
कॉपर-टी को कुछ महिलाएं आईयूडी (Intrauterine Device) के नाम से भी जानती हैं। यह एक बेहद असरदार और लंबे समय तक चलने वाला गर्भनिरोधक उपकरण है, जिसे महिला के गर्भाशय (Uterus) में लगाया जाता है, ताकि अनचाही प्रेग्नेंसी को (Unwanted Pregnancy) रोका जा सके। हालांकि, यह सुरक्षित और मेडिकल रूप से प्रमाणित तरीका है, लेकिन इसके बावजूद कई महिलाओं के मन में डर रहता है कि कॉपर-टी लगवाने पर ज्यादा दर्द होगा या यह प्रक्रिया असहज हो सकती है। इसी डर और भ्रम के कारण कई महिलाएं इसे अपनाने से हिचकिचाती हैं।
महिलाओं की इसी चिंता को दूर करते हुए आशा सेंटर, दिल्ली की डायरेक्टर और सीनियर गायनेकोलॉजिस्ट डॉक्टर चंचल शर्मा विस्तार से बताती हैं कि कॉपर-टी का दर्द कैसा होता है, किस तरह महसूस होता है और यह कितनी देर तक रहता है।

अगर किसी महिला की सर्विक्स (गर्भाशय ग्रीवा) टाइट हो या वह पहली बार यह प्रक्रिया करवा रही हो, तो शुरुआत में हल्की परेशानी हो सकती है, लेकिन यह भी कुछ समय में ठीक हो जाती है। डॉक्टर आमतौर पर दर्द कम करने के लिए हल्का पेनकिलर लेने की सलाह देते हैं।
इसे जरूर पढ़ें: क्या आईयूडी अन्य बर्थकंट्रोल विकल्पों की तुलना में है अधिक प्रभावी और सुरक्षित?
अगली बार जब भी आपके दिमाग में यह सवाल आए कि क्या कॉपर-टी लगवाने में दर्द होता है? इसके साथ ही इसके दीर्घकालिक फायदों को भी याद रखें।
इसे जरूर पढ़ें: कॉपर टी एक समय के बाद निकलवाना क्यों होता है जरूरी? जानिए
इसलिए, एक्सपर्ट का कहना है कि कॉपर-टी लगवाने का डर आवश्यकता से ज्यादा बढ़ा-चढ़ाकर समझा जाता है। सही डॉक्टर, सही प्रोसेस और थोड़ी मानसिक तैयारी के साथ यह प्रक्रिया बिल्कुल सुरक्षित, तेज और सहने योग्य होती है। यदि महिलाओं को पहले से जानकारी हो कि दर्द कैसा होगा, तो उनका डर काफी हद तक कम हो सकता है।
हरजिंदगी के वेलनेस सेक्शन में हम इसी तरह अपने आर्टिकल्स के जरिए स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं के बारे में आप तक सही जानकारी पहुंचाने की कोशिश करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: Shutterstock
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।