बच्चों को हैंडल करने के ये 3 तरीके हैं बेस्ट, आज से अपनाएं और करें उनका गुस्सा कम

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइटहरजिंदगी के साथ।

Image Credit -  freepik 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।