herzindagi
image

प्रेग्नेंसी के बाद आसानी से होगा वेट लॉस, पिएं यह ड्रिंक

प्रग्नेंसी के बाद वजन कम करने के लिए आप भी कुछ बेहतरीन ड्रिंक की तलाश में हैं तो आप यह आजमाया हुआ हर्बल ड्रिंक का सेवन कर सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2024-10-28, 19:31 IST

प्रेगनेंसी के बाद नई माताओं के लिए वजन कम करना काफी चैलेंजिंग हो जाता है। एकदम से डाइटिंग करना भी सही नहीं होता है क्योंकि इससे शरीर में कमजोरी आ सकती है, और बच्चे को फीड कराने में दिक्कत आ सकती है। ऐसे में हम आपको एक खास ड्रिंक के बारे में जानकारी दे रहे हैं। यह न सिर्फ आपका वजन कम करेंगे बल्कि आपकी सेहत को भी बनाए रखेंगे। दरअसल यह एक आजमाया हुआ नुस्खा है। मेरी बड़ी बहन को अभी एक साल पहले बेबी हुआ था इसके बाद वह भी वजन कम करने के लिए परेशान थीं, तभी उनकी डॉक्टर ने उन्हें इस ड्रिंक के बारे में बताया । चलिए जानते हैं इस ड्रिंक को कैसे तैयार किया जाता है।

ड्रिंक बनाने की सामग्री

young-mum PREGNANCY

  • जीरा एक छोटा चम्मच
  • अजवाइन एक छोटा चम्मच
  • धनिया एक छोटा चम्मच
  • सरसों का दाना एक छोटा चम्मच
  • एक गिलास पानी
  • नींबू का रस

विधि

  • सबसे पहले एक पैन को गैस पर चढ़ाएं।
  • इसमें एक गिलास पानी डालें।
  • अब इसमें सौंफ, जीरा, अजवाइन और सरसों का दाना डाल दें।
  • दस मिनट तक इसे उबलने दें।
  • जब इसका रंग बदल जाए तो गैस बंद कर दें।
  • हल्का ठंडा होने पर छननी की मदद से ड्रिंक को छान लें।
  • आप इसमें आधा नींबू का रस भी निचोड़ सकते हैं।

यह भी पढ़ें-आयुर्वेदिक टिप्स से अपनी स्वादिष्ट स्मूदी को बनाएं हेल्दी

ड्रिंक के फायदे

CUMIN AND MUSTARD SEED DRINK

  • इस ड्रिंक को पीने से पाचन में सुधार होता है, जब आपका पाचन सही होता है तो शरीर में फैट नहीं जमा होता है।
  • इस ड्रिंक को पीने से मेटाबॉलिज्म को बढ़ाने में मदद मिलती है,जिससे वजन नियंत्रित रखने में सहायता मिलती है।
  • धनिया और सरसों के दाने में आवश्यक पोषक तत्व होते हैं जो ऊर्जा के स्तर को बनाए रखने में मदद करते हैं।
  • इस ड्रिंक में फाइबर की मात्रा भी होती है जो भूख को कंट्रोल करने के लिए जाना जाता है, इससे आप एक्स्ट्रा कैलोरी का सेवन नहीं करती हैं।
  • यह ड्रिंक शरीर से विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालने में मदद करता है, इससे नई माताएं तरोताजा महसूस करती हैं।

यह भी पढ़ें-ये 3 तरह की ड्रिंक्स शरीर के लिए होती हैं सबसे खराब


अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

Image Credit: Freepik


यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।