herzindagi
easy remedy to lose 2 kg in 10 days before diwali

दिवाली तक शरीर हो सकता है सुडौल, 10 दिनों में इस एक नुस्‍खे से घटाएं 2 किलो

दिवाली से पहले वजन घटाना चाहती हैं? न्यूट्रिशनिस्ट रमिता कौर बता रही हैं 10 दिनों में 2 किलो वजन कम करने का आसान घरेलू नुस्खा। यह उपाय आपकी गट हेल्थ सुधारकर वेट लॉस प्रोसेस को तेज करता है और आपको त्योहार तक फिट बनाता है।
Editorial
Updated:- 2025-10-09, 18:55 IST

दिवाली का त्योहार नजदीक है और यह खुशी, रोशनी के साथ-साथ ढेर सारी मिठाइयों और पकवानों का भी समय होता है, लेकिन जो महिलाएं वजन कम करने की कोशिश कर रही हैं, उनके लिए पर्व अक्सर चुनौती बन जाता है, क्योंकि त्योहार के दौरान कैलोरी वाले फूड्स से वजन तेजी से बढ़ सकता है।

अगर आप चाहती हैं कि त्योहार के दिनों में आपका वजन कंट्रोल में रहे, तो सबसे अच्छा तरीका है कि आप दिवाली से पहले ही कुछ किलो वजन कम कर लें। इसका फायदा यह होगा कि अगर आप थोड़ी-बहुत मिठाई या पकवान खा भी लें, तो आपका वजन ज्‍यादा नहीं बढ़ेगा और आप त्योहार को बिना किसी गिल्ट के एन्जॉय कर पाएंगी।

यदि आप दिवाली पार्टी के लिए खुद को तैयार करना चाहती हैं और अगले 10 दिनों में लगभग 2 किलो वजन कम करके अपनी बेहतरीन तस्वीरें खिंचवाना चाहती हैं, तो मैटरनल और चाइल्‍ड न्‍यूट्रिशनिस्‍ट रमिता कौर ने ने एक बेहद आसान और असरदार नुस्खा बताया है। डॉक्‍टर रमिता कौर एक न्यूट्रिशनिस्ट, डाइट और लाइफस्टाइल कंसल्टेंट हैं। डॉक्‍टर कौर के पास अपने क्लाइंट्स के लिए पर्सनलाइज्ड डाइट प्लान बनाने और लाइफस्टाइल कंसल्टेशन देने का 10 वर्षों से अधिक का अनुभव है। रमिता Nutriapt हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड पाखोवाल में प्रैक्टिस करती हैं

एक्‍सपर्ट का कहना है कि यह नुस्खा आपकी गट हेल्‍थ को दुरुस्त करेगा और वेट लॉस प्रोसेस को तेज करने में मदद करेगा। आइए इस नुस्‍खा को बनाने के तरीके और फायदों के बारे में आर्टिकल के माध्‍यम से विस्‍तार में जानते हें।

isabgol for weight loss

10 दिनों में 2 किलो घटाने वाला 'हेल्दी गट ड्रिंक'

अगर आप तेजी से वजन कम करना चाहती हैं, तो डाइजेशन को बढ़ाने वाला यह ड्रिंक जरूर ट्राई करें।

जरूरी सामग्री

  • ईसबगोल की भूसी- 1 छोटा चम्मच
  • गुनगुना पानी- 1 कप
  • देसी घी- 1 छोटा चम्मच
  • काला नमक- 1/4 छोटा चम्मच
  • अदरक पाउडर या सोंठ- 1/2 छोटा चम्मच

बनाने और सेवन की विधि

  • एक गिलास में ईसबगोल की भूसी को गुनगुने पानी में मिलाएं और इसे अच्छी तरह से हिलाएं, ताकि गांठें न बनें।
  • अब इसमें देसी घी, काला नमक और अदरक पाउडर डालें और सभी चीजों को अच्छी तरह से घुलने तक मिलाएं।
  • इस ड्रिंक को रोजाना रात को सोने से ठीक 1 घंटे पहले पिएं।
  • अच्‍छे रिजल्‍ट के लिए इसे 10 दिन लगातार पिएं।

यह नुस्खा कैसे काम करता है?

ईसबगोल की भूसी

ईसबगोल की भूसी नेचुरल फाइबर है, जो पेट को अंदर से साफ रखती है और लंबे समय तक भूख नहीं लगने देती। इससे बार-बार कुछ खाने की इच्छा कम होती है, जिससे कैलोरी इनटेक अपने आप कम हो जाता है। साथ ही यह आंतों को मजबूत बनाती है और कब्ज जैसी समस्या को दूर करती है।

देसी घी

यह आपके डाइजेशन को चिकनाई देता है, जिससे खाना आसानी से पचता है। घी शरीर से टॉक्सिंस को बाहर निकालता है और आंतों को हेल्दी रखता है। इसमें मौजूद हेल्दी फैट शरीर की ऊर्जा बढ़ाते हैं और मेटाबॉलिज्म को तेज करते हैं।

namak for weight loss

काला नमक और अदरक

दोनों चीजें मिलकर पाचन शक्ति को बढ़ाते हैं और गैस, ब्‍लोटिंग या सूजन जैसी दिक्कतों को कम करते हैं। काला नमक पाचन एंजाइम्स को एक्टिव करता है, जबकि अदरक शरीर की गर्मी बढ़ाकर फैट बर्न करता है। इसे रेगुलर खाने से पेट हल्का और आरामदायक महसूस होता है।

यह ड्रिंक शरीर को डिटॉक्स करता है, पाचन बेहतर बनाता है और मेटाबॉलिज्म को तेज कर वजन घटाने में मदद करता है।

इसे जरूर पढ़ें: सुडौल शरीर पाने का जबरदस्‍त उपाय, रोज पिएं इन 3 में से कोई 1 पानी और घटाएं 5 किलो वजन

इन बातों का भी ध्‍यान रखें

  • सिर्फ एक नुस्खा या सुपरफूड आपकी समस्या को पूरी तरह ठीक नहीं कर सकता। 10 दिनों में 2 किलो वजन घटाने के लिए इस ड्रिंक के साथ-साथ आपको इन बातों का भी विशेष ध्‍यान रखना होगा।
  • संतुलित आहार लें। चीनी, मैदा और तली-भुनी चीजें न खाएं।
  • दिन-भर पर्याप्त पानी पिएं।
  • रोज 40-45 मिनट तेज चलना, जॉगिंग या वर्कआउट करें।
  • तनाव कम करें। इसके लिए योग या मेडिटेशन करें।

इन आसान उपायों को अपनाकर आप दिवाली तक खुद को फिट और सुडौल महसूस करेंगी।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Shutterstock 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।