
आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग जल्दी में कुछ भी खा लेते हैं, जिससे शरीर को जरूरी पोषक तत्व नहीं मिलते और मेटाबॉलिज्म पर असर पड़ता है। इससे वजन बढ़ना, थकान और बार-बार भूख लगना जैसे शुरुआती लक्षण दिखाई देते हैं, जो डायबिटीज का संकेत हो सकते हैं। ऐसे में आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि वर्ल्ड डायबिटीज डे के मौके पर हम आपको शुगर से बचने और इंसुलिन को बैलेंस रखने वाले पोषण और लाइफस्टाइल से जुड़े जरूरी टिप्स बता रहे हैं।
डॉक्टर राहुल पराशर (कंसल्टेंट एंडोक्रिनोलॉजिस्ट, कैलाश हॉस्पिटल, नोएडा) बताते हैं कि डायबिटीज की रोकथाम की शुरुआत हमारी रोजमर्रा की थाली से होती है। हमारे खाने का तरीका सीधे तौर पर इस बात को प्रभावित करता है कि शरीर ब्लड शुगर लेवल को कैसे कंट्रोल करता है। रिफाइंड कार्ब्स, शुगरी ड्रिंक्स और प्रोसेस्ड फूड खाने से इंसुलिन में तेजी से उछाल आता है, जिससे धीरे-धीरे इंसुलिन रेजिस्टेंस विकसित हो जाती है, जो टाइप 2 डायबिटीज का सबसे बड़ा कारण है।
डॉ. पराशर बताते हैं कि अगर आप सही समय पर भोजन करें, फाइबर और प्रोटीन से भरपूर डाइट लें और दिन में थोड़ी देर फिजिकल एक्टिविटी करेंगे, तो डायबिटीज के खतरे को काफी हद तक टाला जा सकता है। इसके अलावा, नींद की कमी और तनाव भी ब्लड शुगर लेवल को प्रभावित करते हैं। इसलिए, स्वस्थ जीवनशैली अपनाना उतना ही जरूरी है जितना कि सही दवा या इलाज लेना।
यह विधि सुनिश्चित करती है कि हर भोजन पोषक तत्वों में संतुलित हो, जिससे ब्लड शुगर लेवल स्थिर रहता है।
इसे जरूर पढ़ें: ये संकेत शोर मचाकर बताते हैं कि शरीर हो रहा Diabetes का शिकार
डायबिटीज की रोकथाम सिर्फ खाने पर प्रतिबंध लगाने से नहीं, बल्कि समझदारी और टिकाऊ लाइफस्टाइल अपनाने से होती है। इन आदतों को अपनाकर आप डायबिटीज के खतरे को काफी हद तक कम कर सकते हैं।
इसे जरूर पढ़ें: डायबिटीज हमेशा रखना चाहते हैं कंट्रोल, करें ये 5 काम
हर जिंदगी के वेलनेस सेक्शन में हम इसी तरह अपने आर्टिकल्स के जरिए स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं के बारे में आप तक सही जानकारी पहुंचाने की कोशिश करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: Shutterstock
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।