herzindagi
remedies for constipation hindi

क्‍या कब्‍ज के कारण घंटों टॉयलेट में बैठे रहते हैं? करें ये असरदार उपाय

सुबह घंटों टॉयलेट में बैठने के बावजूद आपका पेट ठीक से साफ नहीं होता है तो यह आर्टिकल आपके लिए एकदम परफेक्‍ट हो सकता है। 
Editorial
Updated:- 2023-05-22, 10:19 IST

क्या आप अक्सर खुद को यह सोचते हुए पाते हैं कि कब्ज से कैसे छुटकारा पाया जाए? अगर आपका जवाब हां है, तो आपको यह जानकर खुशी होगी कि यह आर्टिकल आपके लिए बहुत मददगार साबित होगा।

कब्ज आंतों से जुड़ी स्वास्थ्य समस्या है जिससे आपको फूला हुआ महसूस होता है और मल में परेशानी आती है। कब्ज से पीड़ित होने के कई कारण हो सकते हैं, जैसे तनाव, डिहाइड्रेशन, फाइबर की कमी आदि। जो भी हो, अब आपको इसके बारे में चिंतित होने की जरूरत नहीं है।

आज हम कुछ बेहतरीन घरेलू उपचारों के बारे में बताने जा रहे हैं जो कब्ज का इलाज करने और इसके लक्षणों से छुटकारा पाने में मदद कर सकते हैं। आप कब्ज के लिए बहुत सारे घरेलू उपचार अपना सकते हैं, लेकिन आपको इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि आपके लिए कौन से उपाय बेस्‍ट हैं।

View this post on Instagram

A post shared by Lovneet Batra (@lovneetb)

यहां कब्ज के लिए घरेलू उपचार दिए गए हैं, जो आपको तुरंत और लंबे समय तक राहत देते हैं। इसकी जानकारी नूट्रिशनिस्ट लवनीत बत्रा ने इंस्‍टाग्राम के माध्‍यम से शेयर की है। इसके कैप्‍शन में लिखा, 'कब्ज सबसे आम स्वास्थ्य समस्याओं में से एक है, जिसे जीवनशैली में बदलाव करके ठीक किया जा सकता है। कब्ज की समस्‍या से बचने वाले कुछ बेस्‍ट कॉम्बिनेशन हैं। आइए इनके बारे में जानकारी लें।'

दही + अलसी के बीज का पाउडर

दही में गुड बैक्टीरिया और प्रोबायोटिक होते हैं, जो डाइजेस्टिव सिस्‍टम को ठीक रखते हैं। अलसी में घुलनशील फाइबर होते हैं। ये पानी में घुल जाता है, जिससे मल नरम होता है और आसानी से निकल जाता है।

इसे जरूर पढ़ें:कब्‍ज से तुरंत राहत पाने के लिए आजमाएं ये 3 थेरेपी

आंवला जूस

amla juice for consitpation

सुबह खाली पेट एक गिलाास पानी में 30 मिली आंवले का जूस मिलाकर पीने से पाचन शक्ति बढ़ती है और कब्ज दूर होती है।

ओट ब्रान

ओट ब्रान घुलनशील और अघुलनशील दोनों तरह के फाइबर से भरपूर होता है, जो कब्ज से राहतदेता है। यह सुपरफूड प्लांट प्रोटीन का एक समृद्ध स्रोत है और इसमें महत्वपूर्ण विटामिन होते हैं जो कब्ज से छुटकारा पाने में मदद करते हैं।

यह मैग्नीशियम से भी भरपूर होता है। ऐसा माना जाता है कि अपनी डेली डाइट में सही मात्रा में मैग्नीशियम शामिल करना कब्ज दूर करने के बेस्‍ट नेचुरल तरीका है।

पानी

शरीर में पानी की कमी से डिहाइड्रेशन की समस्‍या होती है। लिक्विड का सेवन बढ़ाने से कब्ज में सुधार होता है। इसके अलावा, हाई फाइबर फूड्स से भी मदद मिल सकती हैं।

घी + दूध

ghee aur milk for constipation

हम लंबे समय से दूध और घी के फायदों के बारे में जानते हैं। हालांकि, वे कब्ज के लिए प्रभावी घरेलू उपचार भी हैं। घी ब्यूटिरिक एसिड से भरपूर होता है, जो आंतों के स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार करता है और मल त्‍याग को आसान बनाता है। रात को सोते समय एक कप गर्म दूध में 1 चम्मच घी मिलाकर पीना कब्ज को कम करने का एक प्रभावी तरीका है। यह कब्ज से छुटकारा पाने के सबसे प्रभावी और प्राकृतिक तरीकों में से एक हैं।

इसे जरूर पढ़ें:इन 3 आसान तरीकों से मिल जाएगा कब्ज की समस्या से छुटकारा

शरीर में बहुत ज्‍यादा ड्राईनेस के कारण कब्‍ज की समस्‍या होती है, जिससे कोलन में चिकनाई की कमी हो जाती है। दूध और घी का सेवन आंतों की मसल्‍स को जरूरी चिकनाई देता है जिससे मल त्याग करना आसान हो जाता है।

पत्तेदार सब्जियां

पालक, ब्रसेल्स स्प्राउट्स और ब्रोकली जैसे हरी पत्तेदार सब्जियां न केवल फाइबर से भरपूर होती हैं बल्कि फोलेट और विटामिन-सी और केभी मौजूदहोता है। इसलिए इन सब्जियों से कब्‍ज की समस्‍या से छुटकारा मिलता है।

आप भी कब्‍ज के लिए इन नुस्‍खों को ट्राई कर सकते हैं। आपको भी हेल्‍थ से जुड़ी कोई समस्या है तो हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं और हम अपनी स्टोरीज के जरिए इसका हल करने की कोशिश करेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Freepik & Shutterstock

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।