
ठंड के दिनों में बस लगता है पूरे दिन रजाई के अंदर बैठे रहो और कोई भी काम करने के लिए नहीं बोले, लेकिन ऐसा मुमकिन नहीं है। दरअसल, सर्दियों के मौसम में सबसे ज्यादा आलस और सुस्ती आती है। ऐसे में घर के काम करने का बिल्कुल मन नहीं होता है। जिसमें किचन में जाकर खाना पकाना सबसे बड़ा टास्क होता है। रसोई में जाते ही सबसे ज्यादा ठंड लगने लगती है। यदि आपके साथ भी इसी तरह की समस्या होती है तो आज हम आपको कुछ स्मार्ट हैक्स बताने जा रहे हैं। जिनकी मदद से आपको किचन में सर्दियों के दिनों में खाना बनाते वक्त भी ठंड नहीं लगेगी। यह टिप्स आपके किचन को एकदम गर्म रखेंगे।
अगर आपके किचन में ऐसी खिड़की है जिसमें से सुबह या शाम के वक्त धूप आती है तो उस समय आप खिड़की को खोल दें। ऐसा करने से सूरज की किरणों से किचन में गर्माहट रहेगी और आपको खाना बनाते समय बिल्कुल भी सर्दी नहीं लगेगी। साथ ही सूरज की किरणों से किचन की अलमारी आदि को भी गर्मी मिलने की वजह से उनमें सीलन नहीं आएगी।

किचन में यदि आप सर्दियों में खाना पकाते वक्त ठंडक महसूस करती हैं तो उसके लिए एक छोटा सा ब्लोअर बेस्ट रहेगा। यह आपको खाना पकाते वक्त सर्दी नहीं लगने देगा और इससे आपकी किचन एकदम गर्म बनी रहेगी। और आपको रसोई में काम करते हुए जरा सी भी परेशानी नहीं होगी।

ये भी पढ़ें: Kitchen Tips: सर्दियों में खाना बनाते समय इन टिप्स का रखें ध्यान, समय के साथ होगी पैसों की बचत
हम लोग अक्सर किचन में खाने बनाते वक्त धुएं आदि को बाहर निकालने के लिए एग्जॉस्ट फैन और चिमनी का यूज करते हैं, लेकिन सर्दी में आप इनको यदि बंद रखती हैं तो किचन में गर्माहट बनी रहेगी। ज्यादा धुआं होने पर आप इनका इस्तेमाल कर सकती हैं।

आप यदि सर्दियों में ठंडक पाना चाहती हैं, तो अपनी किचन की खिड़कियों को सील रखें। इससे ठंडी हवा किचन के अंदर नहीं आएगी और रसोई का वातावरण एकदम गर्म बना रहेगा।
ये भी पढ़ें: Kitchen Cooling Tips: गर्मियों में किचन को ठंडा रखने के 5 स्मार्ट हैक्स, आएंगे आपके बेहद काम

इसके अलावा आप सर्दियों की सुबह के समय उठकर ज्यादा देर किचन में खड़े रहकर काम नहीं करना चाहती हैं, तो उसके लिए आप रात में भी जैसे आटा गूंथना या फिर सब्जियां आदि काटकर रख लें। इससे आपका समय बच जाएगा और काम जल्दी हो जाएगा।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: Freepik/Shutterstock
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।