डायबिटीज एक गंभीर और जानलेवा बीमारी है, इसका कोई इलाज नहीं, सिर्फ सही खानपान और जीवनशैली ही इसे मात दे सकता है। अगर आपको भी डायबिटीज है तो इसे कंट्रोल करने के लिए आप एक्सपर्ट के बताए इन 5 बातों को जरूर फॉलो करें,इससे ब्लड शुगर लेवल को आसानी से कंट्रोल किया जा सकता है। इस बारे में dt.ramitakaur | Maternal And Child Nutritionist जानकारी दे रही हैं।
डायबिटीज कंट्रोल करने के लिए करें ये 5 काम
View this post on Instagram
- हर सुबह खाली पेट ओवर नाइट सोक्ड मेथी वाटर जरूर पिएं, मेथी में फाइबर होता है, इससे भी इंसुलिन संवेदनशीलता में सुधार करने में मदद मिलती है।
- मील लेने से 15 मिनट पहले आप एक टेबलस्पून सेब का सिरका और 1 चम्मच इसबगोल की भूसी खाएं। इससे ब्लड शुगर को मॉडरेट करने में मदद मिलती है।
- डिनर के बाद दालचीनी की चाय जरूर पिएं, इसके लिए आप एक चुटकी दालचीनी पाउडर को एक कप पानी में उबाल दें,इसे छानकर पी लें। यह चाय इंसुलिन सेंसिटिविटी को कम कर ब्लड शुगर को कम करने में मददगार है।
- खाना खाने के बाद हमेशा 15 मिनट जरूर टहलें। खाने के बाद थोड़ी देर टहलने से रक्त शर्करा के स्तर को धीरे-धीरे बढ़ाने और घटाने में मदद मिल सकती है। मूवमेंट रक्त प्रवाह से शर्करा को साफ़ करने में मदद करता है।
यह भी पढ़ें-अगस्त की शुरुआत से ही फॉलो कीजिए ये टिप्स, एक महीने में सेहत में महसूस होगा बदलाव
- दोपहर के भोजन और रात के खाने से पहले एक प्लेट सलाद लें, इसमें मौजूद फाइबर रक्त शर्करा के स्तर को नियंत्रित करने में मदद करता है। हर रोज कम से कम आधा घंटा फिजिकल एक्सरसाइज जरूर करें,यह शरीर को इंसुलिन के प्रति अधिक संवेदनशील बनाती है, इससे शुगर लेवल कंट्रोल करने में आसानी होती है।
यह भी पढ़ें-ब्रेस्टफीडिंग के दौरान लाइफस्टाइल में करें ये 6 बदलाव, नहीं होगा कैंसर का जोखिम
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों