herzindagi
image

पढ़ाई के 4 घंटे बाद सिर्फ 30 मिनट की करें एक्‍सरसाइज, कंप्‍यूटर की तरह तेज हो जाएगा दिमाग; जानें क्‍या कहती है स्‍टडी

आज के समय में ज्‍यादातर लोगों को पढ़ाई में मन लगाने और फोकस बनाए रखने में परेशानी होती है। कई बार घंटों पढ़ने के बाद भी अगले दिन बहुत कुछ याद नहीं रहता, लेकिन हाल ही में आई एक रिसर्च और डॉक्‍टरों की राय ने इस बारे में दिलचस्‍प जानकारी दी है। साइंस कहती है कि अगर आप पढ़ाई के कुछ घंटे बाद हल्‍की एक्‍सरसाइज करते हैं, तो आपकी याद रखने की क्षमता बढ़ जाती है।
Editorial
Updated:- 2025-10-29, 13:05 IST

आज के समय में हर कोई चाहता है क‍ि उसका द‍िमाग तेज हो। खासकर स्टूडेंट्स और वे लोग जिनका काम काफी द‍िमागी मेहनत वाला होता है। घंटों तक पढ़ाई या कंप्यूटर के सामने काम करने से कई बार हमारा दिमाग थक जाता है और वो सही ढंग से काम नहीं कर पाता है। हम चीजों को भूलने लगते हैं। स्‍टूडेंट्स को पढ़ा हुआ कुछ याद नहीं होता है। ऐसे में हम अक्सर ऐसी तरकीबें ढूंढते हैं जिनसे हम अपने दिमाग को रिचार्ज कर सकें।

एक स्टडी में एक बहुत ही आसान और असरदार तरीका बताया गया है, जो आपके दिमाग को कंप्यूटर की तरह तेज कर देगा।ये तरीका सिर्फ 30 मिनट का है और इसे आप अपनी बि‍जी शेड्यूल में भी कर सकते हैं। आइए जानते हैं क‍ि ये स्‍टडी क्‍या कहती है-

exercise after studying can boost memory (2)

हल्‍की एक्‍सरसाइज से स्‍ट्रॉन्‍ग होती है मेमोरी

नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेड‍िस‍िन में छपी एक स्‍टडी के मुताब‍िक, अगर आप पढ़ाई के कुछ घंटे बाद हल्‍की एक्‍सरसाइज करते हैं, तो आपके याद रखने की क्षमता बढ़ जाती है। यानी पढ़ाई के बाद किया गया थोड़ा-सा वर्कआउट आपके दिमाग के लिए दवा की तरह काम करता है। ये आपकी याददाश्‍त को मजबूत बनाता है।

इसे भी पढ़ें: क्या आप बार-बार भूलने लगी हैं चीजें? इस विटामिन की कमी हो सकती है वजह

रिसर्च में क्या सामने आया?

72 लोगों पर की गई स्‍टडी से पता चलता है क‍ि जो लोग पढ़ाई के चार घंटे बाद एक्‍सरसाइज करते थे, उन्‍हें दो दिन बाद पढ़ी हुई बातें ज्‍यादा अच्‍छे से याद रहीं। वहीं जो लोग तुरंत या बिलकुल भी एक्‍सरसाइज नहीं करते थे, उनकी याददाश्‍त उतनी मजबूत नहीं रही। ब्रेन स्‍कैन से पता चला कि पढ़ाई के कुछ घंटे बाद एक्‍सरसाइज करने से दिमाग के हिपोकैम्‍पस (जो यादों को समेट कर रखता है) में ज्‍यादा गहराई से जानकारी दर्ज होती है। यानी दिमाग पढ़ी हुई बातों को लंबे समय तक संभाल कर रखता है।

द‍िमाग के ल‍िए फायदेमंद है एक्सरसाइज

इस बारे में जानकारी देते हुए हाल ही में इंस्‍टाग्राम पर डॉ. कुनाल सूद (एनेस्थिसियोलॉजिस्ट और इंटरवेंशनल पेन मेडिसिन फिजिशियन) ने एक वीडियो शेयर क‍िया। इस दौरान उन्‍होंने बताया क‍ि पढ़ाई के कुछ घंटे बाद की गई हल्‍की-फुल्‍की एक्‍सरसाइज दिमाग के लिए बहुत फायदेमंद होती है।

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Kunal Sood, MD (@doctorsoood)

नई न्‍यूरॉन कनेक्‍शन बनाने में करता है मदद

उन्‍होंने कहा क‍ि अगर आप 20 से 30 मिनट तक वॉक, जॉगिंग या साइक‍िल‍िंग जैसी एक्‍सरसाइज करता है, तो दिमाग में ब्‍लड फ्लो बढ़ता है और एक खास प्रोटीन BDNF (ब्रेन-डिराइव्‍ड न्‍यूरोट्रॉफिक फैक्‍टर) का लेवल भी बढ़ जाता है। यही BDNF दिमागी सेल्‍स को मजबूत करता है और नई न्‍यूरॉन कनेक्‍शन बनाने में मदद करता है। इससे मेमोरी तो स्‍ट्रॉन्‍ग होती ही है, साथ ही सीखने की क्षमता भी बेहतर होती है।

इसे भी पढ़ें: 60 की उम्र में भी दिमाग AI की तरह चलेगा, याददाश्त बढ़ाने के लिए खाएं ये आयुर्वेदिक टॉनिक

टाइम‍िंग का सही होना सबसे जरूरी

exercise after studying can boost memory (1)

डॉ. कुनाल ने अपने वीड‍ियो में बताया क‍ि टाइमिंग बहुत मायने रखती है। पढ़ाई के तुरंत बाद एक्‍सरसाइज करने से दिमाग को उतना फायदा नहीं मिलता। वहीं पढ़ाई के बाद कुछ घंटे इंतजार करने से दिमाग में बनी शुरुआती यादें मेंटेन रहती हैं। इसके बाद की गई एक्‍सरसाइज उन मेमोरीज को और मजबूत बना देती है। इस दौरान शरीर में ऐसे केमिकल बढ़ते हैं, जैसे- BDNF, डोपामिन और नॉरएड्रेनालिन। ये न्‍यूरॉन्‍स को एक्टिव करते हैं और सीखने की क्षमता को बढ़ाते हैं।

साथ ही अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।