सेक्शुअल रिलेशन के दौरान होने वाला तेज दर्द खराब कर रहा है आपकी इंटिमेट लाइफ, महिला डॉक्टर से जानें इसके पीछे की वजह

कुछ महिलाओं को सेक्शुअल रिलेशन के दौरान तेज दर्द महसूस होता है। इस वजह से वह इंटिमेट होने से डरती हैं और उनके लिए यह अनुभव अच्छा नहीं रहता है। महिला डॉक्टर का कहना है कि आपको इससे घबराने की नहीं, बल्कि इसके पीछे के कारण को समझने की जरूरत है।
image
image

सेक्शुअल रिलेशन के पल किसी भी कपल के बेहद खूबसूरत होते हैं और आपसी समझ से इन पलों को और खास बनाया जा सकता है। लेकिन, कई बार महिलाओं के लिए इंटिमेसी का अनुभव अच्छा नहीं रहता है। कुछ महिलाओं को इंटरकोर्स के दौरान तेज दर्द का अनुभव होता है और इस वजह से वे इंटिमेट होने से कतराने लगती हैं और इसका असर उनकी सेक्शुअल लाइफ पर होता है। अक्सर वे इसे नॉर्मल समझ लेती हैं या डर और झिझक के कारण इस बारे में बात करने से कतराती हैं। लेकिन, क्या आपको पता है कि सेक्शुअल रिलेशन में अगर आपको तेज दर्द महसूस हो रहा है, तो यह नॉर्मल नहीं है। इसके पीछे एक खास वजह हो सकती है। चलिए, इस बारे में एक्सपर्ट से जानते हैं। डॉक्टर सोनू खोखर, एमबीबीएस डॉक्टर, हेल्थ एंड वेलनेस एक्सपर्ट (Dr. Sonu Khokhar, MBBS Doctor, Health and Wellness Expert) से हुई बातचीत के आधार पर हम आपको इस बारे में पूरी जानकारी दे रहे हैं।

सेक्शुअल रिलेशन के दौरान तेज दर्द के पीछे हो सकती है यह वजह

  • एक्सपर्ट का कहना है कि अगर फिजिकल इंटिमेसी हमेशा आपके लिए दर्द भरी होती है, तो यह वैजिनिस्मस (Vaginismus) हो सकता है। इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं, जब वजाइना की मसल्स में ऐंठन आ जाती है, किसी कारण से ये मसल्स रिलैक्स नहीं कर पाती हैं, तो यह दिक्कत होती है।

sexual relation tips

  • कई महिलाओं को इस वजह से सेक्शुअल रिलेशन के दौरान तेज दर्द और जलन होती है। इस कारण से टैंपून का इस्तेमाल करने में भी दर्द होता है।
  • एक्सपर्ट का कहना है कि डर और एंग्जायटी के कारण भी ऐसा हो सकता है। कई बार सेक्शुअल रिलेशन से पहले महिलाएं घबरा जाती हैं या पार्टनर के साथ कंफर्टेबल नहीं हो पाती है और ऐसे में वजाइना की मसल्स टाइट हो जाती हैं और इंटरकोर्स में तेज दर्द होता है। ऐसा किसी वजाइनल संक्रमण या हार्मोनल इंबैलेंस के कारण भी हो सकता है।

यह भी पढ़ें-क्या सेक्शुअल रिलेशन के बाद यूरिन पास करने से कम हो जाते हैं प्रेग्नेंसी के चांसेज? डॉक्टर से जानें

  • अगर आपके साथ ऐसा हो रहा है, तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि यह कोई बीमारी नहीं है और आप आसानी से इसे ठीक कर सकती हैं। अगर ऐसा डर के कारण हो रहा है, तो अपने पार्टनर से इस बारे में बात करें।
  • वहीं अगर इसके पीछे कोई और कारण है, तो डॉक्टर की सलाह जरूर लें। पेल्विक फ्लोर एक्सरसाइज, थेरेपी और भी कई तरीकों से इसे ठीक करने में मदद मिलती है।

यह भी पढ़ें- 'मिसकैरेज होने के कितने वक्त बाद मैं दोबारा प्रेग्नेंसी प्लान कर सकती हूं?' अगर आपका भी है यह सवाल, तो गायनेकोलॉजिस्ट से जानें जवाब


एक्सपर्ट का कहना है कि अगर सेक्शुअल रिलेशन के दौरान आपको तेज दर्द महसूस हो, तो इसे बिल्कुल भी नजरअंदाज न करें। अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit:Freepik, Shutterstock

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP