Sexual Relation के दौरान क्‍या आपको भी दर्द होता है? जानें कारण और ये 2 समाधान

आज World Sexual Health Day के मौके पर हम आपको बताएंगे कि सेक्‍शुअल इंटरकोर्स के दौरान कुछ महिलाओं को दर्द क्‍यों होता है? साथ ही, यह भी कि आप इस समस्‍या से सही देखभाल और छोटे बदलाव से कैसे छुटकारा पा सकती हैं और अपने रिलेशन को सुखद बना सकती हैं।
pain during sexual intercourse in women
pain during sexual intercourse in women

सेक्‍शुअल रिलेशन का अनुभव सुखद होना चाहिए, लेकिन कई महिलाओं के लिए यह दर्द का कारण बन सकता है। सेक्‍शुअल इंटरकोर्स के दौरान होने वाला दर्द आम है, जिसे अक्‍सर महिलाएं अनदेखा कर देती हैं या इसके बारे में खुलकर बात करने से हिचकिचाती हैं। असल में यह दर्द ऐसा संकेत है, जो बताता है कि आपका शरीर आपसे कुछ कहना चाहता है और इस पर ध्‍यान देने की जरूरत है। आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्‍योंकि इस दर्द का समाधान भी आसानी से हो सकता है। डाइट और योगा एक्‍सपर्ट जूही कपूर हमें इसके बारे में विस्‍तार से बता रही हैं।

एक्‍सपर्ट का कहना है कि यहां कुछ ऐसे आम कारण दिए गए हैं, जिनके चलते आपको सेक्‍शुअल इंटरकोर्स के दौरान दर्द का अनुभव हो सकता है। इसके अलावा, आपके लिए यह जानना भी जरूरी है कि आप अकेली नहीं हैं और आपका शरीर पूरी तरह से हेल्‍दी है, बस थोड़ी देखभाल की जरूरत है।

सेक्‍शुअल इंटरकोर्स के दौरान दर्द के 5 कारण

वेजाइनल ड्राईनेस

वेजाइना में ड्राईनेस सबसे आम कारणों में से एक है। ऐसे में पर्याप्त लुब्रिकेशन न होने पर घर्षण के कारण सेक्‍शुअल इंटरकोर्स के दौरान दर्द हो सकता है।

Vaginal dryness reason of pain during sexual relation

पेल्विक फ्लोर में तनाव

पेल्विक फ्लोर की मसल्‍स के बहुत ज्यादा तनाव में होने पर सेक्‍शुअल इंटरकोर्स के दौरान दर्द हो सकता है।

हार्मोनल असंतुलन

डिलीवरी के बाद या पेरिमेनोपॉज के दौरान हार्मोनल बदलाव योनि के ड्राईनेस और दर्द का कारण बन सकते हैं।

एंडोमेट्रियोसिस या फाइब्रॉएड

ये ऐसी मेडिकल कंडीशन्‍स हैं, जो सेक्‍शुअल इंटरकोर्स के दौरान दर्द का कारण बनती हैं। एंडोमेट्रियोसिस में यूट्रस के अंदर की परत का टिश्‍यू बाहर बढ़ने लगता है। इसके लक्षणों में हैवी ब्‍लीडिंग, पीरियड्स में दर्द और कभी-कभी सेक्शुअल रिलेशन के दौरान दर्द शामिल हैं।

वैजिनीस्मस

इसमें योनि की मसल्‍स तब कस जाती हैं, जब कुछ भी प्रवेश करने की कोशिश करता है, जैसे टैम्पोन या सेक्शुअल रिलेशन के दौरान। इससे हल्‍के से लेकर तेज दर्द हो सकता है।

सेक्‍शुअल इंटरकोर्स के दौरान होने वाला दर्द दूर करने के 2 उपाय

हर कारण का एक समाधान है। सबसे जरूरी है इसके प्रति जागरूक होना और मदद लेना। दर्द को कम करने और सेक्‍शुअल रिलेशन को बेहतर बनाने के लिए आप 2 स्‍पेशल योगासन कर सकती हैं। ये शरीर की मसल्‍स को आराम देंगे और तनाव को कम करेंगे। इनकी सबसे अच्‍छी बात है कि इसे आप बिस्‍तर पर लेटे-लेटे आराम से कर सकती हैं।

1. हैप्पी बेबी पोज (Happy Baby Pose)

यह बेहद आसान योगासन है, जिसे आप आसानी से घर पर कर सकती हैं। इसे 'हैप्पी बेबी पोज' इसलिए कहते हैं, क्योंकि इसे करते समय आपके शरीर की आकृति खुश और झूमते हुए बच्चे की तरह हो जाती है।

happy baby pose for sexual  relation pain

यह आसन उन महिलाओं के लिए बहुत फायदेमंद है, जिन्हें सेक्‍शुअल रिलेशन के दौरान दर्द होता है। यह पोज पेल्विक फ्लोर की मसल्‍स को ढीला करने और हिप्‍स को खोलने में मदद करता है। यह योगासन योनि ड्राईनेस, पेल्विक फ्लोर में तनाव और हार्मोनल असंतुलन के कारण होने वाले दर्द से राहत दिला सकता है।

  • इसे करने के लिए पीठ के बल लेट जाएं।
  • घुटनों को चेस्‍ट की ओर मोड़ें।
  • हाथों से पैरों के बाहरी हिस्‍से को पकड़ें।
  • पैरों को धीरे-धीरे फैलाएं और हाथों से नीचे की ओर स्‍ट्रेच करें
  • धीरे-धीरे बाएं से दाएं हिलें और सांस लेते रहें।
  • इस मुद्रा में 30-60 सेकंड तक रहें।

2. लेग्स अप द वॉल (Legs Up The Wall)

हैप्‍पी बेबी पोज की तरह यह भी आसानी से किए जाने वाला योगासन है, जो शरीर को शांत करता है और पेल्विक एरिया में ब्‍लड सर्कुलेशन को सही करता है।

leg up the wall for sexual  relation pain

यह पेल्विक फ्लोर के तनाव को दूर करने में बेहद असरदार है। अगर आपको सेक्‍शुअल रिलेशन के दौरान एंडोमेट्रियोसिस या फाइब्रॉएड और वैजिनीस्मस के कारण दर्द होता है, तो लेग्‍स अप द वॉल को रोजाना करें।

  • किसी दीवार के पास पीठ के बल लेट जाएं।
  • हिप्‍स को दीवार से सटाकर पैरों को सीधा ऊपर की ओर उठाएं, ताकि वे दीवार पर टिक जाएं।
  • अपनी बाजुओं को शरीर की साइड में रखें।
  • इस मुद्रा में 3 से 5 मिनट तक रहें, गहरी और धीमी सांसें लेती रहें।

सेक्‍शुअल रिलेशन से जुड़े अन्‍य लेख

इन योगासन को रोजाना करने से सेक्‍शुअल रिलेशन के दौरान होने वाले दर्द को कम किया जा सकता है। साथ ही, यह शरीर को ज्‍यादा फ्लेक्सिबिल भी बना सकती हैं।


अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Shutterstock.com

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

FAQ

  • सेक्‍शुअल इंटरकोर्स के दौरान दर्द क्‍यों होता है?

    वेजाइना में ड्राईनेस सेक्‍शुअल इंटरकोर्स के दौरान दर्द के सबसे आम कारणों में से एक है। 
  • सेक्‍शुअल इंटरकोर्स के दौरान दर्द से बचने के लिए क्‍या करें?

    सेक्‍शुअल इंटरकोर्स के दौरान दर्द से बचने के लिए हैप्पी बेबी पोज करें।