herzindagi
yoga poses to improve bone density

फ्रैक्चर का डर खत्म! 60 की उम्र में भी 20 जैसी हड्डियां पाने के लिए करें ये योगासन, हड्डियों की डेंसिटी होगी डबल

क्या आप जानती हैं कि 60 की उम्र में भी आपकी हड्डियां 20 साल के जवां जैसी मजबूत रह सकती हैं? महंगी दवाएं और सप्लीमेंट्स छोड़िए! योग विज्ञान में एक ऐसा चमत्कारी उपाय है, जो सीधे आपकी हड्डियों पर काम करके उन्हें अंदर से इतना मजबूत बना देता है कि फ्रैक्चर का खतरा लगभग खत्म हो जाता है।
Editorial
Updated:- 2025-10-24, 19:48 IST

मजबूत हड्डियां एक्टिव और हेल्‍दी जीवन के लिए बेहद जरूरी हैं। उम्र बढ़ने के साथ बोन डेंसिटी धीरे-धीरे कम होने लगती है। इसलिए, ऐसे योगासन करना जरूरी है, जो हड्डियों को हेल्‍दी रखें। इसके लिए वेट बेयरिंग योगासन सबसे अच्छे और असरदार तरीकों में से एक हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे योगासनों के बारे में बता रहे हैं, जो हड्डियों की डेंसिटी बढ़ाने में मदद करते हैं। इस बारे में हमें हिमालयन सिद्ध अक्षर ने जानकारी दी है। वह अक्षर योग केंद्र के संस्थापक, लेखक और कॉलमिस्ट हैं।

एक्‍सपर्ट का कहना है कि इन आसनों में शरीर का वजन हड्डियों पर हल्का प्रेशर डालता है, जिससे हड्डियां मजबूत होती हैं और नई हड्डी बनती है। जब मसल्‍स सिकुड़ती हैं और हड्डियों को खींचती हैं, तब यह हड्डी बनाने वाले सेल्‍स (Osteoblasts) को एक्टिव करता है। इस नेचुरल प्रोसेस से हड्डियां मजबूत बनती हैं और शरीर में बैलेंस और मजबूती भी बढ़ाती है। वजन सहने वाले योगासन मानसिक और शारीरिक स्‍वास्‍थ्‍य के लिए भी अच्‍छे माने जाते हैं।

हड्डियों को मजबूत बनाने में योगासन

इन योगासनों को करने से शरीर के ऐसे हिस्‍से जैसे रीढ़ की हड्डी, हिप्‍स, कलाई और पैर की बोन डेंसिटी बढ़ती है, जो टूटने के लिए सबसे सेंसिटिव होते हैं। रेगुलर एक्‍सरसाइज करने से लचीलापन और पोश्चर भी सुधरता है, जिससे गिरने और चोट लगने का खतरा कम होता है। योगासन ध्यान और मानसिक शांति भी बढ़ाते हैं। इसे करने से व्यक्ति न सिर्फ योग मैट पर, बल्कि जीवन में भी मजबूत और आत्मविश्वासी बनता है।

वेट बेयरिंग योगासन को करने के लिए धैर्य और ध्यान की जरूरत होती है। इन्‍हें लगातार करने से स्थिरता और आंतरिक शक्ति आती है। ये आसन याद दिलाते हैं कि निरंतर अभ्यास से शारीरिक और मानसिक शक्ति दोनों बढ़ती है।

Warrior II to improve bone density

वारियर II

  • यह आसन पैर, हिप्‍स और बाजुओं की शक्ति बढ़ाता है।
  • गहरी और स्थिर सांसों से संतुलन और सहनशीलता बढ़ती है।

ब्रिज पोज

  • पैरों को जमीन पर दबाकर हिप्‍स को ऊपर उठाने से पीठ के निचले हिस्से, यानी थाइज और हिप्‍स की मसल्‍स मजबूत होती हैं।
  • यह आसन रीढ़ की हड्डी के लिए भी काफी फायदेमंद है।

chair to improve bone density

चेयर पोज

  • यह पोज बिना कुर्सी के बैठने जैसी स्थिति बनाकर किया जाता है।
  • यह जांघों और पिंडलियों की हड्डियों पर प्रेशर डालता है, जिससे हड्डियां मजबूत और मसल्‍स टोंड होती हैं।

इसे जरूर पढ़ें: जवानी में ही हड्डियां हो रही हैं कमजोर, इस देसी नुस्खे को अपनाएं...बुढ़ापे तक बनी रहेगी ताकत

त्रिकोणासन

  • यह आसन हिप्‍स और रीढ़ को मजबूत करता है।
  • सिर और पैरों को फैलाकर करने से संतुलन और स्थिरता बढ़ाता है। यह शरीर को स्ट्रेच और बैलेंस करता है।

plank pose to improve bone desity

प्लैंक पोज

इसे जरूर पढ़ें: बुढ़ापे तक बनी रहेगी बोन हेल्थ, इन टिप्स को आजमाएं

वेट बेयरिंग योगासन हड्डियों को मजबूत और बोन डेंसिटी बढ़ाने में असरदार हैं। ये आसन शरीर की नेचुरल शक्ति को एक्टिव करते हैं। इन योगासनों को रोज करने से हड्डियां मजबूत होती हैं, मूड अच्‍छा होता है और जीवन हेल्‍दी होता है।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Shutterstock

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।