
क्या आपका पेट भी सर्दियों में सुबह साफ नहीं होता है?
क्या पूरा दिन भारीपन, गैस और बेचैनी महसूस होती है?
ठंड के मौसम में मेटाबॉलिज्म धीमा पड़ जाता है और पानी पीने की मात्रा कम हो जाती है, जिससे कब्ज़ (Constipation) की परेशानी बढ़ जाती है, लेकिन अगर आप रोज सुबह पेट को पूरी तरह साफ करना और दिन-भर हल्का महसूस करना चाहती हैं, तो अपनी डाइट में ये 2 आसान और असरदार चीजें जरूर शामिल करें। जी हां, हम चिया सीड्स (Chia Seeds) और सूखे अंजीर (Dried Figs) की बात कर रहे हैं।
ये दोनों ही सुपरफूड्स फाइबर और नेचुरल डिटॉक्स गुणों से भरपूर हैं, जो आंतों की सफाई करके शरीर से टॉक्सिन्स बाहर निकालते हैं और डाइजेशन को अच्छा बनाते हैं। इन दोनों के फायदों और खाने के तरीके के बारे में हमें सर्टिफाइड न्यूट्रिशनिस्ट राजमणि पटेल बता रही हैं। उन्हें मिस हर्ब (Miss Herb) के नाम से भी जाना जाता है। राजमणि का उद्देश्य लोगों को प्राकृतिक तरीकों से बेहतर सेहत और वेलनेस हासिल करने में मदद करना है।
इसे जरूर पढ़ें: सुबह पेट साफ होने में होती है मुश्किल? कब्ज को दूर करने के लिए पिएं इन मसालों का पानी
इसे जरूर पढ़ें: घंटों टॉयलेट में बैठने के बाद भी पेट साफ नहीं हो रहा है तो ये 5 घरेलू नुस्खे आजमाएं
अगर आपका भी पेट सुबह साफ नहीं होता है, तो इस नुस्खे को एक बार जरूर आजमाएं। हर जिंदगी के वेलनेस सेक्शन में हम इसी तरह अपने आर्टिकल्स के जरिए स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं के बारे में आप तक सही जानकारी पहुंचाने की कोशिश करते रहेंगे।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: Shutterstock
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।