herzindagi
exercises to burn bum by expert

हिप्‍स की चर्बी कम करने के लिए करें ये एक्‍सरसाइज, कुछ दिनों में दिखेगा असर

अगर आप भी बट पर जमा अनचाही चर्बी से परेशान रहती हैं तो इस आर्टिकल में एक्‍सपर्ट की बताई एक्‍सरसाइज को रोजाना कुछ देर करें। 
Editorial
Updated:- 2022-12-07, 12:00 IST

मुझे बड़े हिप्स पसंद हैं और मैं झूठ नहीं बोल रही हूं क्‍योंकि इससे साड़ी में मेरा फिगर सुंदर दिखाई देता है। शायद यह मेरी तरह आपको भी लगता होगा। लेकिन बड़े बट होने का दर्द केवल वही जानता है जो वास्तव में इससे जूझ रहा होता है।

हम किसी को भी बॉडी शेमिंग नहीं कर रहे हैं लेकिन आपको बता दें कि बड़े बट होने के कभी-कभी गंभीर प्रभाव हो सकते हैं। अगर आप भी संघर्ष कर रहे हैं तो हमारे पास बट फैट को तेजी से कम करने की एक्सरसाइज हैं। इन एक्सरसाइज की जानकारी सेलिब्रिटी फिटनेस कोच अंशुका ने इंस्टाग्राम के माध्‍यम से शेयर की है।

बड़े या बट पर जमी अनचाही चर्बी के कारण कुछ स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याएं भी हो सकती हैं। जी हां निचले शरीर में बढ़ने वाला मोटापा खासतौर पर पेट के निचले हिस्से और बट एरिया के आसपास, आपके दिल के लिए अच्छा नहीं होता है। बट के आसपास बहुत अधिक चर्बी जमा होने आपके निचले शरीर पर प्रेशर डाल सकती है और घुटनों और टखनों इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है।

हमारे शरीर में कुछ ऐसे प्रॉब्लम एरिया होते हैं जहां जिद्दी फैट जमा होता रहता है। कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप क्या करते हैं यह कम होने का नाम नहीं लेता है। उनमें से एक बट फैट है। लेकिन आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि अगर आप भी बट की चर्बी कम करने के उपायों की खोज कर रही हैं तो कार्डियो और लेग एक्सरसाइज कर्वी बट की कुंजी हैं।

एक्‍सपर्ट की राय

View this post on Instagram

A post shared by ANSHUKA YOGA (@anshukayoga)

एक्‍सरसाइज का वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्‍शन में लिखा, 'बट को शेप में लाने का समय आ गया है। आपकी बूटी, जिसे 'ग्लूटस' के रूप में भी जाना जाता है, मानव शरीर का सबसे बड़ा मसल्‍स ग्रुप है। यह बूटी बर्न वर्कआउट आपकी बूटी की मसल्स को टोन करने में मदद करेगा और साथ ही मसल्‍स को लंबा करने और आराम करने पर काम करेगा।'

'सही पेल्विक संरेखण और डेली एक्टिविटी के लिए मजबूत ग्लूट्स बहुत महत्वपूर्ण हैं। इन्हें घर पर आजमाएं और अपने लिए रिजल्‍ट देखें।'

इसे जरूर पढ़ें:हिप्स पर जमी चर्बी से शरीर लगने लगा है बेडौल

चेयर पोज (Chair Pose)

chair exercise for hips fat

चेयर पोज एक ऐसी एक्‍सरसाइज है जो पूरे शरीर, विशेषकर जांघों और हिप्‍स को टोन करता है। इसमें वापस बैठना शामिल है जैसे कि आप एक चेयर पर बैठने वाले हैं, लेकिन स्थिति को बनाए रखना ताकि आपकी मसल्‍स स्थिर और मजबूत हों।

