herzindagi
how to lose 5kg in a month without exercise

सुडौल शरीर पाने का जबरदस्‍त उपाय, रोज पिएं इन 3 में से कोई 1 पानी और घटाएं 5 किलो वजन

आजकल के बिजी लाइफस्‍टाइल में फिट रहना सबसे बड़ी चुनौती है, लेकिन आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप डाइटिशियन द्वारा बताए गए 3 आसान नेचुरल ड्रिंक्स से 5 किलो तक वजन कम कर सकती हैं। ये ड्रिंक्‍स डाइजेशन को सुधारने, डिटॉक्‍स और मेटाबॉलिज्‍म को बढ़ाने में भी मददगार हो सकती हैं। 
Editorial
Updated:- 2025-09-15, 12:26 IST

आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में फिट और हेल्दी रहना सभी की चाहत होती है, लेकिन सच यह है कि वजन कम करने का कोई शॉर्टकट नहीं है। यह लंबा सफर है, जिसमें अच्‍छी डाइट, बैलेंस लाइफस्‍टाइल और थोड़े-से अनुशासन की जरूरत होती है। अक्सर लोग सोचते हैं कि महंगी दवाइयां, जिम या डाइट ही एकमात्र उपाय हैं, लेकिन हकीकत यह है कि कुछ साधारण और नेचुरल चीजें भी आपको धीरे-धीरे वेट लॉस में मदद कर सकती हैं।

इन्हीं नेचुरल टिप्‍स में कुछ ऐसे ड्रिंक्‍स शामिल हैं, जिन्हें आप रोज घर पर ही आसानी से बना सकती हैं। ये ड्रिंक्स आपका वजन कम करने में मदद करती हैं और साथ ही आपके डाइजेस्टिव सिस्‍टम को हेल्‍दी रखती हैं, शरीर को डिटॉक्स करती हैं और मेटाबॉलिज्‍म को एक्टिव रखती हैं। आइए, तेजी से वजन घटाने वाले ऐसे ही 3 असरदार ड्रिंक्स के बारे में जानते हैं। इनके बारे में हमें सर गंगाराम हॉस्पिटल में पोषण पुष्‍पा डिजीज रिवर्सल क्लिनिक और न्‍यूट्रिशन एकेडमी की डाइटिशियन और डायबिटीक एजुकेटर रचना पाराशर बता रही हैं।

1. जीरे का पानी (Jeera Water)

सब्‍जी हो या रायता या फिर पुलाव, जीरा हर चीज का स्‍वाद कई गुणा बढ़ा देता है। क्‍या आप जानती हैं कि यह आपकी हेल्‍थ के लिए भी फायदेमंद होता है, खासकर जीरे का पानी। जीरा पानी बनाना बेहद आसान है।

how to lose weight with jeera water

वजन घटाने के लिए जीरे का पानी कैसे पिएं?

  • एक चम्मच जीरा को एक गिलास पानी में रात-भर भिगो दें।
  • इस पानी को सुबह जीरे सहित उबालें।
  • जब यह गुनगुना हो जाए, तब इसे छानकर पिएं।

वजन घटाने के लिए जीरा पानी के फायदे

  • डाइजेशन को बनाता है मजबूत- जीरा डाइजेस्टिव एंजाइमों को बनाता है, जिससे डाइजेस्टिव सिस्‍टम सही होता है और ब्‍लोटिंग और गैस जैसी समस्‍याएं दूर होती हैं।
  • मेटाबॉलिज्‍म होता है तेज- यह आपके शरीर मेटाबॉलिज्‍म को तेज करता है, जिससे शरीर की चर्बी तेजी से जलती है।
  • टॉक्सिन्‍स को निकालता है बाहर- जीरा पानी अच्‍छा डिटॉक्स ड्रिंक है, जो शरीर से हानिकारक टॉक्सिन्स को बाहर निकालने में मदद करता है।

यह विडियो भी देखें

इसे जरूर पढ़ें: वजन कम करने के लिए इन तरीकों से पिएं जीरे का पानी

2. अदरक-नींबू पानी (Ginger Lemon Water)

अदरक और नींबू दोनों में ही औषधीय गुण होते हैं। अदरक एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-सेप्टिक गुणों से भरपूर होती है और नींबू में भरपूर मात्रा में विटामिन-सी होता है। इन दोनों को मिलाकर बना पानी तेजी से वजन घटा सकता है।

how to lose weight with Ginger Lemon Water

वेट लॉस के लिए अदरक-नींबू पानी कैसे पिएं?

  • एक इंच अदरक के टुकड़े को कद्दूकस करके एक गिलास गुनगुने पानी में डालें।
  • अब इसमें आधे नींबू का रस निचोड़ें और खाली पेट पिएं।

अदरक और नींबू से वजन कैसे कम करें?

  • डाइजेशन में सुधार- नींबू और अदरक दोनों ही डाइजेशन के लिए अच्‍छे होते हैं, जिससे खाना जल्‍दी और आसानी से पचता है।
  • सूजन होती है कम- अदरक में मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण शरीर की सूजन को कम करते हैं, जो वजन बढ़ने का अहम कारण हो सकता है।
  • भूख रहती है कंट्रोल- यह ड्रिंक आपकी भूख को कंट्रोल कर सकता है, जिससे आप कम खाती हैं और अनावश्यक कैलोरी लेने से बचती हैं।

3. मेथी का पानी (Fenugreek Seed Water)

मसालों में अक्‍सर इस्‍तेमाल होने वाला मेथी दाना वेट लॉस का सबसे अच्‍छा नेचुरल उपाय है। जी हां, इसे डाइट में शामिल करने से पेट में गैस नहीं बनती है और इसका पानी पीने से वजन तेजी से कम होता है।

How to drink fenugreek water for weight loss

मोटापा कम करने के लिए मेथी का पानी कैसे पिएं?

  • एक चम्मच मेथी के दानों को एक गिलास पानी में रात-भर भिगो दें।
  • सुबह इस पानी को छानकर खाली पेट पिएं।
  • आप चाहें तो भीगी हुई मेथी को चबाकर भी खा सकती हैं।

मेथी का पानी वजन कैसे कम करता है?

  • ब्‍लड शुगर को करता है बैलेंस-मेथी में फाइबर होता है, जो ब्‍लड में शुगर के लवेल को कंट्रोल करता है, जिससे मीठा खाने की इच्‍छा कम होती है।
  • वेट लॉस में मददगार-यह भूख को कम करता है। इसे पीने से पेट लंबे समय तक भरा रहता है, जिससे आप खाना कम खाती हैं।
  • डाइजेशन में सुधार- मेथी डाइजेशन को दुरुस्त रखती है और कब्ज जैसी समस्याओं को दूर करती है।

इन ड्रिंक्स को पीने से वजन तेजी से कम हो सकता है, लेकिन आपको इस बात का ध्‍यान रखना होगा कि ये ड्रिंक्‍स सिर्फ मददगार हो सकती हैं, जादुई नहीं। इनका सबसे ज्‍यादा फायदा तब होता है, जब आप इन्‍हें बैलेंस डाइट और रेगुलर एक्‍सरसाइज के साथ लेती हैं। सिर्फ इन ड्रिंक्‍स पर रहकर वजन घटाना संभव नहीं है।

अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Shutterstock & Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।