-1761912185273.webp)
लौकी का नाम सुनते ही हमारे घरवाले मुंह बनाने लगते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि उन्हें यह सब्जी खाना बिल्कुल पसंद नहीं होता है। इसकी जगह पर वो राजमा, चाप या पनीर खाना सबसे ज्यादा पसंद करते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि वीकेंड पर ही सबके घरों में कुछ अच्छा बन रहा होता है। ऐसे में आप भी इस बार मास्टर शेफ पंकज भदौरिया की सिंपल और हेल्दी रेसिपी लौकी के गट्टे बनाएं और घरवालों को खिलाएं। इसे खाने के बाद आपके घर के लोग लौकी को मजे से खाएंगे। साथ ही इस सब्जी को काफी पसंद करेंगे। आइए इसकी रेसिपी को विस्तार से आर्टिकल में जानते हैं।
View this post on Instagram
इसे भी पढ़ें: राजस्थानी बेसन के गट्टे की सब्जी बनाते वक्त फॉलो करें ये टिप्स, सॉफ्टनेस के साथ आएगा परफेक्ट फ्लेवर
इस लौकी के गट्टे की सब्जी खाकर आपके बच्चे और घर के बड़े भी खुश हो जाएंगे। इसे खाने के बाद आपको हर बार इसे बनाने को कहेंगे। आपको इसे जरूर ट्राई करना चाहिए।
इसे भी पढ़ें: प्रेशर कुकर में बनाएं गट्टे की सब्जी, फॉलो करें ये स्टेप्स
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
Image Credit-Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
घर में बनाएं टेस्टी और हेल्दी लौकी के गट्टे की सब्जी
इसे बनाने के लिए सबसे पहले आपको लौकी को छीलकर कद्दूकस करनी है।
कद्दूकस की हुई लौकी को मलमल के कपड़े में दबाकर सारी नमी निकाल दें।
इसके बाद सारी सामग्री डालकर सख्त आटा गूंथ लें। बोर्ड पर थोड़ा बेसन छिड़कें और आटे को 1 इंच मोटे रोल में बेल लें।
गट्टे के रोल को उबलते पानी में 4-5 मिनट तक या सख्त होने तक पकाएं। बाहर निकालें और पूरी तरह से ठंडा होने दें।
एक कड़ाही में तेल गरम करें। उसमें राई, अदरक, लहसुन, हरी मिर्च, करी पत्ता डालें और खुशबू आने तक पकाएं।
प्याज डालें और सुनहरा होने तक भूनें। नमक और पिसे मसाले डालें और अच्छी तरह मिलाएं। टमाटर डालें और धीमी आँच पर टमाटर के गूदेदार होने तक भूनें।
लौकी का पानी और फेंटा हुआ दही डालें और लगातार चलाते हुए मिश्रण में उबाल आने तक पकाएं।
आधा कप पानी और गट्टे डालें और कुछ मिनट तक धीमी आंच पर पकाएं। कटे हुए हरे धनिये से सजाएं और परोसें।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।