herzindagi
heavy thigh workout

जांघों की लटकती चर्बी कम करने में हो रही है मुश्किल, करें ये 3 वर्कआउट

अगर आप भी जांघों की लटकती चर्बी से परेशान रहती हैं तो इस आर्टिकल में बताए आसान वर्कआउट को जरूर करें। 
Editorial
Updated:- 2022-10-30, 13:00 IST

महिलाओं के शरीर में पेट के बाद जांघों का अंदरुनी हिस्‍सा ऐसा है जहां सबसे ज्‍यादा चर्बी जमा होती है। इस हिस्‍से की जिद्दी चर्बी को कम करना महिलाओं को बहुत मुश्किल लगता है। जी हां, सुंदर और सेक्सी पैर महिला शरीर के सबसे शक्तिशाली अलंकरणों में से एक हैं, लेकिन बहुत कम महिलाएं इतना भाग्यशाली होती हैं जिन्हें प्रकृति ने ऐसा उपहार दिया है। तो महिलाओं इस पर काम करो!

अगर आप भी ऐसी महिलाओं में से एक है जो जांघों के अंदर की लटकती चर्बी से परेशान हैं तो इसे कम करने के लिए रेगुलर ए‍क्‍सरसाइज करें। आज हम आपको ऐसी 3 एक्‍सरसाइज के बारे में बता रहे हैं जिन्‍हें आप घर पर आसानी से करके जांघों की चर्बी को कम कर सकती हैं। इन एक्‍सरसाइज के बारे में हमें फिटनेस एक्‍सपर्ट टीना चौधरी जी बता रही हैं।

एक्‍सपर्ट के अनुसार, 'जब भी आप जांघ की अंदरूनी वर्कआउट करें, तो मात्रा से अधिक क्‍वालिटी को याद रखने का प्रयास करें। जब तक आप बर्न महसूस न करें तब तक उचित रूप और सांसों पर ध्यान दें। यह आपके द्वारा किए जाने वाले रेप्‍स की संख्या के बारे में चिंता करने से कहीं अधिक महत्वपूर्ण होता है।'

वाइड स्क्वाट्स

wide squats for inner thigh

इस एक्‍सरसाइज को करने से जांघों के अंदर लटकती चर्बी कम करने में मदद मिलती है। मसल्‍स एक्टिवेट होते हैं जिससे जांघों के अंदर का हिस्‍सा टोंड होता है। सिंपल स्‍क्‍वाट्स में हमें शोल्‍डर जितने पैर खोलते हैं लेकिन वाइड स्‍क्‍वाट्स करने समय हमें 6 या इससे ज्‍यादा इंच पैर खोलना होता है।

इसे जरूर पढ़ें: मोटी जांघों को सुडौल बनाने के लिए करें ये 2 एक्सरसाइज, 15 दिनों में दिखेगा असर

विधि

  • इसे करने के लिए नॉर्मल की तुलना में पैरों को ज्‍यादा खोलें।
  • आपके पंजे बाहर की ओर होने चाहिए।
  • फिर नीचे की तरफ बैठें।
  • लेकिन ध्‍यान रहे कि आपको पूरा नीचे नहीं, बल्कि चेयर पोज में बैठना है।
  • कुछ देर इस पोजीशन में रुकें।
  • फिर वापस पुरानी पोजीशन में वापस आ जाएं।

पुश-अप्‍स

pushup for thigh workout

पुश-अप्‍स एक बॉडी वर्कआउट है। आप अपने जांघों के अंदर का लटकता फैट कम करने के लिए पुश-अप एक्सरसाइजको रेगुलर कर सकती हैं। इसे करने से पूरी बॉडी के साथ जांघों की चर्बी भी कम होती है।

विधि

  • इसे करने के लिए जमीन पर पेट के बल लेट जाएं।
  • अपने चेहरे की तरफ दोनों हाथों को रखें।
  • ऐसा करते हुए अपने दोनों हाथों और पैरों को फैलाकर रखें।
  • इसके बाद पुश-अप करें।
  • शरीर को तब तक नीचे करें जब तक कि आपकी चेस्‍ट फर्श से एक या दो इंच ऊपर न हो जाए।
  • इसके लिए अपनी बॉडी को मसल्स के सहारे अप और डाउन करें।
  • ऐसा कुछ देर तक करें।

लाइंग साइकिलिंग

lying cycling for workout

यह आसानी से की जाने वाली एक्‍सरसाइज है जिसे आप बिस्‍तर पर लेटे-लेटे आसानी से कर सकती हैं। यह पेट, कमर, पैरों और जांघों के आस-पास चर्बी को कम करने में मदद करती हैं।

इसे जरूर पढ़ें:मोटी जांघों के कारण नीचे से लगती हैं चौड़ी तो करें ये उपाय, वजन भी होगा कम

विधि

  • इसे करने के लिए बिस्तर पर सीधा लेट जाएं।
  • पैरों को थोड़ा ऊपर उठाकर घुटने से मोड़कर सीधा कर लें।
  • अब अपने दोनों पैरों को आगे-पीछे करते हुए साइकिल की तरह पैरों को चलाएं।
  • ऐसा करते समय अपनी पीठ को कमर से सटाकर रखने की कोशिश करें।
  • इस एक्‍सरसाइज को कम से कम 50 बार करें।

इन आसान एक्‍सरसाइज को रोजाना करके आप अपनी जांघों के अंदर लटकती चर्बी को तेजी से कम कर सकती हैं। इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें, साथ ही कमेंट भी करें। फिटनेस से जुड़े ऐसे ही और आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।