Weight Loss: वजन घटाने में आपकी मदद करेंगे ये 5 टिप्स

वजन कम करने के लिए भूखे रहने के बजाय हेल्दी खाने पर जोर देना चाहिए। अगर लाख कोशिशों के बाद भी आप वेट लॉस नहीं कर पा रही हैं, तो इन एक्सपर्ट टिप्स की मदद लें।

 
How can I lose weight in  days naturally
वजन का सही होना केवल खूबसूरत दिखने के लिए नहीं, बल्कि बीमारियों से बचने के लिए भी बहुत जरूरी है। मोटापा खुद कोई बीमारी नहीं है, लेकिन आपका बढ़ता वजन कई बीमारियों को दावत दे सकता है। वजन घटाने के लिए आपको खाना-पीना छोड़ने या फिर बहुत अधिक पसीना बहाने की जरूरत नहीं है। इसके लिए आपको हेल्दी डाइट और लाइफस्टाइल को फॉलो करना है। साथ ही, एक्सपर्ट के बताए कुछ खास टिप्स पर भी ध्यान देना चाहिए। अक्सर लोगों की शिकायत होती है कि बहुत कम खाना खाने के बाद भी हमारा वजन कम नहीं हो रहा है। दरअसल, वेट लॉस से जुड़ी सही जानकारी ने होने के कारण, कई बार लोगों को वजन कम करने के लिए की गई मेहनत का फल नहीं मिलता है। यहां हम आपको कुछ खास टिप्स बता रहे हैं, जो वजन कम करने में आपकी मदद कर सकते हैं। इस बारे में डाइटिशियन नेहा महाजन जानकारी दे रही हैं। नेहा, सर्टिफाइड डाइटिशियन हैं और हेल्थ एंड वेलनेस की फाउंडर हैं।

30-45 मिनट करें एक्सरसाइज

exercise for weight loss

वजन कम करने के लिए हेल्दी डाइट और नियमित जीवनशैली के साथ, एक्सरसाइज भी बहुत जरूरी है। ऐसा नहीं है कि आपको एक्सरसाइज करने के लिए जिम में घंटों पसीना बहाने क जरूरत है। रोज 30-45 घर में ही आप योगा और एक्सरसाइज कर सकती हैं। इससे वजन भी कम होगा और शरीर को अन्य कई लाभ भी मिलेंगे।

साबुत अनाज को बनाएं डाइट का हिस्सा

वेट लॉस के लिए साबुत अनाज काफी फायदेमंद माने जाते हैं। चना, राजमा, दाल, ब्राउन राइस, बाजरा, ओट्स और क्विनोआ समेत कई ऐसी चीजें हैं जो प्रोटीन और फाइबर से भरपूर होती है और वजन कम करने के लिए आपको इन्हें डाइट में शामिल करना चाहिए।

पूरी नींद लें

वजन कम करने के लिए पूरी नींद लेना भी जरूरी है। नींद पूरी न होने पर डाइजेशन पर भी असर होता है और शरीर में हार्मोनल इंबैलेंस होने लगता है। इसलिए, अगर आप वेट लॉस की कोशिश कर रही हैं, तो कम से कम 7-8 घंटे की नींद जरूर लें।

मील्स स्किप न करें

meals for weight loss

वजन कम करते वक्त ज्यादातर लोग लंबे वक्त तक भूखे रहने या मील्स स्किप करने की गलती करते हैं। लेकिन, असल में वेट लॉस के लिए मील स्किप करना बिल्कुल सही नहीं है। आपको किसी भी मील को स्किप नहीं करना चाहिए। लेकिन पोर्शन कंट्रोल का ध्यान जरूर रखें।

स्ट्रेस से रहें दूर

स्ट्रेस की वजह से शरीर में कोर्टिसोल हार्मोन बढ़ जाता है। इसके कारण, वजन भी बढ़ने लगता है। इंसुलिन रेजिस्टेंस के चलते बेली फैट और शरीर की चर्बी कम होने का नाम नहीं लेती है। इसलिए, अगर आप वजन कम करना चाहती हैं, तो स्ट्रेस से दूर रहें।

यह भी पढ़ें- Weight Loss Mistakes: वेट लॉस के दौरान महिलाओं को नहीं करनी चाहिए ये गलतियां

वजन कम करने में ये टिप्स आपकी मदद कर सकते हैं। अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit:Freepik, Shutterstock

यह भी पढ़ें- सिर्फ 1 हफ्ते में कम होगा वजन, आजमाएं ये टिप्‍स

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP