बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसेस फिटनेस फ्रीक हैं और खुद को फिट रखने के लिए योगासन करती हैं। इस लिस्ट में जूही चावला का नाम भी शामिल हैं। वह न सिर्फ खुद को फिट रखने के लिए योग करती हैं, बल्कि फैन्स को योग के लिए इंस्पायर करने के लिए अक्सर अपने दैनिक अभ्यास से कुछ अंश इंस्टाग्राम के माध्यम से शेयर भी करती हैं।
जी हां, बॉलीवुड एक्ट्रेस जूही चावला 53 साल की उम्र में इतनी फिट, एक्टिव और सुंदर दिखती हैं। बढ़ती उम्र का असर उनके चेहरे और फिटनेस पर बहुत ज्यादा दिखाई नहीं देता है। क्या आप जानती हैं कि उनकी फिटनेस और ग्लोइंग त्वचा का सीक्रेट योग है और इस बात की जानकारी हमें उनका इंस्टाग्राम अकाउंट देखने के बाद मिली है।
अगर आप भी खुद को बढ़ती उम्र में फिट और जवां बनाए रखना चाहती हैं तो उनकी तरह योग करें। आइए जानें वह खुद को फिट रखने के लिए कौन-कौन से योगासन करती हैं।
जूही चावला पद्मासन को करना पसंद करती हैं, जिसे लोटस पोज भी कहा जाता है। उन्होंने इस योग को करते हुए खुद की एक तस्वीर शेयर की हैं और इसके कैप्शन में लिखा, ''मैं सच्चाई और सादगी में विश्वास करती हूं। मुझे अपने देश, अपने भारत पर विश्वास है।"
इस मुद्रा को ध्यान मुद्राभी कहा जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि यह ध्यान के लिए एक आवश्यक आधार बनाता है। यह दिमाग को शांत करता है और लगातार अभ्यास के साथ हिप्स को खोलता है। साथ ही पद्मासन रीढ़ के माध्यम से प्रवाह या ऊर्जा को भी निर्देशित करता है, जिसे प्राण कहा जाता है।
यह विडियो भी देखें
यह आसन रीढ़ को सीधा रखते हुए घुटनों और टखनों को फैलाने में मदद करता है जो पोश्चर को अच्छा बनाए रखने में मदद करता है। इसके अलावा, यह पीरियड्स की परेशानियां और साइटिका को भी कम करता है और जोड़ों को लचीला रखने में मदद करता है।
इसे जरूर पढ़ें:52 की उम्र में भी जूही चावला है फिट और अट्रैक्टिव, जानिए उनका फिटनेस सीक्रेट
जूही चावला खुद को फिट रखने के लिए वृक्षासन भी करती हैं। यह योग हमारी बॉडी और ब्रेन दोनों के लिए बहुत फायदेमंद होता है। उन्होंने इस योग को करते हुए भी खुद की एक तस्वीर शेयर की हैं और इसके कैप्शन में लिखा, ''मेरा योग और आयुर्वेद में विश्वास है। मुझे शक्तिशाली गंगा और शानदार हिमालय में विश्वास है।''
वृक्षासन आपके न्यूरो मस्कुलर को बेहतर बनाता है। साथ ही, इस आसन से पैरों की मसल्स मजबूत होती है। वृक्षासन करने से आपके ब्रेन की सजगता बढ़ती है और आप अपना काम ध्यान लगाकर सकती हैं। एड़ियों का दर्द कम होता है और उसमें लचीलपन बढ़ता है। पैरों के मसल्स में मजबूती आती है। इसके अलावा, इससे आपकी बॉडी में स्ट्रेच और चेहरे पर ग्लो आता है।
जूही चावला खुद को फिट रखने के लिए बालासन भी करती हैं। बालासन जिसे चाइल्ड पोज के नाम से भी जाना जाता है, यूं तो इस आसान से दिखने वाले योगासन के बहुत सारे हेल्थ बेनिफिट्स हैं। उन्होंने इस योग को करते हुए भी खुद की एक तस्वीर शेयर की हैं और इसके कैप्शन में लिखा, ''मुझे नम्रता और दयालुता में विश्वास है। मुझे प्रकृति और शाश्वत दिव्य प्रकाश में विश्वास है।''
इसे जरूर पढ़ें:महिलाएं घर बैठे आसानी से कर सकती हैं ये 3 स्पेशल एक्सरसाइज, आज से ही करें
ये आसन शरीर को आराम देने का काम करता है। इसे नियमित रूप से करने से शरीर का सारा दर्द खत्म हो जाता है। बालासन जैसे ही नाम से प्रतीत होता है, इसे करना बहुत आसान है। चाइल्ड पोज करने से पीठ, हिप्स, थाइस और टखनों में स्ट्रेच आता है और कमर दर्द से राहत मिलती है।
यह कब्ज को दूर करने से लेकर डाइजेशन को मजबूत बनाने तक में हेल्प करता है। बालासन नर्वस सिस्टम को मजबूत करके मेंटल हेल्थ को मजबूत करता है और ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाकर स्ट्रेस को कम करता है।
जूही चावला की तरह इन योगासन को करके आप भी खुद को फिट रख सकती हैं। यह आर्टिकल आपको कैसा लगा? हमें फेसबुक पर कमेंट करके जरूर बताएं। ऐसी ही और जानकारी पाने के लिए हरजिंदगी से जुड़ी रहें।
Article & Image Credit: Juhi Chawla (@Instagram.com)
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।