आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग अपनी सेहत का सही ढंग से ख्याल नहीं रख पा रहे हैं। इससे उन्हें कई तरह की बीमारियां घेर रही हैं। खराब खानपान और अनहेल्दी लाइफस्टाइल के कारण मोटापे की समस्या तो देखने को मिल ही रही है, साथ ही डायबिटीज और दिल की बीमारियों का खतरा भी बढ़ता जा रहा है। सेहतमंद रहने के लिए हमें हरी सब्जियों और फलों को डाइट में शामिल करने की सलाह दी जाती है। फलों में अनार की बात करें तो ये हमारे शरीर के लिए वरदान से कम नहीं है।
इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण इसे सेहत के लिए बेहद खास बनाते हैं। ये दिल और धमनियों को सुरक्षित रखता है। कई रिसर्च भी यही कहती है कि अनार खाने या उसका जूस पीने से धमनियां साफ रहती हैं। ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है और हार्ट अटैक व स्ट्रोक जैसी बीमारियों का खतरा कम होता है। आज हम आपको अपने इस लेख में इसके फायदों के बारे में बताने जा रहे हैं।
अनार में प्यूनिकैलागिन्स (Punicalagins), टैनिन्स (Tannins) और एंथोसायनिन (Anthocyanins) जैसे शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं। ये शरीर में बनने वाले फ्री रेडिकल्स को खत्म करते हैं, जो ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस पैदा करके धमनियों की दीवारों को नुकसान पहुंचाते हैं। अनार खाने से ब्लड वेसेल्स लचीली और सेहतमंद रहती हैं।
इसे भी पढ़ें: आखिर क्यों महिलाओं में बढ़ जाता है Heart Disease का खतरा? डॉक्टर ने बताई वजह और बचाव के तरीके
LDL यानी बैड कोलेस्ट्रॉल जब ऑक्सीडेशन की प्रक्रिया से गुजरता है तो धमनियों में प्लाक जमने लगता है। ऐसे में अनार में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स LDL को ऑक्सीडेशन से रोकते हैं। अगर आप रोजाना अनार का सेवन करती हैं तो इससे आर्टरीज साफ रहती हैं, साथ ही ब्लड सर्कुलेशन भी अच्छा रहता है।
अनार में मौजूद एक्टिव कम्पाउंड्स धमनियों के सेल्स को मजबूत बनाते हैं। यही सेल्स ब्लड प्रेशर कंट्रोल करते हैं। अगर आप रोजाना अनार का जूस पीती हैं तो इससे सिस्टोलिक ब्लड प्रेशर का खतरा कम होता है। इससे दिल पर दबाव कम पड़ता है। शरीर के अंगों तक ऑक्सीजन और न्यूट्रिएंट्स आसानी से पहुंच पाते हैं।
धमनियों में लगातार बनी रहने वाली सूजन यानी कि inflammation में प्लाक तेजी से बनने लगती हैं। ऐसे में अनार में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स और एंटी-इन्फ्लेमेटरी गुण सूजन को कम करते हैं।
इसे भी पढ़ें: शरीर के हर अंग की मनपसंद एक्सरसाइज जानें, रोजाना करें और पाएं लंबी उम्र व अच्छी सेहत
अगर आप भी अपने दिल को हेल्दी रखना चाहती हैं तो अनार को अपनी डाइट का हिस्सा जरूर बनाएं। हालांकि, डॉक्टर से सलाह लेना न भूलें। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।