  • पैरों को हिप्‍स-चौड़ाई से थोड़ा चौड़ा और बाजुओं को अपनी तरफ रखते हुए सीधी खड़ी हो जाएं।
  • सांस लें और बाजुओं को कानों के बगल में उठाएं, कलाई और उंगलियों के साथ उन्हें सीधा और समानांतरलंबा करें।
  • कंधों को नीचे और रीढ़ की हड्डी को तटस्थ रखें।
  • सांस छोड़ते हुए घुटनों को मोड़ें और थाइज और घुटनों को समानांतर रखें।
  • हिप्‍स से थोड़ा नीचे की ओर आएं और ऐसे बैठे जैसे आप चेयर पर बैठे हों।
  • 30 सेकंड से 1 मिनट तक रुकें।
  • फिर नॉर्मल पोजीशन में आ जाएं।

वॉरियर पोज-3 (Warrior 3 Pose)

Warrior  Pose for  hips fat

यह आपके शरीर के निचले हिस्‍से को टोन करने में मदद करता है।

  • इसे करने के लिए पैरों के बीच में 4 फीट की दूरी बनाकर सीधी खड़ी हो जाएं
  • सांस छोड़ते हुए दाएं पैर के पंजे को दाईं तरफ 90 डिग्री के अंतर और बाएं पैर को भी दाईं ओर 45-60 के कोण पर मोड़ लें।
  • दाएं घुटने को तब तक मोड़ें जब तक फर्श के समानांतर न आ जाएं।
  • फिर सांस छोड़ते हुए सिर को मोड़ते हुए सीने को थाइज के ऊपर लाकर टिका दें।
  • हाथों को सीधा रखते हुए दोनों हाथों को आपस में मिलाएं और शरीर का पूरा भार दाएं पैर पर शिफ्ट कर दें।
  • अब बाएं पैर को धीरे-धीरेहवा में पीछे की तरफ उठाएं।
  • फिर बैलेंस बनाने के बाद हाथों को आगे और पैर को पीछे की ओर स्‍ट्रेच करें।
  • फिर सांस छोड़ते हुए बाएं पैर को फर्श की तरफ लाएं।
  • अब यही एक्‍सरसाइज दूसरे पैर से भी करें।

कैमल पोज (Camel Pose)

camel pose for hips fat

इस एक्‍सरसाइज को रोजाना करने से हिप्‍स पर जमा चर्बी के साथ पेट की चर्बी भी कम होती है।

  • इसे करने के लिए घुटनों के बल बैठ जाएं।
  • फिर कमर के हिस्‍से से पीछे की ओर झुकें।
  • अब अपने हाथों से एड़ियों को छूने की कोशिश करें।
  • गर्दन और सिर को पीछे की ओर झुकाएं।
  • अपने वेस्ट एरिया को हल्का सा पुश करें।
  • सामान्य तौर पर सांस लें और कुछ सेकंड के लि इस पोजिशन में रहें।
  • फिर एड़ियों से अपना हाथ हटाएं और रिलैक्स करें।
  • इस प्रक्रिया को फिर से दोहराएं।

इसे जरूर पढ़ें:हिप्‍स की बढ़ती चर्बी से छुटकारा दिलाती हैं ये 3 एक्‍सरसाइज, रोजाना कुछ देर करें

टाइगर पोज (Tiger Pose)

Tiger Pose for hips fat

इस एक्सरसाइज को करने से पेट, कमर, हिप्स और थाइज की चर्बी कम होती है। साथ ही, यह रीढ़ की हड्डी के साथ-साथ पीठ की मसल्स को मजबूत बनाने में भी मदद करता है।

  • इसे करने के लिए टेबल पोज में अपने हाथों और घुटनों पर आ जाएं।
  • दाहिने घुटने को माथे की ओर और रीढ़ को गोल करते हुए सांस लें।
  • सांस छोड़ते हुए दाहिने पैर को ऊपर की ओर छत की ओर ले जाए।
  • रीढ़ की हड्डी को मोड़ें और ऊपर छत की ओर देखें।
  • फिर सांस लें और पैर को 4-8 बार ऊपर उठाएं।
  • रिलीज करने के लिए घुटने को वापस फर्श पर टेबल पोज में ले जाएं।
  • दूसरी तरफ दोहराएं।

आप भी इन एक्सरसाइज को करके अपने बट पर जमा चर्बी को कम कर सकती हैं। इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें, साथ ही आर्टिकल के अंत में आ रहे कमेंट सेक्‍शन में कमेंट करके जरूर बताएं। फिटनेस से जुड़े ऐसे ही और आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Shutterstock & Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।